10 Lines On Patriotism In Hindi | देशभक्ति पर 10 लाइनों में निबन्ध

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम देशभक्ति से जुड़े कुछ बाते आपको बताएँगे की क्या होती है देशभक्ति? कैसे एक सच्चा देशभक्त होता है? कैसे हम उसे पहचान सकते हैं? एक देशभक्त की क्या पहचान होती है? इन तमाम बातो पर नजर डालेंगे |

वैसे देशभक्ति एक ऐसा टॉपिक है जिसे हम 10 लाइनों में पूरा नहीं कर सकते हैं क्योकि हमारे इतिहास में कई ऐसे उदाहरण है जो देशभक्ति की एक मिसाल हैं उन्हें एक बार में ही जान लेना मुश्किल है की कैसे वे अपने भारत देश के लिए पूरी तरह समर्पित थे |

10 lines essay on patriotism in hindi : देशभक्ति पर 10 लाइनों में निबन्ध

10 Lines On Patriotism In Hindi
Photo by Anna Pou from Pexels
  1. देशभक्त वो होता है जो अपने देश की आन-बान-शान का सम्मान करे, अपने देश की मर्यादा, प्रतिष्ठा और गौरव का सामान करे और अपने देश-समाज के लिए अपना योगदान दे वही सच्चा देशभक्त होता है |
  2. देशभक्ति जन्म से ही नहीं आती है यह तो एक दिनचर्या है, एक शिक्षा है, एक जीवन जीने का तरीका है जिसे आप फॉलो करते हो जिसे कोई आपके उपर नहीं झोंक सकता, यह आपके समाज और देश के प्रति आपके नजरिये से आता है |
  3. हमने कई ऐसे देशभक्ति की मिसाल की खबरे सुनी है की जीके बारे में जानकार हमारे अंदर भी वही देशभक्ति जाग जाती है की काश हम भी ऐसा कर पाते |
  4. हमारे देश में भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस, बाल गंगाधर तिलक और ऐसे कई आंदोलनकारी हुए जिनके अंदर देशभक्ति का एक ऐसा खुमार था की उसे कोई मिटा नहीं सका |
  5. देशभक्ति कोई पागलपन नहीं है जिसमे हम किसी के बहकावे में आ जाते हैं यह तो अपने देश के प्रति एक प्यार, सेवा, आदर का भाव है जो कभी कभी दिख जाता है |
  6. कुछ ऐसे समाज में अराजक तत्व होते हैं जो नफरत फैलाने का काम करते हैं और देश को तोड़ने का काम करते हैं उन्हें देश, समाज की भलाई से कोई लेना देना नहीं होता है वे देश को तोड़ने की मंशा रखते हैं हमे ऐसे अराजक तत्व तो रोकना चाहिए यही ऐसे मौके होते हैं जहाँ हम अपने देश-समाज के लिए कुछ कर सके |
  7. आपने अपने देश और समाज को क्या दिया या फिर ऐसा क्या काम किया जिससे आप गर्व से कर सकते हो की इस काम के लिए मै भी भागीदार हु जिसमे आपको गर्व हो और वो एक ऐसी फीलिंग होती है जो हर कोई नहीं समझ सकता है |
  8. हम अपने आने वाले पीढ़ी को क्या शिक्षा दे रहे हैं यह हम पर निर्भर करता है आज हम अपने देश को सुदृढ़ और मजबूत बनाने का काम नहीं करेंगे तो आने वाली पीढ़ी मुश्किलों का सामना करेगी और हम उन्हें कैसे देशभक्ति का पाठ पढाएंगे |
  9. अगर हम अंदर से मजबूत नहीं रहेंगे तो बुरी ताकते हमारी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी| हमे अपने देश के लिए मजबूत होकर खड़े रहना है |
  10. जैसा देशभक्ति का बीज आज बोओगे वैसा ही फल आपको भविष्य में मिलेगा इसीलिए अच्छे कर्म करो और बिना लालच के इस देश के लिए हमे कुछ ना कुछ योगदान देना चाहिए |

देशभक्ति का एक उदाहरण यह भी है की जो अपने देश के नियम-क़ानून को माने, देश को आगे बढ़ने में मदद करे और समाज में अच्छी शिक्षा दे वो भी एक सच्चा देशभक्त होता है जरुरी नहीं है की देश के लिए जान देकर ही देशभक्ति का प्रमाण दिया जा सकता है |

Also Read : मेरी माँ पर हिंदी निबन्ध

आज के समय रतन टाटा जैसे लोग भी देशभक्त है जिन्हें पूरा देश अपना आदर्श मानता है यही आज के समय देशभक्ति की एक मिसाल है |

Vikram mehra

मेरा नाम विक्रम मेहरा है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने B.sc (PCM) से की हुई है और मुझे टेक्नोलॉजी, साइंस और लोगो को अपने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देना बहुत पसंद है मेरा मकसद ऑनलाइन माध्यम से लोगो तक इनफार्मेशन पहुचाना है और साथ ही मुझे मूवीज देखना, घूमना बहुत पसंद है |

Leave a Reply