हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक social media essay में हम बात करेंगे की कैसे सोशल मीडिया आज के दौर में एक सेंसेशन बना हुआ है और जिसे देखो वो सोशल मीडिया पर चिपका हुआ है उसे सोशल मीडिया के अलावा ग्राउंड रियलिटी के बारे में जानने से कोई मतलब नहीं है| ऐसे लोगो को बस सोशल मीडिया की चकाचोंद काफी लुभा रही है |
सोशल मीडिया एक ऐसा दलदल है जिसके जाल में अगर आप फंस जाओ तो उससे बाहर नहीं निकल सकते हो हम पूरे दिन ना जाने कितना समय सोशल मीडिया पर बिताते है शायद हमने इस बात पर कभी गौर नहीं किया है लेकिन एक औसतन आदमी 24 घंटे में 6 से 7 घंटे सोशल मीडिया पर बिताता ही है चाहे खाना खाते समय, सोते समय, वाशरूम में, पढाई करते समय, कुछ भी काम करते हुए, ट्रेवलिंग करते हुए उसे जहाँ भी समय मिलता है वही सोशल मीडिया पर ही रहता है|
Essay on social media in hindi : सोशल मीडिया पर निबन्ध
सबसे पहले बात करते हैं की इस प्रचलन की शुरुआत कैसे और कब से हुई हमारे समाज में| ऐसा नहीं है की सोशल मीडिया काफी सालो से चला आ रहा है जब से इन्टरनेट के साथ साथ टेक्नोलॉजी का विस्तार हुआ है तब से लोगो का रुझान मोबाइल की तरफ ज्यादा हुआ है |
पिछले 10 सालो से फेसबुक, ट्विटर, youtube, इंस्ताग्राम, tiktok जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर यूजर्स बड़ी संख्या में बड रहे हैं एक रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी दुनिया में इन्टरनेट यूजर्स की संख्या में भारत दुसरे स्थान पर है और सोशल मीडिया पर समय बिताने के मामले में भी आगे ही है |
सोशल मीडिया के दौर से पहले लोग ज्यादा समय टीवी, रेडियो या फिर अखबार पर समय बिताते थे और देश दुनिया में क्या चल रहा है उस पर खबर सुनते थे लेकिन आज के समय ट्रेंड बदल चूका है लोई भी अखबार की तरफ नहीं देखता है और रेडियो का तो ज़माना ही चला गया |
दिन प्रतिदिन नए नए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म लांच होते जाते हैं और लोग कुछ नए की चाहत में डूबे रहते हैं सोशल मीडिया पर खबरे इतनी तेजी से फैलती है की समय नहीं लगता है एक कोने से दुसरे कोने तक फैलने में |
लोग सोशल मीडिया में वायरल होने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं वे कुछ कुछ ऐसा स्टंट करने की कोशिश करते हैं जिससे वे फेमस हो जाए जिसके चलते कभी कभी उन्हें अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ जाती है तो कभी कभी बदनामी भी हो जाती है |
कई लोग तो लाइव स्टंट भी करते नजर आते हैं तो कई लोगो के प्राइवेट फोटो और विडियो लीक हो जाते हैं जिससे वे इस बदनामी को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं |
Advantages of social media essay in hindi : सोशल मीडिया के लाभ पर निबन्ध
- वैसे अगर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छे से करे तो इसके काफी फायदे ले सकता है क्योकि आपको इसके लिए किसी दुसरे रिसोर्सेज की जरूरत नहीं पड़ती है |
- सोशल मीडिया पर आप अच्छे कम्युनिटी के साथ जुड़ सकते हैं जिससे आपको कुछ नया सिखने का मौका मिल सकता है |
- बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर अपना करियर बना चुके है और करोड़ों लाखो रूपये भी कमा चुके हैं लोग youtube, इंस्ताग्राम जैसे प्लेटफ़ॉर्म से अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं और कई लोगो ने तो अपना बिज़नस भी बना लिया है |
- सोशल मीडिया से आप देश दुनिया में चल रही खबरों के साथ जुड़ सकते हैं जिससे आप इस खबरों के साथ अपडेटेड रहते हैं |
- अगर आप सोशल मीडिया पर लोगो को कुछ नया सिखाते हैं और उन्हें मोटीवेट करते हैं तो लोग आपको काफी ज्यादा फॉलो भी करते हैं जिससे आप पूरी दुनिया तक अपनी बात पंहुचा सकते हैं जिसके चलते आज सोशल मीडिया आज काफी जरुरी हो गया है |
- सोशल मीडिया को हमे एक अच्छे और काम के तौर अपर इस्तेमाल करना है जैसे linkedin, quora, youtube जैसे प्लेटफ़ॉर्म में आप एक अच्छी कम्युनिटी बना सकते हैं और जुड़ भी सकते हैं |

Disadvantages of social media essay in hindi : सोशल मीडिया के नुकसान पर निबन्ध
- वैसे तो जो चाहे सोशल मीडिया के फायदे ले सकता है लेकिन इसके कई ऐसे बुरे नुकसान भी हैं की उनके परिणाम काफी घातक भी हो जाते हैं |
- आज के समय सोशल मीडिया पर काफी अफवाहे फैलती है जिसे लोग आसानी से मान लेते हैं और बाद में पता चलता है की वो घटना तो गलत थी |
- लोग आज के समय सोशल मीडिया पर इतनी नफरत फैलाते है की जिससे कम्युनिटी में एक तरह से नेगेटिव असर होता है लोग इधर की बाते उधर कर देते हैं और लोगो को गुमराह करते हैं |
- सोशल मीडिया के जरिये लोग ब्लैकमेल भी करते हैं और लोगो से पैसे वसूल करते हैं और उन्हें धमकी भी देते हैं अगर उनका काम पूरा नहीं होता है तो वे गलत कदम भी उठा लेते हैं |
- कई लोग सोशल मीडिया से लोगो के पर्सनल जानकारी को निकाल लेते हैं और उसका गलत फायदा उठाते हैं या फिर उनसे पैसे वसूल करते हैं |
- बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल लेते हैं जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है औए इसके चलते उनकी जान भी चली जाती है |
- आजकल के बच्चे सोशल में पर ही चिपके रहते हैं वे पढाई पर अपना ध्यान नहीं देते है उन्हें इसके चलते मोबाइल की लत भी बुरी तरह लग जाती है |
- कई लोग तो सोशल मीडिया के चलते डिप्रेशन में भी चले जाते हैं उन्हें उसके अलावा कुछ और नहीं दिखता है |
- कई युवा सोशल मीडिया की चकाचोंद में ऐसे डूब जाते हैं की उन्हें इसके अलावा कुछ भी नहीं दिखता है |
10 lines on social media in hindi : सोशल मीडिया के बारे में 10 लाइनों में
- सोशल मीडिया आज के जमाने का ऐसा युग है जिसने पूरे समाज में अपनी पकड़ बना रखी है|
- आज के समय facebook, instagram, twitter, youtube जैसे प्लेटफ़ॉर्म ने पूरा मार्किट घेरा हुआ है लोग इनसे इस तरह जुड़े हुए हैं की वे इससे दूर नहीं हो पा रहे हैं |
- आज के समय हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहता है जिसके लिए वे कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं |
- सोशल मीडिया ने आज के समय लोगो के काफी काम आसान कर दिए है लोग एक दुसरे से आसानी से जुड़ सकते हैं और देश दुनिया की खबरों से वाकिफ भी रहते हैं |
- बहुत सारे लोगो ने सोशल मीडिया का अच्छे से इस्तेमाल करके लाखो रूपये कमा लिए और अपना बेहतर करियर भी बना रहे हैं |
- सोशल मीडिया के अपने कुछ नुकसान भी हैं जिसे लोग गलत अफवाहों को फैलाने, क्राइम करने, डाटा चोरी करने में इस्तेमाल करने लगते हैं |
- वैसे आज के समय सोशल मीडिया काफी एक्टिव हो गया है कोई भी खबर चुटकियो में मिल जाती है और लोग अपनी बात भी रख पाते हैं |
- कुछ लोगो के लिए सोशल मीडिया एक एडिक्शन हो गया है वे इसी में दिन रात डूबे रहते हैं उन्हें इसके अलावा बाहर की दुनिया नजर नहीं आती है |
- आने वाला समय अब सोशल मीडिया टेक्नोलॉजी का ही है जहाँ लोग दिन प्रतिदिन और जुड़ते रहेंगे |
- अगर आप सोशल मीडिया का अच्छे से इस्तेमाल करोगे तो इसके फायदे भी बहुत है लेकिन अगर इसका गलत इस्तेमाल आपको डूबा भी सकता है |
Final word :
जब से पूरी दुनिया में कोरोना का संकट आया और लॉकडाउन की स्थिति बनी तब से लोग ऑनलाइन माध्यम पर काफी निर्भर हो गये हैं और सोशल मीडिया पर भी यूजर्स की संख्या काफी बड गयी है |
अब हमे ये देखना है की हम जितना जरुरी हो उतना ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे, लोगो की अफवाहों पर भरोसा ना करे, किसी गलत एक्टिविटी में ना फंसे जिससे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं |
सोशल मीडिया का जाल काफी बड़ा है अगर इस चंगुल में फंस गये तो बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है|
- और पढ़े : निजीकरण क्या है निजीकरण के फायदे, नुकसान पर निबन्ध
- और पढ़े : मेरा देश पर 10 लाइनों में निबन्ध
- और पढ़े : नए साल पर 10 लाइनों में निबन्ध
- और पढ़े : समय का महत्व पर हिंदी निबन्ध
FAQs..
सोशल मीडिया का बच्चो पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?
आज के समय बच्चे सोशल मीडिया पर ऐसे घुसे रहते हैं की उन्हें दुनिया में क्या हो रहा है कोई फर्क नहीं पड़ता है उनकी पूरी दुनिया मोबाइल, इन्टरनेट, सोशल मीडिया और गेम तक ही सीमित रह जाती है |
बहुत साते बच्चे इस कारण मानसिक तनाव में भी आ जाते हैं उनका अपनी पढाई पर कोई ध्यान नहीं रहता है वे दिन रात मोबाइल पर ही रहते हैं जिसके चलते कुछ बच्चे गलत राह में भी चले जाते हैं |
सोशल मीडिया का आज के युवा पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?
आज के युवा भी सोशल मीडिया की गिरफ्त में काफी ज्यादा हैं वे 24 घंटे में से 6 से 7 घंटे सोशल मीडिया में ही रहते हैं उन्हें अपने करियर की कोई चिंता नहीं होती है |
कुछ युवा तो इस कदर इस चंगुल में फंस जाते है जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है फिर वे गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं |
सोशल मीडिया क्या है और उसकी क्या परिभाषा है?
सोशल मीडिया एक ऐसी कम्युनिटी है जो पूरी दुनिया को जोड़ने का काम करती है जहाँ से लोग एक दुसरे से कनेक्ट हो सकते हैं और देश दुनिया की खबर से वाकिफ रहते हैं |
सोशल मीडिया समाज में संचार का एक माध्यम है जिससे लोग देश विदेशो की खबरों के बारे में जान सकते हैं और अपना ज्ञान ले सकते हैं |