दोस्तों आज के इस टॉपिक pollution in hindi में हम बात करेंगे प्रदूषण के बारे में, जिसके बारे में तो हर कोई बात करता है लेकिन अमल कोई नहीं करता है जो एक बहुत बड़ी लापरवाही की बात है कई सालो से पूरी दुनिया यह सोचकर परेशान है की यह प्रदूषण कैसे कम होगा लेकिन जो इसके लिए जरुरी रोकथाम के तरीके हैं उसे कोई फॉलो नहीं करता है |
प्रदूषण की बात करे तो चाहे वायु प्रदूषण हो, जल प्रदूषण हो, ध्वनी प्रदूषण हो ये सभी काफी चिंताजनक है और इनमे कभी कोई भी सुधार नहीं हुआ है जिससे की यह बोला जा सके की प्रदूषण में काफी सुधार हुआ है |
10 lines on pollution in hindi : 10 लाइनों में प्रदूषण पर निबन्ध (Part-1)
- जिन वजहों से हमारे पर्यावरण और जीव जन्तुओ को नुकसान पहुचता है चाहे कोई गन्दगी हो, बिमारी हो वो सभी प्रदूषण में आते हैं |
- प्रदूषण एक मनुष्यों के द्वारा फैलाई गयी गंदगी है जो वह अपने जरूरत की चीजो के लिए पर्यावरण का नाश कर रहा है |
- प्रदूषण कई प्रकार के होते हैं चाहे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनी प्रदूषण इत्यादि सभी प्रदूषण में आते हैं |
- प्रदूषण हमारी धरती के लिए बहुत बड़ी गंभीर समस्या है जिसका हमे कई बार नुकसान देखने को भी मिले हैं |
- बड़े बड़े शहरो में गाड़िया, फ्रिज, ए सी, कूलर इत्यादि जैसे उपकरण से ग्लोबल वार्मिंग की स्तिथि पैदा हो गयी है जो एक बहुत बड़ा वायु प्रदूषण का रूप है |
- बड़े बड़े कारखानों और गन्दी नालियों से निकलने वाली गंदगी के नदियों में मिलने से जल प्रदूषण होता है |
- शहरो में गाडियों के आवाज, बड़े बड़े लाउडस्पीकर जो की शादियों और पार्टियों में बजते हैं उनसे काफी ध्वनी प्रदूषण होता है |
- पर्यावरण को साफ़ सुथरा रखने के लिए हमे पूरी कोशिश करनी चाहिए और लोगो को भी जागरूक करना चाहिए |
- हमे पेड़ पौधों को अधिक मात्रा में लगाना चाहिए और पेड़ो को काटने से रोकना चाहिए
- हमे इस बात का ध्यान देना है की जिन कारणों से प्रदूषण हो रहा है उन पर पूरी तरह रोक लगनी चाहिए |

10 lines on pollution in hindi : 10 लाइनों में प्रदूषण पर निबन्ध (Part-2)
- प्रदूषण का मतलब होता है वातावरण का दूषित होना |
- प्रदूषण एक वैश्विक समस्या बनते जा रही है जो की भविष्य के लिए खतरा है |
- मुख्य रूप से प्रदूषण चार प्रकार के होते हैं : जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण |
- पानी की शुद्धता में कमी आ जाने पर जल प्रदूषण होता है |
- जब हमारे वायु में हानिकारक पदार्थ मिल जाते हैं तब वायु प्रदूषण होता है |
- जब मिटटी की उत्पादन क्षमता में कमी आ जाती है तो मृदा प्रदूषण होता है |
- शहरों में बड़े बड़े कारखानों की आवाज, गाडियों की आवाज और लाउडस्पीकर की आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है |
- प्रदूषण के कारण हमे कई तरह की बीमारियाँ हो जाती है जैसे डायरिया, अस्थमा, ट्यूमर, टीवी, मलेरिया, डेंगू, पीलिया जैसी कई बीमारियाँ होती हैंलेकिन फिर भी हम प्रदूषण को नजरअंदाज करते हैं |
- प्रदूषण कम करने के लिए हमे नदियों-नालो को साफ रखना चाहिए और जितना हो सके उतने पेड़ पौधे लगा सकते हैं |
- सबसे ज्यादा जरुरी है लोगो को इसके प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके गंभीर परिणाम के बारे में बताकर सजग करना चाहिए की प्रदूषण कितना खराब है |
हमारा समाज अभी तक इतना जागरूक नहीं है की प्रदूषण से हम अपने वातावरण को कितना खराब कर रहे है और लगातार लापरवाही करते जा रहे हैं जिसकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है |
जब देखो कही भूकम्प आ रहे हैं, कही अत्यधिक वर्षा हो रही है, कही सूखा पड़ रहा है इसका मुख्य कारण है हमारे द्वारा पर्यावरण के विरुद्ध किये गये काम हैं जो पर्यावरण को नुकसान पंहुचा रहे है |
- Also Read : जलवायु परिवर्तन पर 10 लाइनों में निबन्ध
- Also Read : जल संरक्षण पर 10 लाइनों में निबन्ध
- Also Read : प्राकृतिक आपदा पर 10 लाइनों में निबन्ध
Final Word :
प्रदूषण एक ऐसा टॉपिक है जिसमे जितनी बात करे उतना ही कम है जितना हम बात करके समय बर्बाद करे उससे ज्यादा उसे अपने जीवन में अमल करे तो वो काफी उचित रहेगा | Pollution का यह टॉपिक वैसे तो महत्वपूर्ण है लेकिन मेरी सभी से एक ही प्रार्थना है की जितना हो सके इस धरती को बचाने की तरफ ध्यान दे और जितना हो सके प्रदूषण ना होने दे |