10 Lines On My Best Friend In Hindi | मेरे प्रिय दोस्त पर 10 लाइनों में निबन्ध

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे मेरे प्रिय दोस्त पर जिसमे हम अपनी लाइफ से जुड़े अनुभव आपको साझा करेंगे की एक बेस्ट फ्रेंड क्या होता है और आपके जीवन में उनका क्या महत्व है और एक बेस्ट फ्रेंड की क्या पहचान होती है|

वैसे इसे संक्षिप्त में बताना बहुत मुश्किल हो जाता है और यह उन लोगो के लिए मुश्किल हो जाता है जिनके जीवन में बेस्ट फ्रेंड के होने का अनुभव काफी अच्छा रहता है क्योकि उनके जीवन में कई ऐसी यादे जुडी रहती है जिसे एक साथ साझा करना मुश्किल हो जाता है जैसे आपका आपके माता और पिता के साथ रिश्ता होता है |

10 lines essay on my best friend in hindi : मेरा प्रिय दोस्त पर हिंदी निबन्ध 10 लाइनों में

  1. हर किसी का बचपन में कोई ना कोई बेस्ट फ्रेंड होता है जिससे हमारे साथ दोस्ती से भी कई गुना बड़ा रिश्ता होता है और पूरे जीवन में हम उस दोस्त को भुला नहीं पाते हैं |
  2. मेरे भी कुछ ऐसे दोस्त है जो बचपन से मेरे साथ है और हमारी दोस्ती कभी नहीं टूटी है हम बचपन में एक साथ खेले, एक साथ स्कूल गये और एक साथ बड़े हुए और कॉलेज की पढाई भी एक साथ ही हुई |
  3. हम अभी के समय जब भी मिलते है तो ऐसा नहीं लगता है की कई समय के बाद मिल रहे हैं ऐसा लगता है की कुछ ही दिन पहले मिले हैं |वही बचपन से लेकर अभी तक की दोस्ती हमारी बरकरार है |
  4. मेरे सबसे प्रिय दोस्त laxman, राजेंद्र, जीतेंद्र, विक्की हैं जो बचपन से लेकर आज तक मुझसे जुड़े हुए हैं आज भी जब हम मिलते हैं तो बचपन की यादे पूरी ताजा हो जाती हैं
  5. बचपन से लेकर आज तक हमने जो भी शरारते, गलतियां की चाहे कही भी घूमे-फिरे वो सब साथ में किया जो अभी तक मेरे जहन में है |
  6. जब हम बड़े हो जाते हैं तो कभी कभी दोस्ती में दरार आने लगती है ये सभी के साथ होता है क्योकि जब हम बड़े हो जाते हैं तो हमारी सोच भी समय के साथ बदल जाती है और सभी से अलग भी हो जाती है जिसके चलते कभी कभी मनमुटाव भी हो जाता है |
  7. लेकिन मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ है मेरे सभी बेस्ट फ्रेंड हमेशा मेरे साथ खड़े हुए हैं बल्कि हम हमेशा एक दुसरे के सपोर्ट में होते हाँ जब भी एक दुसरे को कोई मदद की जरूरत होती है तो हम पीछे नहीं हटते हैं |
  8. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमे ना ही सात जन्मो तक साथ निभाने की कसमे खाई जाती हैं और ना ही कोई खून का रिश्ता होता है फिर भी यह रिश्ता उनसे कम भी नहीं होता है कभी कभी ये दोस्ती अपनों से भी बड़ी बन जाती है |
  9. मेरा मानना है की अपने लाइफ में एक ऐसा दोस्त बनाओ जिसके साथ आप पूरी लाइफ तक दोस्ती निभा सको| दोस्ती को कभी चंद समय के लिए मत निभाओ, इससे आप हमेशा अकेले रह पड़ जाओगे |
  10. हमे अपने आस पास दोस्ती की कई ऐसी मिसाल सुनने को और देखने को मिलती हैं जिनसे हमे काफी प्रेरणा मिलती है की काश मेरी भी ऐसी दोस्ती होती जो एक मिसाल बन जाती |
10 Lines On My Best Friend In Hindi
Photo by Andres Ayrton from Pexels

Advantages of best friends in hindi : अच्छी दोस्ती के फायदे

  • अगर आपके लाइफ में अच्छे दोस्त है तो मान कर चलिए की आपक आधी से ज्यादा मुश्किलें तो वैसे ही हल हो जाएंगी |
  • आपके सुख-दुःख में आपके दोस्त हमेशा आपके साथ नजर आयेंगे जो किसी दर्द की दवा से कम नहीं है |
  • लाइफ में कुछ ऐसी मुश्किलें होती है जहाँ सिर्फ दोस्त ही काम आता है जिसके बिना वो मुश्किलें हल नहीं हो पाती हैं |
  • जिनके गहरे दोस्त होते हैं वे रिश्तो की कद्र करते हैं लेकिन वही दोस्ती टूट जाए तो वो किसी बड़े दर्द से कम भी नहीं होती है |
  • कभी कभी हमारी गलतियों में भी दोस्त हमारा काफी साथ देते हैं वे हमारी गलती को अपनी गलती समझ लेते हैं |
  • जब कभी मुश्किलों में फंस जाए तो दोस्ती ही काम आती है |
  • हमने कई ऐसी दोस्ती की मिसाले देखी हैं जिन्हें जानकार मोटिवेशन मिलता है |

How to make strong friendship in hindi : दोस्ती मजबूत कैसे बनाए

  • कभी भी अपनी दोस्ती में दरार ना आने दें, जो भी गलत धारणा आपके अंदर आ चुकी है उसे सुधारने की कोशिश करें |
  • कई ऐसे लोगो मिलेंगे जो आपकी दोस्ती से जलते होंगे और आपके दोस्ती में फूट डालने की कोशिश करते होंगे लेकिन आपको ऐसे लोगो से दूरियां बनानी हैं |
  • कभी भी किसी के बहकावे में आकर अपनी दोस्ती पर शक ना करे जब तक आप पानी तरफ से कन्फर्म ना हो क्योकि आपके दोस्त को आपके अलावा बाकी कोई नहीं जानता है
  • आपके दोस्ती में आपस में जो भी खटपट चल रही है उसे ज्यादा देर टल लटका कर मत रखिये जितना जल्दी हो सके हल करने की कोशिश कीजिये |
  • छोटी छोटी बातों पर झगडा करना बंद कर दीजिये यही एक बड़ा कारण बन जाता है दोस्ती टूटने में |
  • आपको किसी नए शख्स के लिए अपनी सालो पुरानी दोस्ती के साथ समझोता नहीं करना चाहिए |
  • खासकर आज के समय लडकियो के कारण दोस्ती में सबसे ज्यादा दरार आती है और यह 90% तक सम्भावना होती है |
  • जितना हो सके जो भी doubt हैं उसे मिलजुल कर सुलझाने की कोशिश कीजिये |
  • अगर आप अपनी नाराजगी को जितना देर तक रखोगे वो नाराजगी उतनी ही कठोर हो जाएगी इसिलए मामला सुलझा लेना चाहिए |

Final Word :

दोस्तों दोस्ती का दूसरा नाम भगवान होता है क्योकि जिन भी मुश्किलों में, कार्यो में हम भगवान का नाम लेते हैं उसमे दोस्त हमेशा हमारे साथ होता है |

और पढ़े : मेरा देश भारत पर 10 लाइनों में हिंदी निबन्ध

आपके भी जीवन में कोई न कोई ऐसा दोस्त होगा जो आपके लिए सभी से बढ़कर हो| अगर है तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

FAQs..

क्या जीवन में अच्छे दोस्त होना जरुरी है?

बिलकुल होना जरुरी है क्या आज तक किसी ने आपसे यह बोला है की दोस्त होना गलत है? दोस्ती भी हमारे जीवन का बहुत अहम् हिस्सा है जो हमारे सुख-दुःख, खुशियों में काफी काम आते हैं |

गर्लफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड में कौन बेहतर हैं ?

दोनों ही बेहतर है जब तक ये दोनों आपके रिश्तो में दरार ना डाले| अगर इन दोनों में से किसी एक की वजह से रिश्ते बिगड़ रहे हैं तो समझ लो की वो गलत है |

क्या दोस्ती टूटने में एक लड़की का हाथ होता है?

जरुरी नहीं है की लड़की का हाथ को लेकिन अगर आपके लाइफ में लड़की की वजह से ऐसा हो रहा है तो आपको मान लेना चाहिए ये नहीं की लड़की की ख़ूबसूरती के आगे आपको कुछ नहीं दिखाई दे रहा है |

Vikram mehra

मेरा नाम विक्रम मेहरा है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने B.sc (PCM) से की हुई है और मुझे टेक्नोलॉजी, साइंस और लोगो को अपने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देना बहुत पसंद है मेरा मकसद ऑनलाइन माध्यम से लोगो तक इनफार्मेशन पहुचाना है और साथ ही मुझे मूवीज देखना, घूमना बहुत पसंद है |

Leave a Reply