हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की कैसे आपके लिए best career option after 12th commerce में हो सकता हैं और वो भी high salary के साथ चाहे आपकी 12th में maths थी या नही थी, ये लड़के और लडकिया दोनों के लिए लागू होती हैं |
12वी commerce से करने के बाद क्या क्या option हो सकते हैं जिसमे salary भी ज्यादा हो, इसके बारे में बात करते हैं :
Designing :
अब आप सोच रहे होंगे की commerce वाले कैसे designing field में काम कर सकते हैं लेकिन ऐसा नही है दोस्तों, designing एक बड़ा field है जिसमे आप चाहे तो fashion designer, interior designer, graphic designer जैसे field में जा सकते हैं ऐसा नही हैं की सिर्फ science वाले ही जा सकते हैं commerce वालो के लिए भी एक अच्छा option हो सकता हैं |
Air hostess, cabin crew and pilot :
अगर चाहे तो commerce वाला भी इस फील्ड में जा सकता हैं मेरे दो तीन ऐसे दोस्त हैं जो cabin crew और air hostess हैं जो commerce background से थे और काफी अच्छी salary है उनकी. pilot भी बन सकते हैं अगर interest है तो ऐसा नही है की 12th में maths थी या नही |
Financial certification :
अगर आपने 12th कर लिया है या फिर कर रहे है तो उसके बाद आप CFA, CFP,CMA, CS, CA की तैयारी शुरू कर दीजिये समय से, क्युकी इनकी इतनी ज्यादा demand है की बता नही सकते | साथ साथ अपना graduation कीजिये और तैयारी भी|
Banking sector :
Banking sector एक commerce background के विद्यार्थी के लिए बहुत ही आसान हो जाता हैं अगर कोई delhi, mumbai जैसे शहरों से हैं तो मैंने देखा और सुना है की ज्यादातर लोग commerce backround से होते हैं आप बारहवी के बाद साथ साथ college के बाद बैंक की तैयारी कर सकते हैं चाहे SBI, PNB, HDFC, ICICI, Yes bank, Axis bank जैसे बैंको में आपकी जॉब लग सकती है |
Accountant :
इसके लिए तो proper कॉमर्स का ही विद्यार्ती ही होना चाहिए बारहवी के बाद graduation के साथ साथ आप पार्ट टाइम Tally, SAP जैसे course कर सकते हैं इनके 6 महीने से 1 साल तक से certification होते हैं ये करने के बाद आपके लिए नौकरी के रस्ते खुल जाते हैं |
B. com and M. com :
Normally बारहवी के बाद कामर्स वाले स्टूडेंट्स b.com ही करते हैं उसके बाद m.com करते हैं इसको सिर्फ कॉमर्स वाला ही कर सकता हैं लेकिन मैंने देखा है की science का स्टूडेंट्स भी b.com करते हैं बहुत सारे |
BBA and MBA :
कामर्स के स्टूडेंट्स के लिए ये भी एक अच्छा option होता है बहुत से स्टूडेंट्स BBA के बाद MBA(finance) करते हैं तो आप सोच सकते हैं की कितने सारे option हैं एक कामर्स के स्टूडेंट्स के लिए |
Law :
लोग सोचते हैं की वकालत सिर्फ एक arts का ही स्टूडेंट्स कर सकता हैं लेकिन ऐसा नही है science और commerce के भी स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं बारहवी के बाद आप Ba.llb कर सकते हैं उसके बाद Ma.llb कर सकते हैं |
IT :
बारहवी के बाद कामर्स वाला IT के field में भी जा सकता हैं अब चाहे वो BCA, B.tech, Bsc.IT कुछ भी कर सकता है एक commerce वाले के लिए भी option होता है |
और भी ऐसे field हैं जहाँ कामर्स वाले जा सकते हैं जैसे digital marketing, tour and travel, event management, foreign language, hotel management, web development, defence, media and journalism जैसे कई सेक्टर है जहा आप एक अच्छा करियर बना सकते हैं |
मैंने जो भी कोर्स बताये हैं अगर इनको करोगे तो जरुरी नही है की आपके बहुत सारे पैसे लगेंगे| BBA, MBA, BCA, MCA जैसे course करोगे तो पैसे ज्यादा लगेंगे अगर आपका interest है तो कर सकते है बुराई नही है |
जो लोग कहते है की खर्चा कम हो वो बाकि की चीजे कर सकते हैं उनमे पैसे ज्यादा नही लगेंगे और scope भी बहुत ज्यादा है सैलरी भी बहुत ज्यादा है |
अब मै मान सकता हु की मैंने जो भी बताया है उसको मै Best career option after 12th commerce with high salary चाहे math हो या न हो |
और पढ़े : 12th science के बाद सबसे best career option girls and boys के लिए
Conclusion (निष्कर्ष):
मेरे द्वारा बताई गई information से अगर आपको कुछ भी फायदा होगा तो मुझे लगेगा की मैने आपको अच्छी बाते बताई हैं अगर आपको कुछ भी अच्छे से जानना है तो आप उस topic के बारे में ढंग से रिसर्च कर सकते हैं वैसे मैंने लगभग सारी चीजे अच्छे से बत दी है | अगर आपको अच्छा लगा तो इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद |