हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक winter season में हम बात करने वाले हैं सर्दियों के मौसम के बारे में, क्योकि बहुत कुछ है शीत ऋतु के बारे में बताने के लिए और जिन लोगो को सर्दी के मौसम अच्छे लगते हैं वे इस समय का काफी इन्तेजार करते हैं और काफी लोगो को सर्दी के मौसम पसंद नहीं होते हैं क्योकि इन्हें ठण्ड बहुत लगती है |
शीत ऋतु सभी इलाको के हिसाब से अलग अलग होती है ज्यादातर उतरी क्षेत्र में ठण्ड ज्यादा होती है और दक्षिणी इलाको में ठंड बहुत कम होती है शीत ऋतु के अपने कई फायदे भी हैं जिसका हर कोई लुफ्त उठाना चाहता है|
10 lines on winter season in hindi : शीत ऋतु के बारे में 10 लाइनों में
- सर्दियों के मौसम में हम सभी को घूमने का काफी शौक रहता है हम इसके लिए बर्फीले इलाको में जाते हैं आर बर्फ का मजा लेते हैं |
- सर्दियों में गर्मागर्म चीजे खाने में काफी मजा आता है जिसका लुफ्त सिर्फ सर्दियों में ही उठाया जा सकता है |
- सहित ऋतु का मौसम काफी ठण्ड वाला होता है जिससे पहाड़ी इलाको में काफी बर्फ पड़ती है |
- सर्दियों के मौसम में धूप भी बहत कम निकलती है जिससे ठण्ड और भी ज्यादा लगती है |
- सर्दियों में लोग ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपडे, जैकेट, कम्बल और गर्म जूते का काफी इस्तेमाल करते हैं |
- सर्दी का मौसम खासकर नवम्बर से लेकर फरवरी के महीने तक रहता है और उतरी इलाको में तो सालभर तक रहता है |
- सर्दियों में खासतौर पर दिन छोटे और रात का समय बढ़ जाता है जिसमे शाम जल्दी से ढल जाति है और सुबह धूप भी बहुत देर से आती है |
- सर्दी के इस मौसम से बचने के लिए पहाड़ी इलाको और ग्रामीण इलाको के लोग आग जलाकर ठण्ड से अपना बचाव करते हैं |
- खासतौर पर सर्दी में लोगो का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और वैसे भी जिन इलाको में ठण्ड ज्यादा होती हैं वहां बीमारियाँ भी कम होती हैं |
- सर्दियों में लोग गर्म चीजे खाना पसंद करते हैं वे ज्यादातर गर्म सूप, चाय, ड्राई फ्रूट या फिर ऐसी चीजे जो बॉडी को गर्म रखती हैं उनका सेवन करते हैं |
- सर्दी का मौसम इसीलिए भी ख़ास होता है क्योकि इस समय सभी बड़े त्यौहार, पर्व आते हैं इस मौसम में दिवाली, दशहरा, नया साल, मकर सक्रांति, छठ पूजा, क्रिश्मस, शिवरात्रि जैसे बड़े बड़े पर्व आते हैं |
Also Read : ग्लोबल वार्मिंग पर हिंदी निबन्ध
10 lines about winter season in hindi : सर्दी के मौसम के बारे में 10 लाइनों में
- हमारे देश में कई प्रकार के ऋतु पाए जातें हैं जिनमे से शीत ऋतु भी एक है|
- यह सर्दी का मौसम होता है जो सामान्यतया नवम्बर से फरवरी तक रहता है |
- इन महीनो में सबसे ज्यादा ठण्ड होती है और कई उतरी इलाको में सालभर तक ठण्ड रहती है |
- इस मौसम में उतर की ओर से बर्फीली ठंडी हवाए चलती हैं जो पूरब, पश्चिम, दक्षिण दिशाओ की तरफ चलती हैं |
- शीत ऋतु में लोग गर्म कपडे पहनना और गर्म खाना पसंद करते हैं |
- शीत ऋतु में पहाड़ी इलाको में बर्फ पड़ने लगती है और शहरी इलाको में काफी कोहरा होने लगता है |
- शहरी इलाको में सर्दियों में सुबह-सुबह कोहरे के साथ साथ ओस की बूंदे भी काफी पड़ती हैं |
- शीत ऋतु में जब कोहरे के कारण सडको में कुछ भी नहीं दिखाई देता है जिससे दुर्घटना के काफी सम्भावनाये बढ़ जाती हैं |
- सर्दियों के मौसम में स्कूल की छुट्टी काफी मिलती हैं जिससे सभी बच्चे अपनी फॅमिली के साथ पहाड़ी इलाको में बर्फ देखने जाते हैं |
- विदेशो में कई कैसे इलाके हैं जहाँ माइनस में तापमान जाता है और कई दिनों तक धूप भी नहीं निकलती है |

सर्दियों से बचने के उपाय :
- हमेशा गर्म कपडे पहन कर रखिये |
- सर्दियों में जितना हो सके गर्म खाना खाने की कोशिश कीजिये |
- जितना हो सके सर्दियों में गर्म पानी का इस्तेमाल करे चाहे नहाना हो या फिर खाने-पिने की चीजे हो |
- जितना हो सके ठंडी चीजो से दूर रहे |
- सर्दी में खांसी, जुकाम, गले में दर्द, छाती में दर्द, गुठनो में दर्द जैसी समस्या से दूर रहे|
- अगर आपको ज्यादा ठण्ड लगती है या फिर ज्यादा ठण्ड बर्दाश्त नहीं कर पाते हो तो जबरदस्ती कोशिश भी मत कीजिये |
सर्दियों के मौसम के फायदे :
- जिन लोगो को सर्दी काफी पसंद है उनके लिए तो फायदे ही फायदे हैं |
- आप सर्दियों में बर्फ का मजा ले सकते है और पहाड़ी इलाको में घुमने जा सकते हैं |
- सर्दियों में आप गर्मागर्म खाने की चीजो का मजा ले सकते हैं |
- सर्दियों के समय काफी फेस्टिवल आते हैं इसीलिए आपके पास एन्जॉय करने के काफी मौके होते हैं |
- सर्दियों में दिन छोटे और रात बड़ी होने के कारण आप घर में फॅमिली के साथ इनडोर गेम्स का मजा ले सकते हैं |
सर्दियों के मौसम के नुकसान :
- जिन लोगो को सर्दी के मौसम में ठण्ड से परेशानी होती है उके लिए यह मौसम काफी परेशानी वाला है |
- जिन लोगो को जोड़ो का दर्द, गठिया की समस्या या फिर खांसी-जुकाम जैसी दिक्कत होती है उनके लिए सर्दी का मौसम सही नहीं है |
- खासतौर पर बुजुर्ग लोगो के लिए सर्दी का मौसम ठीक नहीं होता है |
- सर्दी में दिन काफी छोटे होते है इसीलिए आप दिन में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं क्योकि शाम को ठण्ड भी होने लगती है और अँधेरा भी जल्दी हो जाता है |
- सर्दी में पहाड़ी और बर्फीले इलाको में लोगो का जीवन-यापन काफी कठिन हो जाता है |
Also Read : जलवायु परिवर्तन पर 10 लाइनों में हिंदी निबन्ध
Final Word :
दोस्तों वैसे तो मुझे सर्दी का मौसम काफी पसंद है और बर्फ का तो मै काफी दीवाना हु इसका कारण यह भी की मै खुद पहाड़ी इलाके से आता हु तो मुझे ठण्ड से ज्यादा दिक्कत नहीं होती है और मै काफी एन्जॉय करता हु और शायद आप भी सर्दी को काफी एन्जॉय करते होंगे |
आपको ठण्ड का मौसम कैसा लगता है हमे कमेंट करके बता सकते हैं |
FAQs.
सर्दी में मौसम में क्या खाना चाहिए ?
सर्दी में मौसम में खासतौर पर गर्म चीजे खानी चाहिए जैसे सूप, ड्राई फ्रूट या फिर ऐसी गर्म चीजे जो सर्दी होने से बचाए |
सर्दी में क्या पीना चाहिए?
सर्दी में चाय, कॉफी, सूप जैसी चीजो का सेवन करना चाहिए |
सर्दी में क्या कपडे पहनना चाहिए?
सर्दियों में खासतौर पर इनर वियर पहनना चाहिए जो सिर्फ सर्दी से बचने के लिए होता है और सिर और कानो मो बचाने के लिए टोपी, हाथो के लिए ग्लोव्स और जूते हर समय पहनने चाहिए |
सर्दी में क्या करना चाहिए ?
अगर सर्दी में आपके पास कुछ काम नहीं है तो कुछ इनडोर एक्टिविटी कीजिये जिससे आपकी सर्दी का समय अच्छा कट जाए या फिर कही बर्फीली इलाको में घुमने चले जाए |