नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत करते है event management के टॉपिक पर जिसमे मै बात करूँगा की इवेंट मैनेजमेंट क्या होता है और इसमें हम अपन करियर कैसे बना सकते हैं इसमें मै आपको पूरी जानकारी दूंगा की इसमें करियर, कोर्स फ़ीस, सैलरी, काम क्या क्या होता है और कंपनीज के बारे में पूरी बात करेंग, चलिए शुरू करते है |
Event management क्या है ?
इवेंट मैनेजमेंट एक ऐसा समूह है जिसमे बहुत सारे लोग मिलकर अपने task को प्लान, होस्ट, और organise करते है जिसमे अलग अलग लेवल के लोग होते हैं इनका खासतौर पर ये काम होता है की कैसे किसी इवेंट को कस्टमर की जरुरत के हिसाब से organise करना है और टास्क को कम्पलीट नही करना है शत प्रतिशत, और ये भी देखना होता है की एक इवेंट को चलाने में किन चीजो की जरूरत है जहाँ आज के दौर में लोगों के पास इतना समय नही होता की वो अपने घर के समारोह में छोटी से छोटी चीजे संभाल पाए इसिलिए ऐसे टाइम पर इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत बहुत ज्यादा होती है |
Event management की जिम्मेदारी (काम) :
इवेंट मैनेजर प्रोफेशनल का काम बढ़े से लेकर छोटे इवेंट्स को organize करने का होता है जैसे की
- मैरिज सेलिब्रेशन / वेडिंग सेरेमनी
- कॉर्पोरेट पार्टीज
- थीम पार्टीज
- कंसर्ट्स
- कांफ्रेंस और सेमिनार
- बर्थडे पार्टीज
- Exhibition
- मूवीज स्क्रीनिंग
- कॉलेज फेस्ट
- म्यूजिकल कॉन्सर्ट
- फिल्म अवार्ड फंक्शन
- प्रोडक्ट लौन्चिंग शो
Qualification :
योग्यता की बात करे तो यदि आप 10+2 के बाद डिग्री लेना कहते हो तो आप सीधे बीबीए कर सकते वो जो की तीन साल का होता है लेकिन आपको अगर डिप्लोमा करना है तो आप 10+2 के बाद सीधे डिप्लोमा कर सकते हो जो 1 साल का होता है उसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएट भी कर सकते हो जिसमे आप एमबीए कर सकते हो दो साल का |
इवेंट मैनेजमेंट में जॉब्स और करियर :
इसमें अगर मै जॉब्स की बात करू तो आज के दौर में आप देख सकते हैं की शहरों में कितने बढ़े बढ़े फंक्शन होते है और उनको organize करना किसी आम आदमी के बस का नही है तो ऐसे फंक्शन को कौन सम्भालता है? ऐसे फंक्शन को इवेंट मैनेजमेंट वाले ही सम्भालते हैं आप इस फील्ड में वेडिंग प्लानर, इवेंट मैनेजर, इवेंट organiser , इवेंट कोऑर्डिनेटर, facilities manager, कॉर्पोरेट इवेंट प्लानर जैसे प्रोफाइल की जॉब्स होती है वो भी आपके अनुभव के हिसाब से,
अगर आपको जॉब्स नही करना है और आपको कुछ साल नौकरी करने के बाद खुद का बिज़नस चलाना है तो आप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खोल सकते है जिससे की आप बढ़े बढ़े पार्टीज, शोज, सेमिनार्स को चला सकते हैं तो आप ये नही बोल सकते हैं की इसमें करियर नही है आप देख सकते हैं ही इसमें कितना बढ़ा स्कोप है जो लोग सोचते है की event management में career कैसे बनाये उनके लिए ये एक बढिया उदारहण हो सकता है |

सैलरी :
जॉब्स प्रोफाइल के अनुसार की मै आपको बताऊंगा की किस प्रोफाइल में कितनी सैलरी हो सकती है :
- इवेंट मेनेजर = 3,60000 रूपये सालाना
- इवेंट कोऑर्डिनेटर = 2,50000 रूपये सालाना
- इवेंट प्लानर = 3,80000 रूपये सालाना
- सीनियर इवेंट मेनेजर = 7,50000 रूपये सालाना
अगर आपको अपने फील्ड में ज्यादा अनुभव हो जाता है तो आपको अपने प्रोफाइल के हिसाब से सैलरी भी ज्यादा हो जाती है एक फ्रेशेर 2 से 3 लाख रूपये सालाना कम सकता है और 3 से 4 साल के अनुभव के बाद 6 से 7 लाख रूपये आराम से कम लेता है |
इवेंट मैनेजमेंट के कोर्सेज :
1. डिप्लोमा कोर्सेज :
- पीजी डिप्लोमा इन मीडिया, मार्केटिंग एंड इवेंट मैनेजमेंट (एक साल)
- पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (एक साल)
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (एक साल)
- पीजीपी इन इवेंट मैनेजमेंट & पब्लिक relations (एक साल)
- पीजीडीएम् इन इवेंट मैनेजमेंट (दो साल)
2. ग्रेजुएशन डिग्री कोर्सेज :
- बीए इन इवेंट मैनेजमेंट (तीन साल)
- बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट (तीन साल)
- बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट & PR (तीन साल)
3. पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स :
- एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट (दो साल)
- एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट एंड पब्लिक relation (दो साल)
- एम्ए इन पिआर एंड इवेंट मैनेजमेंट (दो साल)
India के top event management colleges :
मै आपको ऐसे टॉप इवेंट मैनेजमेंट colleges के बारे में बताऊंगा जो इंडिया में टॉप पर हैं |
- न्यू दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (NDIEM)
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (NIEM)
- नेशनल अकादमी ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट (NAEMD)
- इंडियन स्कूल ऑफ़ मीडिया (ISM)
- GEMS B school
न्यू दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (NDIEM) :
बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट : अगर बीबीए करते है तो फ़ीस तींसे चार लाख तक है जो की तीन साल का कोर्स होगा | 100% इंटर्नशिप &प्लेसमेंट की सुविधा मिलती है फीस installment की सुविधा भी है और 10+2 होना जरुरी है
एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट : ग्रेजुएशन करने के बाद दो साल का एमबीए होता है जिसमे आपकी फ़ीस चार से पांच लाख तक हो सकती है जिसे कोई भी ग्रेजुएट कर सकता है |
डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट :
- फ़ीस : एक से ढेड लाख रूपये
- duration : एक साल
- योग्यता : 10+2
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट :
- फ़ीस : एक से ढेड लाख रूपये
- duration : एक साल
- योग्यता : कोई भी ग्रेजुएट
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट (NIEM) :
- स्थापना : 2016
- केंद्र : mumbai, pune, ahmedabad, delhi, kolkata, hyderabad, jodhpur, raipur, dehradun, patna, bhopal, lucknow, indore guwahati इत्यादि |
- एशिया का पहला इवेंट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट है जिसका नाम limca book of records में नाम दर्ज है |
- कोर्सेज : डिप्लोमा इन इवेंट्स / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इवेंट्स / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग , मीडिया एंड इवेंट्स |
नेशनल अकादमी ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट (NAEMD) :
- कैंपस : अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, मुंबई
- इंटरनेशनल कैंपस : दुबई
- कोर्सेज : डिप्लोमा इन aspects ऑफ़ मीडिया, मार्केटिंग & इवेंट्स / डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट & PR / बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन इवेंट मैनेजमेंट & PR / पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन aspect ऑफ़ मीडिया, मार्केटिंग, इवेंट्स / पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट & PR / मास्टर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन इवेंट मैनेजमेंट |
इंडियन स्कूल ऑफ़ मीडिया (ISM) :
- कोर्सेज : पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन मीडिया एंड इवेंट मैनेजमेंट / डिप्लोमा इन मीडिया एंड इवेंट मैनेजमेंट |
GEMS B School :
- कोर्सेज : बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट / एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट
- इस कोर्स को करने के लिए आपको GEMS एडमिशन टेस्ट क्लियर करना होता है 10+2 होना जरुरी है
- स्टूडेंट को uk का स्टूडेंट्स वीसा भी मिलता है जिससे आप वहां से पार्ट टाइम जॉब नही कर सकते हो पढाई के साथ साथ|
टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी :
- WIZCRAFT
- WOW Events
- DNA entertainment network
- COX & KINGS
- E – FACTOR
- SERCON
- VISION VIVAAH
- THOMAS COOK INDIA
- PERCEPT
- TAFCON
- CINEYUG
- PEGASUS
- 70 ENG
- ENCOMPASS EVENTS
- PROCAM RUNNING
- SHOWTIME GROUP
मैंने आपको उपर जो भी कंपनी के नाम बताये हैं वो मैंने टॉप रैंकिंग के अनुसार नही लिखे है ये सभी कंपनी नेशनल लेवल पर सबसे टॉप इवेंट मैनेजमेंट कम्पनीज हैं कुछ का इंटरनेशनल पहचान भी अच्छी है |
Conclusion (निष्कर्ष) :
इस टॉपिक मै मैंने इवेंट मैनेजमेंट में career कैसे बनाये और india के top event management colleges के बारे में discuss किया जो भी इनफार्मेशन मैंने दी हैं वो एक ऐसे इंसान के लिए बहुत है जो इवेंट मैनेजमेंट के बारे में पूरी जानकारी चाहता है इसको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी मिल जाएगी इतनी जानकारी वो सभी टॉपिक को कवर करके एक आर्टिकल में अच्छे से समझाने की कोशिश की गई है | मेरे द्वारा बताये गये इनफार्मेशन से आपको मदद मिलती है तो मुझे बहुत ख़ुशी मिलेगी अगर आपको अच्छा लगा तो इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
FAQs
क्या इवेंट मैनेजमेंट में अच्छा future है?
बिलकुल है क्युकी आज के दौर में सारी छोटी से लेकर बढ़ी इवेंट्स लोग इवेंट मैनेजमेंट की मदद से ही करते है शहरों में | तो इस बात में कोई confusion नही होना चाहिए की career है की नही, वो आप पर निर्भर करता है
क्या इवेंट मैनेजमेंट एक तनावपूर्ण काम है ?
आज के टाइम में हर एक काम में तनाव है जितना बड़ा काम या फिर जितनी बढ़ी जिम्मेदारी उतनाही तनाव, लेकिन इसका मतलब ये नही है की हम काम करने से भागेंगे| जितना जिम्मेदारी वाला काम उतना ही सिखने को को भी मिलता है |
मै कैसे एक अच्छा इवेंट प्लानर बन सकता हु?
अगर आपका सच में इंटरेस्ट है और आप आगे कुछ करना चाहते हो इस फील्ड में तो आप शुरूआती समय में सिखने में ध्यान दीजिये पैसो की तरफ तब तक मत सोचो जब तक आप को ये न लगे की मै अब एक्सपर्ट हो गया हु और बढ़े से बड़ा इवेंट organize कर सकता हु तो समझ लीजिये आप एक अच्छा इवेंट प्लानर बन गये |
इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा क्या होता है ?
इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा एक शोर्ट टर्म कोर्स होता है जिसे आप 10+2 के बाद सीधे कर सकते हो ये लगभग एक साल का होता है नही तो आप अगर ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हो तो भी उसके बाद एक साल का पीजी डिप्लोमा कर सकते हो |
मै कहाँ कहाँ से इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कर सकता हु ?
इंडिया में बहुत ही अच्छे अच्छे इंस्टिट्यूट हैं जो इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कराते हैं जैसे NDIEM, NIEM, NAEMD, ISM, GEMS जैसे अच्छे कॉलेज हैं जो खासतौर पर इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करवाती है |
कौन सी डिग्री इवेंट मैनेजमेंट के लिए बेस्ट है ?
अगर आपको ग्रेजुएशन करना है तो आप बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट या फिर बीए इन इवेंट मैनेजमेंट कर सकते हो या फिर डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट भी कर सकते हो |
इवेंट मेनेजर की सैलरी कितनी होती है ?
सैलरी की बात करे तो फ्रेशर के तौर पर सैलरी शुरुआत में दो से तीन लाख सालाना होती है और बाद में सैलरी पांच से छह लाख सालाना तक पहुच जाती है पप्रोफाइल के हिसाब से |
क्या इवेंट मैनेजमेंट के लिए कोई प्रवेश परीक्षा होती है ?
इवेंट मैनेजमेंट करने के लिए कुछ colleges एंट्रेंस एग्जाम करवाती है लेकिन ऐसा जरुरी नही है की एंट्रेंस एग्जाम ही जरुरी है अगर आपको एमबीए करना है इवेंट मैनेजमेंट में वो भी टॉप कॉलेज से तो इसके लिए आप CAT / MAT का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है लेकिन बहुत सरे कॉलेज में इसकी जरूरत नही पडती है |
क्या इवेंट प्लानर बहुत ज्यादा घुमते हैं ?
वो उनके काम पर निर्भर करता है वैसे अधिकतम तो करते ही है उनको मौका बहुत ज्यादा ही मिलता है घुमने का क्युकी काम ही इस तरह का है इसमें सीखने को भी बहुत मिलता है |
मै कैसे एक इवेंट मेनेजर बन सकता हु ?
इवेंट मैनेजमेंट शुरू करने से पहले आपको अनुभव और manpower की बहुत ज्यादा जरूरत होती है क्योकि इनके बिना काम नही चल सकता है और ये आप को तभी मिलेगा जब आप इस फील्ड में काम करोगे उसके बाद धीरे धीरे सारी चीजे मैनेज हो जाती है |