दोस्तों आज हम बात करेंगे टॉप 10 ऐसे best data science youtube channels के बारे में जिनसे आप फ्री में डाटा साइंस के बारे में सीख सकते है और जिसके लिए आपको कोई फीस देने की जरुरत भी नही है |
आज के समय में हर कोई फ्री साधन ढूढना चाहता है जिससे की वो कुछ नई स्किल्स सीख सके और मैंने सोचा की एक ऐसे माध्यम के बारे में आपको बता दू जिससे आप अपने लिए नई स्किल्स सीख सके |
Top 10 best data science youtube channels in hindi :
इसमें मै आपको बेस्ट ऐसे youtube चैनल के बारे में इनफार्मेशन दूंगा जिसमे आपको डाटा साइंस के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन मिलेगी चाहे वो प्रोग्रामिंग नॉलेज के बारे में हो, फिर technical ओर डोमेन रिलेटेड इनफार्मेशन हो आपको साड़ी जानकारी इन youtube चैनल्स में मिल जाएगी |
Corey Schafer (www.coreyms.com) :

Corey schafer एक foreign youtuber हैं जो प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस के सम्बन्धित videos बनाते है और इनकी youtube की playlist में आपको पाइथन प्रोग्रामिंग की playlist में आपको शुरुआत से लेकर एडवांस तक पूरी इनफार्मेशन मिल जाएगी और इसके अंदर आपको बेसिक पाइथन , एडवांस पाइथन, पाइथन लाइब्रेरी के बारे में कम्पलीट जानकारी मिल जाएगी |
इन्होने अपनी playlist में SQL, Django, flask ,Git के रिलेटेड भी videos बना रखी है |
इनके अभी तक youtube पर 725k सब्सक्राइबर हो चुके हैं |
Sentdex (www.pythonprogramming.net) :

अगर आपको डाटा साइंस, machine learning, deep learning और पाइथन प्रोग्रामिंग के बारे में एकदम डिटेल्स में सारी videos मिल जाएंगी | इन्होने अपने चैनल में सारे टॉपिक को अगल अलग playlist में अच्छे से रखा है आपको जो भी जानकारी डिटेल से चाहिए तो आप इनको फॉलो कर सकते हैं |
इनके चैनल की खास बात ये है की इन्होने अपने चैनल में बहुत सारे रियल प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है |
इनके youtube चैनल पर 1.01M सब्सक्राइबर हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की इनकी कितनी पॉपुलैरिटी है अपने इनफार्मेशन के हिसाब से |
FreeCodeCamp (www.freecodecamp.com) :

इस चैनल में भी आपको डाटा साइंस के बारे में इतनी जानकारी मिल जाएगी की आपको किसी दुसरे चैनल पर जाने की जरूरत नही और इन्होने अपने चैनल पर डाटा साइंस, पाइथन, javascript और बहुत सारे टॉपिक के बारे में playlist बना के रखी है साड़ी जानकारी आपको डिटेल में मिल जाएगी |
इनके youtube चैनल पर अभी तक 3.22M सब्सक्राइबर हो चुके हैं |
Tech with tim (www.techwithtim.net) :

इसमें आपको python, javascript, data science, machine learning और web development के बारे में playlist बना कर रखी हुई है जिसमे आपको डिटेल में जानकारी मिल जाएगी
इन्होने अपने youtube चैनल में हर एक इनफार्मेशन डिटेल में दी गयी है |
इनके चेंनेल पर अभी तक 581K सब्सक्राइबर हैं |
Python programmer :

इस चैनल में आपको पाइथन और डाटा साइंस के बारे में जाकारी इतनी साधारण तरीके से बताई गयी है की आपको जरुर देखना चाहिए इन्होने अपने चैनल पर पाइथन और डाटा साइंस के रिलेटेड किताबो के बारे में भी बताया है जिन्हें आप देख सकते हैं |
इनके चैनल पर अभी तक 247K सब्सक्राइबर हैं |
365 Data science (www.365datascience.com) :

इस चैनल की खास बात यह है की इसमें पूरी तरह से डाटा साइंस के सम्बन्धित videos आपको मिलेगी इसमें आपको सारे टॉपिक इतने अच्छे तरीके से arrange किये हुए मिलेंगे |
इन्होने भी इस चैनल में सिर्फ डाटा साइंस के सम्बन्धित videos बना रखी है जो की एक अच्छी बात है |
इनके चैनल पर अभी तक 163K सब्सक्राइबर हो चुके हैं |
Krish Naik (www.ineuron.com) :

अगर आपको किसी एक ऐसे भारतीय youtube चैनल की जरूरत हो जो आपको डाटा साइंस, पाइथन language, machine learning, deep learning, artificial intelligence के बारे पूरी जानकारी दे तो मै आपको सिर्फ इसी youtube चैनल के बारे में सलाह दूंगा क्योकि मैं बहुत रिसर्च के बाद ही आपको इनके बारे में बोल रहा हु |
इनकी खास बात यह है की ये हर एक टॉपिक को इतने अच्छे से बताते है की आपको सारी जानकारी इन्ही के चैनल में मिल जाएगी, मै तो इसे best data science courses on youtube का दर्जा देना चाहूँगा |
इनके youtube चैनल पर अभी तक 324K सब्सक्राइबर हो चुके है |
Codebasics :

ये चैनल भी पूरी तरह डाटा साइंस के सम्बन्धित है जिसमे आपको डाटा साइंस और पाइथन प्रोग्रामिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी इन्होने भी सारे टॉपिक को playlist के अनुसार बनाकर रखा हुआ है आप इनके भी चैनल पर जाकर चेक कर सकते हैं |
इनके चैनल पर 261K सब्सक्राइबर हो चुके हैं |
Edureka (www.edureka.co) :

ये चैनल अपने आप में इतना बढ़ा है की आपको इनके चैनल अपर जाकर देखना चाहिए की इन्होने प्रोग्रामिंग, डाटा साइंस के बारे में पूरी जानकारी दे रखी है वैसे इन्होने अपने चैनल पर वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और ऐसे आईटी रिलेटेड साड़ी इनफार्मेशन मिल जाएगी इन्होने अपने चैनल पर सभी टॉपिक को कवर किया है |
इनके youtube चैनल पर अभी तक 2.46M सब्सक्राइबर हो चुके हैं |
Simplilearn (www.simplilearn.com) :

इस चैनल पर भी आपको डाटा साइंस के आलावा प्रोग्रामिंग language और दुसरे टॉपिक पर भी videos मिल जाएँगे ये चैनल भी edureka की तरह ही videos मिलेंगी आपको इस चैनल पर जाकर जरुर चेक करना चाहिए |
इनके चैनल पर अभी तक 895K सब्सक्राइबर हो चुके हैं |
Intellipaat (www.intellipaat.com) :

इस चैनल में भी आपको डाटा साइंस के आलावा सारे विषय पर इनफार्मेशन मिल जाएगी इन्होने अपने चैनल पर इतने अच्छे से टॉपिक को डिटेल में कवर किया गया है अगर आप इनके चैनल को फॉलो करोगे तो आपको किसी दुसरे चैनल को फॉलो करने की भी जरूरत नही, best data science courses on youtube की लिस्ट में मै इसका भी नाम रखूंगा
इनके चैनल पर अभी तक 859K सब्सक्राइबर हो चुके हैं |
Opinion (राय) :
मै आपको यही सुझाव दूंगा की आपको यदि किसी चैनल से पढना है तो आपको एक बार मेरे द्वारा बताये गये सभी चैनल को चेक करना है और आपको जिसका भी कंटेंट अच्छा लगेगा तो आप उन्हें फॉलो कर सकते है |
वैसे ये सभी best data science youtube channels की श्रेणी में आते हैं जो मैने अच्छे से रिसर्च करके बताया है
और पढ़े : पाइथन प्रोग्रामिंग language की पूरी इनफार्मेशन |
और पढ़े : कम्पलीट डाटा साइंस इनफार्मेशन |
Conclusion (निष्कर्ष) :
इस टॉपिक में मैंने आपको ऐसे top 10 best data science youtube channels के बारे में बताया है जो एक टॉप लेवल के टीचर है और जिनको डाटा साइंस के फील्ड में career बनाने वाले सभी फॉलो करते है मै यही चाहूँगा की आप इन्हें चेक कीजिये और अपने अनुसार इनकी videos देख सकते हैं
बेस्ट इंडियन youtuber कौन है जो डाटा साइंस और पाइथन की ट्रेनिंग देते है अपने चैनल पर ?
उनका नाम है krish naik जो पेशे से एक डाटा साइंटिस्ट हैं और वो साथ साथ में लोगों को ट्रेनिंग भी देते है इनके बारे में जानने के लिए आप उन्हें उनके youtube चैनल krish naik पर जाकर चेक कर सकते हैं