हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम 10 लाइन में रक्षाबंधन जैसे भाई बहन के पावन त्यौहार के बारे में और जानेंगे की रक्षाबंधन का त्यौहार क्यों मनाया जाता है और इसका क्या महत्व है |
रक्षाबंधन के इस पावन अवसर का हर किसी को इन्तेजार रहता है और रक्षाबंधन की क्या मान्यता है, इसे लोग कितने धूम धाम से मनाते हैं इस बात की जानकारी उन लोगो तक पहुचनी चाहिए जो शायद रक्षाबंधन का इतिहास नहीं जनता है हमारा मकसद है उन्हें इसकी अहमियत बताने की |
2021 का यह साल रक्षाबंधन के लिया खास रह सकता है और भाई बहन आने वाले हर साल के लिए अपना पूरा प्लान बनाकर रखते है और दुआ करते हैं की उनका यह साल अच्छा रहे और भाई बहन के रिश्ते में कोई कमी न आये |
तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम ना हो,
सदा फूलो की तरह खिलखिलाते रहो,
भाई तेरा साथ खड़ा है,
सफलता की ओर कदम बढ़ाते रहो
Happy Raksha Bandhan
10 Lines On Raksha Bandhan In Hindi Essay : रक्षाबंधन पर हिंदी में 10 लाइन में निबन्ध
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई बहन का प्यार है
(1). हमारे देश में रक्षाबंधन के त्यौहार में सभी बहनें अपने भाई को राखी बांधती है और उनके लिए लम्बी आयु की कामना करती हैं और सभी भाई अपनी बहनों को यह वचन देते है की वे उनकी हर परिस्थति में रक्षा करेंगे |
(2). यह त्यौहार पूरे भारत देश में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर सभी भाई बहनें इस दिन का इन्तेजार करती है और इस दिन सभी भाई अपनी बहनों को मिठाई और कई सारे उपहार देते हैं यह त्यौहार हर साल सावन के महीने में मनाया जाता है
(3). रक्षाबंधन वाले दिन घर में ख़ुशी का माहौल होता है रक्षाबंधन केवल एक पर्व ही नहीं बल्कि भारत की परम्पराओं का प्रतिक है रक्षाबंधन एक ऐसी परम्परा है जो हमे आपस में जोडती है तथा भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को जोड़े रखती है इसीलिए आज भी यह त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है |
(4). वैसे तो रक्षाबंधन हिन्दुओ का त्यौहार है लेकिन भारत में इसे हर धर्म के लोग काफी उत्साह से मनाते हैं पूरे देश में इस दिन का माहौल देखने लायक होता है और होना चाहिए क्योकि यही दिन है जो भाई बहनों के लिए बना है वैसे सिर्फ रक्षाबंधन का दिन ही नहीं होता भाई बहनों के रिश्ते और कर्तव्यो की भूमिका के लिए बल्कि रक्षाबंधन तो ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व की वजह से ही इतना ख़ास है |
(5). रक्षाबंधन पर बहने अपनी भाई की दाहिनी कलाई में राखी बांधती है राखी बंधना सिर्फ भाई बहन के बीच का त्यौहार ही नहीं है बल्कि देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, हितो की रक्षा आदि के लिए भी मनाई जाती है रक्षाबंधन का इतिहास हिन्दू पुराण कथाओ में भी है |
(6). रक्षाबंधन का अर्थ है : रक्षा का बंधन, अर्थात् एक दुसरे से किया गया ऐसा वचन जिसमे एक दुसरे की रक्षा और मुसीबत में साथ देने का रिश्ता होता है जोकि एक भाई बहन का पवित्र रिश्ता कायम रखने में निभाया जाता है |
(7). राखी सूत के धागे से लेकर सोने जैसी महँगी धातु की भी बनी हो सकती है चाहे राखी का धागा कितना भी महंगा या सस्ता हो लेकिन भाई बहन के अटूट रिश्ते की कीमत से ज्यादा किसी भी कीमती धातु की कोई कीमत नहीं है |

(8). रक्षाबंधन के अवसर पर घरो के बाहर राम सीता और राधे जैसी नाम की पर्चिया लगी होती है और घरो में इस दिन बहुत स्वादिष्ट पकवान बनाये जाते हैं और अपने आस पास के लोगो में ये पकवान बांटे जाते हैं |
(9). रक्षाबंधन के दिन लोग पेड़ो की रक्षा के लिए भी उन पर राखी बांधते हैं और पेड़ो को बचाने का प्रण लेते हैं खासतौर पर महिलाए इस दिन पीपल के पेड़ को धागा बांधकर इसकी परिक्रमा करते हैं |
(10). रक्षाबंधन के अवसर पर भारत में खासतौर पर महिलाओ के लिए यात्रा का कोई किराया नहीं लगता है उन्हें इस दिन खास तरह का सम्मान दिया जाता है |
राखी कर देती है,
सारे गीले शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है
कच्चे धागे की पावन डोर
Happy Raksha Bandhan
Also Read : बेटी बचाओ और बेटी पढाओ पर निबन्ध
Also Read : बालिका शिक्षा पर निबन्ध
Final Word :
ये Raksha Bandhan in hindi का टॉपिक सभी भाई बहनों के लिए ख़ास हो सकता है जो इस त्यौहार को ख़ुशी से मनाता है और मै उम्मीद करता हु की 2021 के साल आपका रक्षाबंधन का त्यौहार अच्छे से जाए और बहुत सारी खुशियां लाये |
मै दुआ करता हु की जिनके भाई या बहन नहीं है और वोसोचते है की रक्षाबंधन का त्यौहार उनके लिए नहीं बना है या वे मना नहीं सकते है तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है वे भाई बहन का रिश्ता किसी से भी कायम कर सकते है और एक मिसाल कायम कर सकते हैं |