हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक digital marketing kya hai और digital marketing ka course kaise karein एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिस पर आज हर कोई जानना चाहता है की आखिर हम कैसे इस फ़ील्ड में जा सकते हैं, इसमें कितना बेहतर करियर हो सकता है और सैलरी कितनी हो सकती है इन सभी बातो जे जबाव हर कोई जानने की कोशिश करता है |
वैसे इंडिया में जब से इन्टरनेट का विस्तार हुआ और हमारा देश जब से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहा है तब से इन इंडस्ट्री का स्कोप काफी बढ़ गया है लोग अब खुद का बिज़नस ऑनलाइन बढ़ा रहे हैं, ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा मिल रहा है, लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और जब से कोरोना वायरस की महामरी फैली और लॉकडाउन की स्थिति पैसा हुई तब से डिजिटल मार्केटिंग काफी बढ़ गया है |
Digital marketing आज के समय का सबसे ट्रेंडिंग करियर है जहाँ आज के समय हर कोई अपना करियर बनाना चाहता है और डिजिटल मार्केटिंग को सीखना चाहता है लेकिन उन्हें बेहतर संसाधन और जानकारी ना होने के चलते वे कभी कभी असफल हो जाते हैं |
What is digital marketing in hindi : डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है जो ऑनलाइन माध्यम से अपने सर्विस और प्रोडक्ट का प्रचार करना या फिर लोगो को जानकारी देना ही डिजिटल मार्केटिंग का अंतर्गत आता है |
इसे और सीधे भाषा में समझे तो सामान्य तौर पर हम कोई भी काम फिजिकल या फिर ऑफलाइन तरीके से करते हैं जहाँ मैन पॉवर की काफी जरूरत होती है चाहे कोई बिज़नस हो या फिर किसी प्रोडक्ट का निर्माण हो| लेकिन ऑनलाइन माध्यम से जब हम कोई सर्विस या प्रोडक्ट का बिज़नस करते हैं तो यह एक डिजिटल माध्यम हो जाता है जो डिजिटल या फिर ऑनलाइन बिज़नस के अंदर आता है|
आप ऐसा मान सकते हैं ही लगभग जो बिज़नस ऑनलाइन माध्यम से होते हैं वे डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत आते हैं |
How to get digital marketing course in hindi : डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कैसे करें?
सबसे पहले आपको अपनी स्कूल की पढाई पूरी कर लेनी चाहिए और फिर इस कोर्स को आप अपने कॉलेज की पढाई के साथ साथ कर सकते हैं |
डिजिटल मार्केटिंग के कोर्सेज कई इंस्टिट्यूट कराते हैं जो सर्टिफिकेट और डिप्लोमा का कोर्स करवाते हैं वे कोर्स कम से कम 3 महीने से 6 महीने तक के होते हैं जिसे आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं और जो आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और ट्रेंड के आधार पर सिखा सके क्योकि डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा फ़ील्ड है जहाँ दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी अपडेट होते रहती हैं आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है |
डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स में कई इंस्टिट्यूट दावा करते हैं की उनके कोर्सेस काफी बेहतर हैं और जब आप कोर्स कर लेते हो और जब कही जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाते हो तो आप इंटरव्यू में सेलेक्ट नहीं हो पाते हो और आपको पता चलता है की जजों आपने सीखा वो कही भी काम नहीं आ रही है |
इसिलिय हमेशा पहले रिसर्च कर लेना चाहिए की मार्किट में क्या ट्रेंड पर चल रहा है |

How to start a digital marketing career in hindi : डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाये?
सबसे पहले मै आपको बता दू की जिस तरह से आज का समय इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी से जुड़ गया है तो इस इंडस्ट्री को एक करियर के तौर पर ही नहीं बल्कि अपनी लाइफस्टाइल का एक हिस्सा मान कर चले |
आज के समय कोई भी अगर ये समझता है की उसे डिजिटल मार्केटिंग की क्या जरूरत है तो वह एकदम गलत है क्योकि डिजिटल मार्केटिंग आज सभी जगह है इसने पूरे बिज़नस वर्ल्ड में 90% मार्किट घेरा हुआ है सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं हम चाह कर भी इसे नजर अंदाज नहीं कर सकते हैं |
इसीलिए आपको इस बात को समझना होगा की डिजिटल मार्केटिंग का करियर काफी उज्ज्वल है और यह फ़ील्ड अपने आप में काफी बड़ा है आप किसी एक क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं चाहे आपको वेबसाइट डिजाईन आयर देवेलोप्मेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, विडियो मेकिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कंटेंट मार्केटिंग, seo जैसे और भी फ़ील्ड हैं जहाँ आप अपनी स्किल को बढ़ा सकते हैं |
आपको यह देखना होगा की आपकी रूचि किस चीज में है उसे ही आप अपना करियर बना सकते है और फिर जाकर आप दुसरे स्किल को भी सीख सकते हैं |
डिजिटल मार्केटिंग में आप अगर जॉब नहीं करना चाहते तो आप अपनी खुद की कंपनी भी शुरू कर सकते हैं और लोगो को अपनी सर्विस दे सकते हैं |
इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग भी शुरू कर सकते हैं जिसमे आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे upwork, fiverr, freelancer.in, truelancer जैसे कई प्लेटफ़ॉर्म में जुड़कर क्लाइंट से प्रोजेक्ट ले सकते हैं और उन्हें उनका काम करके अपनी पेमेंट ले सकते हैं जोकि आज के समय लाखो लोग अपनी फुल टाइम जॉब छोड़कर काम कर रहे हैं और लाखो रूपये घर बैठे बैठे कमा रहे हैं |
डिजिटल मार्केटिंग के करियर में सैलरी :
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के फ़ील्ड में जॉब करना चाहते हो तो शुरुआत में आपको बहुत ही कम सैलरी से शरू करना पड़ता है क्योकि आपके पास कोई अनुभव नहीं होता है और कंपनी आपको बहुत कम भुगतान करती है |
आप शुरुआत में एक fresher के तौर पर इंटर्नशिप भी कर सकते हैं जहाँ या तो कंपनी आपको कुछ pay भी कर सकती है या फिर आपको बिना पेमेंट के काम करना पड़ सकता है लेकिन आपको शुरुआत में जहाँ भी मौका मिले उसे छोड़ने नहीं देना चाहिए और अपनी 6 महीने से एक साल तक की इंटर्नशिप करने के अनुभव के बाद आपकी सैलरी में काफी इजाफा हो सकता है और धीरे धीरे सैलरी भी बढ़ जाती है |
लेकिन अगर आप डायरेक्ट नौकरी ही करना चाहते हो तो आपको 10000 से 15000 तक की महीने की सैलरी पर ही जॉब मिलती है |
Advantages of digital marketing in hindi : डिजिटल मार्केटिंग के लाभ और फायदे
- डिजिटल मार्केटिंग का करियर काफी डिमांड पर चल रहा है और भविष्य में भी इसकी काफी डिमांड होने वाली है |
- यह एक ऐसा फ़ील्ड है जहाँ आपको हर दिन कुछ नया सिखने को मिल सकता है और जिससे आप अपने करियर को और आगे ले जा सकते हैं |
- डिजिटल मार्केटिंग में कमाई के काफी अवसर है जहाँ लोग लाखो रूपये कमा रहे हैं इसमें आप अगर जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद की कंपनी शुरू कर सकते हैं या फिर घर बैठे फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं |
- डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसे आप पार्ट टाइम के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं और जब आपको लगे की इसमें फ्यूचर है तो इसे फुल टाइम में कर सकते हैं यह एक ऐसा काम है जिसे कभी भी, कही से भी शुरू कर सकते हैं शुरुआत में आपको किसी बड़े सेटअप की जरूरत नहीं पड़ती है |
Disadvantages of digital marketing in hindi : डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान
वैसे तो डिजिटल मार्केटिंग के कुछ भी नुकसान नहीं है लेकिन यह उन लोगो के लिए सही नहीं है जो समय, डिमांड के अनुसार अपडेट नहीं रहना चाहते हैं क्योकि इस इंडस्ट्री में आपको हमेशा अपडेटेड रहना पड़ेगा नहीं तो आप काफी पीछे रह जाओगे |
अभी के समय अब इस फ़ील्ड में काफी कॉम्पीटिशन हो गया है और काफी एक्सपर्ट इस इंडस्ट्री में अपने पैर जमाये बैठे हैं जिससे beginner लेवल के लिए काफी मुश्किल हो जाता है|
इस फ़ील्ड में आपको काफी सोच समझ कर चलना है क्योकि यहाँ आपको कई फ्रॉड और धोखेबाजी वाले लोग भी मिलेंगे जो आपका इस्तेमाल कर सकते हैं |
- Also Read : आत्मनिर्भर कैसे बने आर्थिक रूप से
- Also Read : डाटा साइंस क्या है और इसमें करियर कैसे बनाए
- Also Read : पाइथन प्रोगामिंग लैंग्वेज में करियर कैसे बनाए
- Also Read : इंग्लिश पढना लिखना कैसे सीखे
Final word :
दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग एक समुंद्र है और यह आप पर निर्भर करता है की आप कितना तैर सकते हो आपको इसमें संसाधनों की कोई कमी नहीं होने वाली है |
डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य उज्ज्वल है और आने वाले समय में और भी नयी टेक्नोलॉजी इसमें जुड़ जाएंगी जिससे काफी चीजे आसान हो जाएंगी |
अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हो तो बिना सोचिए शुरू कर दीजिये अगर आपको इसमें रूचि है तो, क्योकि जितना आप देरी करोगे उतना ही आपसे कोई आगे निकल जाएगा |