दोस्तों इस विषय के बारे में हम बात करेंगे की Best career option 12वी Arts के students के लिए high salary के साथ कैसे हो सकता है | क्योकि लोग सोचते हैं की Arts के विद्यार्थी के लोए बहुत मुश्किल हो जाता है करियर choose करना लेकिन ऐसा नही है उनके लिए भी उतने ही option हैं जितने की एक science और commerce के विद्यार्थी के लिए |
तो मै आपको बताऊंगा की क्या क्या career option हो सकते हैं एक arts के students के लिए जिससे वो किसी भी फील्ड में अपना भविष्य बन सकता है |
Best career option 12वी के विद्यार्थियों के लिए वो भी high salary के साथ :
Hotel management :
आप सोचते होने की एक arts का विद्यार्थी होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकता है की नही, बिलकुल कर सकता है | arts वालो के लिए भी विकल्प है वो या तो बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट कर सकते हैं या फिर सीधे डिप्लोमा भी कर सकते हैं बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट तीन साल का होता हैं उसके बाद 6 महीने के लिए ट्रेनिंग होती है जो की कॉलेज वाले भेजते हैं या फिर एक साल का डिप्लोमा भी कर सकते हैं |
Business management :
बिजनेस मैनेजमेंट भी आर्ट्स के स्टूडेंट्स के लिए अच्छा स्कोप है बहुत सारे कॉलेज मौका देते हैं आर्ट्स के स्टूडेंट्स को ये कोर्स करने का, वो बारहवी के बाद बीबीए कर सकते हैं |
Event management :
इवेंट मैनेजमेंट भी एक अच्छा आप्शन है arts के विद्यार्थियों के लिए, इसको करने के बाद आप अपने शहरों में बड़ी बड़ी शादियाँ, बर्थडे पार्टी जैसे इवेंट मैनेज कर सकते हैं या फिर खुद का बिजनेस खोल सकते हैं इवेंट मैनेजमेंट का |
Fashion / interior designing :
अगर आपका फैशन के फील्ड में interest है तो आप फैशन designing का कोर्स कर सकते हैं जिसमे आप बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइनिंग कर सकते हैं या फिर इंटीरियर डिज़ाइनिंग का भी कोर्स कर सकते हैं |
Integrated Law course :
ये आप्शन भी आप लोगों के लिए बेस्ट है बारहवी के बाद बीए ललबी की डिग्री ले सकते हैं जो लगभग पाच साल का होता है अगर आपको वकालत में interest है तो भारत मै बहुत अच्छे अच्छे कालेज हैं जो ये करवाती हैं नही तो सरकारी कालेज से भी कर सकते हो जिससे फ़ीस भी कम देनी होगी |
Financial certification :
आप सोचते होंगे की ये तो सिर्फ कॉमर्स वाले ही कर सकते हैं मै मानता हु की जो मौके science और commerce वालो के पास होते हैं वो ही arts वालो के पास भी होते है बस थोडा फील्ड बदल जाते हैं इसमें आप CFP, CS, CA, और CMA के सर्टिफिकेट ले सकते हो |
Media and mass communication :
अगर आपको पत्रकारिता के फील्ड में interest है तो ये भी आपके लिए अच्छा माध्यम हो सकता है इसमें आप बैचलर ऑफ़ journalism and mass communication (B.J.M) का कोर्स भी कर सकते हो | आप news reporter, editor, script write बन सकते हो आज के दौर में इनमे काफी स्कोप है |
B.S.W and M.S.W :
दोस्तों मै मानता हु जितना लाभ एक arts के स्टूडेंट्स को हो सकता है ये कोर्स करने से उनता और किसी भी को भी सकता है आप बारहवी के बाद bachelor of social work (3 years) का डिग्री ले सकते हो उसके बाद master of social work (2 years) भी कर सकते हो बहुत ही अच्छा मौका है |
Bachelor of fine arts (B.F.A) :
ये भी बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है एक कला के विद्यार्थी के लिए जिनको भी चित्रकला में interest है वो ये कोर्स कर सकते हैं |
B.A & M.A :
सामान्य तौर पर कला के स्टूडेंट्स बीए ही करते हैं और वो इसकी अहमीयत नही समझते हैं उनको लगता है की बीए करके कोई फायदा नही है जिसका कुछ नही हो सकता वो ये कोर्स कटे है मै उन लोगों की बात कट रहा हु ज ऐसा सोचते हैं बीए करने के बाद आपके पास बहुत से मौके होते है और कुछ करने के, अगर आपको उच्च शिक्षा लेनी है तो आप इसके बाद m.a भी कर सकते है उसके बाद बी.एड/ डी. एलड कर सकते है जिससे आप टीचर बन सकते है और आगे पढाई करनी है तो p.hd भी कर सकते हो इससे आप प्रोफेसर बन सकते हैं |
सरकारी नौकरी :
आप अपनी पढाई के साथ साथ सरकारी नौकरी की भी तौयारी कर सकते हैं जिससे आपका समय भी बचेगा अगर मेहनत करोगे तो समय के साथ नौकरी भी मिल जाती है आप ssc, railway, banking की तैयारी कर सकते हो |
क्या क्या option हो सकते हैं एक arts के स्टूडेंट्स के लिए?
मैंने आपको जितने भी माध्यम बताए हैं उनमे से कई ऑप्शन ऐसे हैं जिनमे पैसे ज्यादा लगेंगे लेकिन अगर आपके अंदर जूनून है तो आपको सफलता जरुर मिलेगी पैसा तो फिर भी कमाँ लोगे, पहले अपने करियर पर ध्यान देना है |
ये सारे best career option 12वी Arts के students के लिए high salary के साथ हैं जो आपके लिए perfect हो सकता है |
और पढ़े : बेस्ट करियर ऑप्शन बारहवी के बाद science के स्टूडेंट्स के लिए
और पढ़े : बेस्ट करियर ऑप्शन बारहवी के बाद commerce के स्टूडेंट्स के लिए
Conclusion (निष्कर्ष) :
इस विषय में मैंने जो भी बताया है वो मैंने अच्छे से रिसर्च करके बताया है जो एक कला के छात्र के लिए बेस्ट है जिससे वो आसानी से समझ सके और अपना एक बेस्ट निर्णय ले सके | मेरे द्वारा बताए गये सूचना से आपको आपको अगर मदद मिलती है तो मुझे लगेगा की मैंने अपना काम अच्छे से किया है अगर आपको सच में अच्छा लगा तो इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद |