21 Lessons For The 21st Century Book Summary In Hindi

हेलो दोस्तों ऑथर Yuval Noah Harari की चर्चित किताब 21 Lessons For The 21st Century की संक्षिप्त summary प्रस्तुत करने जा रहे हैं जिसमे लेखक ने किताब को 21 भागो में बांटा है इसमें लेखक लाइफ के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर बात कर रहे हैं जिस पर हमे ध्यान देना चाहिए |

तो इस किताब की summary इस प्रकार से हैं :

21 Lessons For The 21st Century Book Summary In Hindi By Yuval Noah Harari

1.Disillusionment

आज के समय कई देश इसी भ्रम में जी रहे हैं की वे बहुत superior हैं और वे दुसरे देशो की नजरो में खुद को प्रतिभाशाली भी दिखाते हैं और दुसरे देशो में आंतरिक मुद्दों पर दखलंदाजी करते हैं |

लेकिन ये सिर्फ उनका भ्रम है जिस तरह से अमेरिका खुद को सबसे ताकतवर और प्रतिभाशाली समझता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की उनके सभी नागरिक दूसरो से सुपीरियर हैं जैसे भारत के डॉक्टर के सामने अमेरिका के डॉक्टर बेहतर होंगे ? ऐसा बिलकुल भी नहीं है |

आज के समय बहुत सारे देश डाटा के दम पर दुसरे देशो पर काबू पाना चाहते हैं ऐसा माना जाता है की जिसके पास डाटा है उसी के पास पॉवर भी है जिस तरह से इजराइल फिलिस्तीन पर नजर डाले रखती है और इन्टरनेट पर उसके डाटा को कलेक्ट करते रहती हैं जिससे उसे पता चल जाता है की कब और कहाँ हमला हो सकता है जिससे की वो पहले ही अपनी योजना बना ले  |

Also Read : Atlas Of The Heart Book Summary

2.Work (21 Lessons For The 21st Century Book In Hindi)

भविष्य में काम करने के तरीके में काफी बदलाव हो जाएँगे और ये सब आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस की मदद से होगा | AI आधारित रोबोट ये सभी काम करेंगे |

हॉस्पिटल, घरो में, स्कूल में हर जगह अब AI आधारित रोबोट काम करेंगी | लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ये है की अगर ऐसे ही रोबोट इंसानों पर कण्ट्रोल कर लेंगे तो क्या होगा | क्या हम इनके गुलाम बन जाएँगे ?

इसीलिए ऐसे AI तकनिकी वाले रोबोट का अनावश्यक इस्तेमाल हानिकारक साबित हो सकता है |

3.Liberty

दुनिया में अलग-अलग प्रकार की पोलिटिकल philosophy आती रही हैं कभी fascism आया तो कभी कम्युनिज्म आया | लेकिन सबसे प्रसिद्ध liberalism ही रहा है जिसमे सभी को अपनी लाइफ अपने तरीके से जीने का अधिकार है |

लेकिन कुछ राजनैतिक संगठन ऐसा नहीं चाहते हैं वे दूसरो की भी मजबूर करते हैं की उनकी तरह अपनी विचारधारा रखो और उनकी तरह आचरण करो |

लेकिन आज के समय सभी इंसान यूनिक हैं सबकी सोच अलग-अलग होती हैं उनकी पसंद भी अलग होती हैं किसी का मन वो सबकुछ नहीं करने का होता है जो वे चाहते हैं इसीलिए जरुरी नहीं है की वे भी उन्ही की तरह बने |

इसीलिए सभी राजनैतिक पार्टी को liberty के concept को अपने मैनिफेस्टो में जोड़ना चाहिए |

4.Equality (21 Lessons For The 21st Century Summary In Hindi)

आज के समय कई ऐसे देश हैं जहाँ आर्थिक स्तर पर काफी inequality है देशो को विकसित, विकाशील और अविकसित भागो में बांटा गया है |

इसीलिए हमे कोशिश करनी चाहिए की सभी को मिलकर इस असमानता को दूर करने की कोशिश करें |

क्योकि अभी भी कई देशो में ऐसे लोग हैं जिनके पास खाने को कुछ नहीं है, रहने को कोई घर नहीं है और ना ही मेडिकल की सुविधाए हैं ऐसे में कई लोगो की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है

5.Community

आज के समय विज्ञान और टेक्नोलॉजी ने ह्यूमन कम्युनिटी को काफी हैरान कर दिया है आज आप घर बैठे-बैठे जिस तरह से सामने वाले से बात कर रहे हैं वैसे ही दुनिया में किसी भी कोने में बैठे इंसान से बात कर सकते हैं |

और ये सब इन्टरनेट और विडियो कॉल की मदद से संभव हुआ है इन सब से हमारे और दुसरे लोगो में मोबलिटी बढ़ गयी है और पूरा वर्ल्ड इंटरनेशनल कम्युनिटी में evolve हो रहा है |

Also Read : Designing Your Life Book Summary

6.Civilization (21 Lessons For The 21st Century Audiobook In Hindi)

सदियों पहले लाखो सिविलाइज़ेशन हुआ करती थी लेकिन समय-समय पर वे सब विलुप्त हो गयी | अब तो ऐसा लगता है की पूरी दुनिया एक ग्लोबल विलेज बन गयी है |

क्या इन कल्चर और परम्पराओं का विलुप्त होना सही है कैसा लगेगा अगर हमारे देश के छोटे शहरो में महिलाए सिर्फ वेस्टर्न कल्चर के पहनावे में दिखे और अपने परम्परागत पहनावे को त्याग दें |

इस तरफ हमे ध्यान देने की जरूरत है इसीलिए लेखक ने हाइब्रिड कल्चर पर जोर दिया है मॉडर्न के साथ-साथ कन्वेंशन|ल का भी इस्तेमाल करना चाहिए |

7.Nationalism

हमारे देश में कई नेता लोग राष्ट्रवाद के concept का इस्तेमाल करते हैं कई बार देशभक्ति का भी इस्तेमाल होता है लेकिन कई बार राष्ट्रवाद का गलत मतलब निकाला जाता है |

राष्ट्रवाद का असली अर्थ ये है की आप मान ले की आपका देश सबसे अलग है लेकिन अगर आप मानने लगे की आपका देश सुपीरियर है और बाकी देश बेकार है तो ये बिलकुल गलत है |

ऐसे में कई लोग कट्टर स्वभाव के हो जाते हैं और राष्ट्रवाद को काफी ज्यादा प्रोमोट करते हैं जिससे हिंसा और नफरत फैलती है जो भविष्य में देश के पतन का कारण बनती हैं |

8.Religion (21 Lessons For The 21st Century Book Review)

धर्म बहुत जरुरी है लेकिन एक रैशनल धर्म | धर्म की कुछ ऐसी बातें जो गलत भी हो सकती है इसीलिए हमे साइंटिफिक सोच का सहारा लेना चाहिए और धर्म और विज्ञान में बैलेंस रखना चाहिए |

जिस तरह से कुछ लोग हिंसक और कट्टरवादी हो जाते हैं और दंगा और हिंसा करने लगते हैं जिससे देश की शांति भंग होती है और अर्थव्यवस्था बर्बाद होती है |

धर्म से हमे आशा मिलती है और हम शांति और सुकून महसूस करते हैं इसके अलावा धर्म में लिटरेचर, आर्किटेक्चर और एकता जैसे elements भी होते हैं |

जैसे जरुरी नहीं है की धर्म की किताबे और धर्म का ज्ञान ही सबकुछ है ये सब सिर्फ हमारा मार्गदर्शन करती हैं लेकिन साइंस हमे हमारे लक्ष्य तक पहुचाती हैं इसीलिए हमे धर्म और विज्ञान को साथ लेकर चलना है और अच्छे elements को अपनाना है और बुरे elements को त्यागना है |

Also Read : Zero To One Book Summary

9.Immigration

जिस तरह से एक देश के लोग दुसरे देश में माइग्रेट होते हैं जिससे प्रॉब्लम हो जाती हैं कुछ लोग तो इसे सुपोर्ट करते हैं लेकिन कुछ लोग इसे नापसंद भी करते हैं |

जो लोग नापसंद करते हैं ऐसा नहीं है की वे रेसिस्ट हैं बल्कि वे culurist हैं और वे अपने कल्चर को बचाना चाहते हैं क्योकि बाहर से आये लोग उनके कल्चर को बर्बाद कर सकते हैं इसीलिए वे लोग माइग्रेंट नहीं चाहते हैं |

सरकार को ऐसे मुद्दों पर उचित पालिसी बनानी चाहिए जिससे एक-दुसरे को कोई दिक्कत ना हो |

10.Terrorism

आज के समय आतंकवाद देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है इसके कोई कारण हैं ऐसे में कई लोग अलगाववादी बन जाते हैं और नये देश की मांग करते हैं |

कई बार धार्मिक-कट्टरवाद की वजह से भी कुछ लोग आतंकवादी बन जाते हैं और बेरोजगार युवा भी पैसो के लिए ऐसे ग्रुप में जुड़ जाते हैं |

ऐसे में सरकार को ऐसे लोगो की काउंसिलिंग करनी चाहिए और देश से गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने का प्रयास करना चाहिए |

11.War (21 Lessons For The 21st Century Book By Yuval Noah Harari)

वैसे भी दुनिया दो विश्व-युद्ध झेल चुकी हैं जिनमे करोडो लोगो की जाने गयी हैं और अर्थव्यवस्था धराशायी हुई हैं |

हमे इन चीजो से सबक लेना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए की भविष्य में कोई भी युद्ध ना हो |

क्योकि अगर थर्ड वर्ल्ड वॉर होती हैं तो पूरी दुनिया तबाह हो जाएंगी क्योकि कई देशो के पास ऐसे हथियार हैं जो सभी के सर्वनाश का कारण बन सकती हैं इसमें किसी की भी जीत नहीं होगी |

Also Read : Purple Cow Book Summary

12.Humility

आज के समय एक-दुसरे की मदद करने की कोई नहीं सोचता है लोगो की हेल्प करने की प्रवृति खत्म हो गयी है सभी अपना सेल्फ-इंटरेस्ट चाहते हैं ऐसी ह्यूमैनिटी जीवित होते हए भी मृत मानी जाएगी |

जैसे कई लोग इन्टरनेट पर इतने busy रहते हैं की सामने बैठा व्यक्ति की तरफ उनका ध्यान नहीं होता है और वे अपने फ़ोन में लगे रहते हैं |

हमे दूसरो का सहयोग करना सीखना चाहिए तभी ह्यूमैनिटी जिन्दा रहेगी |

13.God (21 Lessons For The 21st Century Audiobook By Yuval Noah Harari)

भगवान का होना या ना होना सिर्फ विश्वास पर निर्भर करता है इसीलिए हर कोई आजाद है ईश्वर को मानने के लिए |

किसी पर भी भगवान के concept को थोपा नहीं जा सकता है अगर कोई भगवान पर विश्वास नहीं करता है और इंसानियत की मदद करने में लगा हुआ है तो वो भी अच्छा इंसान माना जाएगा |

इसके अलावा अगर कोई बुरा काम करने से पहले ईश्वर को याद करता है तो क्या वो अच्छा इंसान माना जाएगा ?

इसीलिए धर्म का दिखावा करने का मतलब ये नहीं है की हर कोई अच्छा इंसान हो |

14.Secularism

सभी देश में हर जाति, धर्म और समुदाय के लोग रहते हैं और हमे उनका सम्मान करना चाहिए लेकिन कुछ राजनितिक पार्टी के लोग चुनाव जीतने के लिए लोगो में धार्मिक, जातिगत और साम्प्रदायिक मतभेद पैदा करवाते हैं जहाँ ऐसे में हिंसा, दंगे और नफरत की भावना फ़ैल जाती है और आज के समय सोशल मीडिया के जरिये ये सभी चीजे आसान हो गयी हैं |

ऐसे में जो वर्ग और समुदाय majority में होता है उसके वोट ऐसे नेता हो मिल जाते हैं जिसका मकसद सिर्फ गलत तरीको से वोट पाना होता है और वह सत्ता में बैठ जाता है और भ्रष्टाचार करके देश को लूटने लगता है |

15.Ignorance (21 Lessons For The 21st Century Audiobook Summary)

हम लोगो के काफी डिसिशन अज्ञानता से भरे होते हैं वे इमोशनल होकर डिसिशन लेते हैं ना की लॉजिकल होकर |

ऐसे में एक देश दुसरे देश से बदला अपने निजी स्वार्थ और बदले की भावना के लिए लेता है और अपनी superiority बनाये रखने के लिए करता है |

लेकिन इसके बदले अगर दोस्ती का हाथ बढाया जाए तो विवादों में उलझे दो देश अपने झगडे को भुला सकते हैं |

16-17.Post Truth

आज के समय पावरफुल सता के लोगो ने मीडिया को ही अपने कण्ट्रोल में कर रखा है वो जो चाहे दिखा सकते हैं ऐसे पोलिटिकल पार्टी ने मीडिया को अपनी जेब में रखा है और इनके माध्यम से जतना को बेवकूफ बनाते हैं |

ऐसे में जनता को सोशल मीडिया पर सच्चाई जाहिर करते रहनी चाहिए |

18.Science Fiction

लोग साइंस फिक्शन में काफी इंटरेस्ट लेते हैं और एन्जॉय भी करते हैं लेकिन लेखक का कहना है की साइंस फिक्शन में कभी भी एक्यूरेट जानकारी नहीं दी जाती है |

ऐसे में हमे पूरी रिसर्च करके ही अपनी रचना करनी चाहिए क्योकि आने वाले समय में AI तकनिकी पर जोर दिया जा रहा है और इस पर भी बहुत कुछ लिखा जा चूका है |

क्या सच में हम रोबोट के कण्ट्रोल में आ जाएँगे ? क्या हमारे सारे काम रोबोट छीन लेगा? ये अब आने वाला समय ही बताएगा |

19.Education

आज भी कई देशो में 100% लिटरेसी रेट नहीं है इससे समाज में असमानता पायी जाती है लोग आसानी से गुमराह हो जाते है अगर उन्हें अच्छी शिक्षा ना मिले तो |

अज्ञानता की वजह से लोग अच्छी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ भी नहीं उठा पाते हैं और वे हमेशा गरीब ही रहते हैं |

जिससे अमीर-गरीब के बीच खाई बन जाती है और ज्यादा गरीबी से अपराध भी बढ़ जाते हैं इसीलिए सभी देश के सभी नागरिको को शिक्षित होना चाहिए |

20.Meaning

अपने जीवन का मीनिंग ढूँढने की कोशिश ना करें क्योकि इसका कोई वजूद नहीं है आप कितनी भी सफलता पा ले, कितना भी पैसा कमा लें | ये सब यही रह जाएगा |

इसीलिए meaning ढूँढने के बजाय meaning create कीजिये | लाइफ की छोटी-छोटी चीजो को meaningful बना दीजिये |

लाइफ जैसी भी है उसे जीने की कोशिश करें | दुःख के साथ भी जीना सीखे जैसे आप सुख के साथ जीते हैं |

दुःख से भागने की कोशिश ना करें क्योकि इसी से आपको ख़ुशी की वैल्यू का पता चलता है |

21.Meditation

हम अपने दुःख को झेल नहीं पाते हैं जिसका मुख्य कारण दिमाग का strong नहीं होना है जैसे बॉडी बनाने के लिए जिम जाने की जरूरत होती है वैसे ही ब्रेन को strong बनाने के लिए मैडिटेशन की जरूरत होती है |

हर दिन आपको कम से कम 15 मिनट मैडिटेशन करना चाहिए इससे आपका तनाव दूर होगा और आप मेंटली strong भी रहोगे |

Final Word :

तो दोस्तों आपको ऑथर Yuval Noah Harari की किताब 21 Lessons For The 21st Century की summary को पढकर अच्छा लगा होगा |

अगर आपको इसे अच्छे से जानना है तो इस किताब को जरुर पूरी पढ़ें |

Vikram mehra

मेरा नाम विक्रम मेहरा है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने B.sc (PCM) से की हुई है और मुझे टेक्नोलॉजी, साइंस और लोगो को अपने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देना बहुत पसंद है मेरा मकसद ऑनलाइन माध्यम से लोगो तक इनफार्मेशन पहुचाना है और साथ ही मुझे मूवीज देखना, घूमना बहुत पसंद है |

Leave a Reply