दोस्तों आज के इस टॉपिक खुद का business kaise start kare पर हम बात करेंगे क्योकि आज के समय हर किसी का सपना होता है की वो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करे |
कोई नही चाहता की मै कम पैसो में अपना जीवन यापन करू हर किसी के बढे सपने होते हैं और वो चाहते हैं की वो पूरे हो जाए |
अगर कोई अपना बिज़नेस चलाना चाहता है तो आज के दौर में ऐसे बहुत से मौके हैं जो आप आसानी से पा सकते हैं |
अब आपको ये देखना है की आपको किस तरह का बिज़नेस करना है क्योकि ये आपके रुचि पर निर्भर करता है |
बिज़नेस शिरू करने से पहले आपको शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहना है की आप कर सकते हो की नही क्योकि ये आपके जिन्दगी का बहुत बढ़ा निर्णय हो सकता है |
अगर आप अपना बिज़नेस चालू कर रहे हो तो आपको बहुत सारे लोग बोलेंगे की आपका निर्णय गलत है और ये बिज़नेस नही चलेगा, तो आपको खुद सोचना है की क्या मै वाकई में सही कर रहा हु की नही क्योकि वो तो आपको ही पता होगा की आप सही कर रहे हो की नही |
खुद का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करें (business kaise start kare) :
मै बिज़नेस को दो भागों में विभाजित करूंगा जिसमे आपको ये पता चलेगा की आपको बिज़नेस किस माध्यम से करना है या तो ऑनलाइन बिज़नेस या फिर ऑफलाइन बिज़नेस :
ऑनलाइन बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे (Online business kaise start kare) :
ऑनलाइन बिज़नेस आज के दौर में पिछले कुछ सालो से बहुत ट्रेंड पर है हर कोई कम लागत, कम संसाधन और कम जनशक्ति का इस्तेमाल चाहता है |
अगर जो कोई ये चाहता है की मै ऐसा बिज़नेस शुरू करू जिसमे मुझे किसी दुसरे पर निर्भर होने की जरूरत नही मै अपना सारा काम खुद से कर सकता हु तो ये बिज़नेस आपके लिए बेहतर है |

ब्लॉग्गिंग (Blogging):
आज के समय हर कोई इस फील्ड में जाने की सोच रहा है क्योकि ये ऐसा फील्ड है जिसे आप पार्ट टाइम शिरू कर सकते है अपने पढाई या फिर किसी दुसरे काम के साथ साथ जिसमे आपको दिन से सिर्फ तीन से चार घंटे देने हैं |
बस आपको अपने घर में एक लैपटॉप और इन्टरनेट की जरूरत पढेगी और आपको निरंतर इस काम को जारी रखना होगा अगर आप बीच बीच में इस काम को छोड़ देंगे तो आपका ये ब्लॉग्गिंग का काम बिलकुल भी नही चल पाएगा |
ब्लॉग्गिंग फील्ड में हम गूगल पर अपनी वेबसाइट बनाकर उसमे किसी भी टॉपिक जिसमे हमारा इंटरेस्ट हो उसमे आर्टिकल लिखते है और अपने वेबसाइट/ब्लॉग को गूगल पर रैंक कराते हैं search engine optimisation (SEO) की मदद से |
फिर अगर हमारा ब्लॉग/वेबसाइट गूगल पर अच्छे से चल गया और लोग हमारे ब्लॉग पर आकर विजिट करते है तो हमारी वेबसाइट को गूगल पर एक अलग ही पहचान मिलती है |
इसके बाद हम अपनी वेबसाइट/ब्लॉग को monetize करते है गूगल adsense और दुसरे ad प्लेटफ़ॉर्म की मदद से |
अपने वेबसाइट/ब्लॉग को एक कमाई का जरिया बनाने के लिए किसी कंपनी के ब्रांड और प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक और ब्रांड का स्पोंसर पोस्ट लगाकर भी हम अच्छा कमाई कर सकते है |
ये कोई एक दो महीने में सफल नही होगा इसके लिए आपको बहुत सारा मेहनत और समय देना होगा तभी आपका ये काम सफल रहेगा |
इसके बारे में और जानने के लिए आप गूगल और youtube पर जाकर रिसर्च कर सकते हैं |
Youtubing (Vlogging) :
सबसे पहले आप vlogging और bloggng में कंफ्यूज मत होना ये दोनों अगल हैं जो हम विडियो बनाकर youtube पर पब्लिश करते हैं उसे vlogging कहते हैं और जो हम आर्टिकल लिखकर वेबसाइट पर पब्लिश करते हैं उसे blogging कहते हैं |
youtube आज के समय इतना ज्यादा चल रहा है की मै बता नही सकता, लोग youtube पर विडियो बनाकर लाखो में व्यूज लेते हैं और अपने youtube चैनल को monetize करके बहुत अच्छा रेवेन्यू generate कर रहे है |
अगर आपको कैमरे के सामने बोलना अच्छा लगता है या फिर वीडियोग्राफी अच्छी लगती है तो आपके लिए youtube से बढ़िया career कुछ भी नही |
लोगों ने youtube पर अपना career बनाकर अपना बिज़नेस बहुत आगे बढ़ा चुके हैं |

फ्रीलांसिंग (Freelancing) :
फ्रीलांसिंग एक ऐसा आप्शन है जिसमे अगर आपके पास कोई technical स्किल है तो आप घर बैठे बैठे दूसरो को अपनी सर्विस दे सकते हैं और अपने काम के अनुसार अपना पेमेंट ले सकते हैं |
बस आपके पास कोई न कोई स्किल होनी चाहिए वो भी अच्छे लेवल पर क्योकि बहुत सरे ऐसे लोग है जो फ्रीलांसिंग की फील्ड में अच्छा कर रहे है और आपको उनके बराबर पहुचना है इसके लिए मेहनत भी उतनी ही करनी होगी |
फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए ऐसे कुछ प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ से आप अपना career के साथ साथ बिज़नेस भी बढ़ा सकते है जैसे: fiverr, upwork, freelancing.com, guru, truelancer इत्यादि |

Consulting (कंसल्टिंग) :
कंसल्टिंग कई तरह के हो सकते है इस फील्ड में आप हेल्थ, फाइनेंस, प्रोपर्टी, insaurance, एजुकेशन, मार्केटिंग में लोगों को कंसल्ट कर सकते हैं लेकिन आपको ध्यान देना है की ये फील्ड बहुत ही एक्सपीरियंस प्रोफेशन के लिए होता है इसमें बहुत ही अनुभवी होने की जरूरत होती है |
अगर अपने किसी को गलत सलाह दे दी और इससे उसे बहुत बाधा नुकसान हो जाता है तो वो आप पर केस भी कर सकता है तो आपको इस बात का ध्यान भी देना है |

ऑनलाइन टीचिंग (Online teaching) :
अगर आपके पार टीचिंग का इंटरेस्ट है या फिर आप इसी फील्ड में काम करते हो तो आप लोगों को ऑनलाइन सिखा सकते हो चाहे आप अपने विडियो के फोर्मेट में पढ़ाकर या फिर text के फॉर्मेट में |
लोग youtube पर लोगों को विडियो बनाकर भी सिखाते है या फिर आप अपन खुद का ऑनलाइन कोर्स बनाकर sell कर सकते हो चाहे e-book, PDF, notes किसी भी तरह से आप शुरू कर सकते हो |
बहुत से लोग ऐसा करके अच्छा खासा earn कर रहे हैं |
और भी ऐसे बहुत सारे तरीके हो सकते है जिनसे आप ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते है वो आपको देखना है की आपको किस फील्ड में इंटरेस्ट है |
ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने के फायदे :
- इसका सबसे बढ़ा फायदा ये है की आप किसी दुसरे पर निर्भर नही हैं जो भी करोगे खुद के लिए |
- अपना खुद का रूटीन होता है और जब चाहे आप काम कर सकते है जब चाहे नही |
- कोई टारगेट सिस्टम नही होता है बिलकुल फ्री टाइम की तरह काम करना होता है |
- अगर बात करे तो ऑफलाइन बिज़नेस की तुलना में थोडा आसान हो जाता है |
- आपको बहुत ज्यादा लोगों की जरूरत नही होती है आप अकेले या फिर एक दो लोगों के साथ मिलकर शुरू कर सकते हो |
- ये काम अपने घर पर बैठ कर भी कर सकते हो आपको कोई बढ़ा ऑफिस लेने की जरूरत नही शुरूआती दौर में |
ऑफलाइन बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे (Offline business kaise start kare) :
ऑफलाइन बिज़नेस की बात करे तो ये पहले से चला आ रहा है बहुत से लोग काफी सालो से इस बिज़नेस में अपना वर्चस्व बना चुके हैं और अभी तक अपना बिज़नेस अच्छा खासा बना चुके है |
लेकिन अभी भी कुछ ऐसे बिज़नेस स्टार्टअप के तौर पर पर उभरे हैं जो मार्केट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और बहुत से स्टार्टअप अपना बिज़नेस स्थापित भी कर चुके हैं |
ऐसे ही कुछ छोटे से लेकर बढे बिज़नेस हैं जिन्हें आप भी कर सकते हैं इनको करने के लिए आपको किसी में कम पैसो की लागत होगी तो किसी में ज्यादा पैसो की, अब वो आपको निर्णय लेना है की आप कौन सा बिज़नेस कर सकते हो |
शॉप स्टोर (Shop store) :
शॉप की बात करें तो मै किसी एक प्रोडक्ट के शॉप की बात नही कर रहा हु शॉप कोई भी हो सकती है चाहे बुक स्टोर या फिर लोहे बर्तन की शॉप, क्राकरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सैलून, ब्यूटी पारलर या फिर कपड़ो की शॉप कुछ भी हो सकता है वो आपके इंटरेस्ट प् निर्भर करता है |
इसके लिए आपको कोई ज्यादा निवेश करने की जरूरत नही आप ये बिलकुल छोटे लेवल से स्टार्ट कर सकते हैं या फिर किसी बढे ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है |

कार और बाइक रेंटल शॉप (car and bike rental shop) :
ये इनके लिए अच्छा साबित हो सकता है जो गाडियों का शौक रखते है और जिनको इनमे नॉलेज भी अच्छा हो इसमें ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नही होती है और न ही ज्यादा काम का टेंशन होता है इसके साथ साथ आप मकैनिक की शॉप भी खोल सकते है |
लोगों को लगता है की ये काम low profile लोगों का होता है मेरी बात मनो तो किसी काम से आदमी का प्रोफाइल कम या ज्यादा नही नोट है उसकी सोच से होता है वैसे भी कोई काम छोटा बढ़ा नही होता है |
लोगों नए कितने छोटे छोटे आईडिया को लेकर अपना बिज़नेस कितना बढ़ा कर दिया है आप सोच भी नही सकते हैं |
वैसे मै अपनी बात करू तो ये वाला बिज़नेस मेरा पसंदीदा बिज़नेस है और इसमें मेरा इंटरेस्ट भी बहुत है |

बी पी ओ / कॉल सेंटर (BPO/call centre) :
अब आप सोच रहे होंगे की ये बिज़नेस हम कैसे कर सकते है ये तो बहुत बढ़ी बढ़ी कंपनी करती है आपकी बात बिल्लुल सच है लेकिन वो कंपनी बढ़ी बढ़ी ब्रांड के लिए अपना कॉल सेंटर चलाती है मै बात कर रहा हु छोटे छोटे कंपनी के लिए|
आप किसी भी छोटी कंपनी के साथ पार्टनरशिप में अपना कॉल सेंटर खोल सकते है जिनसे आप उनके कस्टमर को उनके प्रोडक्ट के सम्बन्धित जानकारी दे सकते हो या फिर उनकी परेशानी दूर कर सकते हो |
लोगों नए इस काम में अपना एक छोटा ऑफिस खोल कर जिसमे उनकी तीस से चालीस लोगों की टीम मिलकर इस काम को रक रही है अगर आप गूगल पर सर्च करोगे तो आपको ऐसे लोगों के बारे में पता चल जाएगा |
इन्टरनेट / कस्टमर सर्विस सेंटर (CSC) :
आज के डिजिटल दौर में ये आपके लिए बहुत बेहतर साबित हो सकता है बढे बढे शहरो में तो इनकी उतनी जरूरत नही होती है क्योकि वहां पर इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध रहती है और लोग भी पढ़े लिखे होते है लेकिन छोटे छोटे शहरो में इस चीज की बहुत दिक्कत होती है |
आप अपने शहर में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है जहाँ पर इसकी कमी है और इन्टरनेट की भी दिक्कत होती है |
आप इस बिज़नेस में ऑनलाइन फॉर्म, registration, pan card apply, adhar card registration, photocopy, lamination, driving license, passport, online ticket जैसे सुविधा दे सकते हैं |
इसके साथ साथ आप लोगों को कंप्यूटर भी सिखा सकते है और महीने के फ़ीस ले सकते हैं एक तरह से कहू तो कंप्यूटर कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं साथ साथ में |

टूर एंड ट्रेवल कंपनी (Tour and travel company) :
ये बिज़नेस आपको थोडा महंगा पड़ सकता है क्योकि इसमें आपको इन्वेस्ट बहुत ज्यादा करना पढ सकता है लेकिन शुरुआत में आप छोटे लेवल से करोगे तो आपको ज्यादा परेशानी नही होगी |
आप ये बिज़नेस पार्टनरशिप में भी कर सकते हैं जिससे आपको आसानी होगी आप किसी बढ़ी टूर एंड ट्रेवल कंपनी के साथ मिलकर इस काम को शुरू कर सकते हैं |
गैस एजेंसी (Gas agency) :
ये आपको थोडा अलग लग रहा होगा लेकिन ऐसा बिज़नेस छोटे छोटे शहरो या कस्बो में अच्छे से चलता है क्योकि अभी भी वहा पर गैस की किल्लत बहुत ज्यादा होती है |
आप कसी भी गैस एजेंसी की फ्रैंचाइज़ी लेकर काम शुरू कर सकते हैं जो लोग गाँव में रहते है ये उनके लिए सही है और आपको अपने लोकेशन के हिसाब से देखकर काम शुरू कर सकते है |

रेस्टोरेंट (Restaurant) :
आज के समय आपको तो पता होगा लोग बाहर से खाना कितना पसंद करते हैं वो सभी जब भी घूमने जाते है तो होटल या रेस्टोरेंट में ही खाना पसंद करते हैं |
आप अपना कोई भी छोटा रेस्टोरेंट ओपन कर सकते हैं इसमें आपको थोडा ज्यादा निवेश की जरूरत पढेगी लेकिन ये बिज़नेस बी बहुत अच्छा है |

इवेंट बिज़नेस (Event business) :
आपको तो पता होगा की गाँव, शहरो में कितनी शादियाँ पार्टी होती है और इन सभी को कौन organise करता है इवेंट मैनेजमेंट वाले, क्योकि लोगों के पास इतना टाइम नही होता है की वो खुद से सारा काम करे इसीलिए वो ये काम इवेंट मैनेजमेंट वालो को देते है |
छोटे से छोटा या फिर बढे से बढ़ा कोई भी समारोह हो आप सारे काम हो मैनेज कर सकते हो इस बिज़नेस में |
आप अपने एक छोटी सी टीम बनाकर इस काम को शुरू कर सकते है या फिर किसी बढ़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के साथ मिलकर अपना काम चालू कर सकते हैं |

टिफ़िन सर्विस (Tiffin service) :
आपको तो पता होगा की शहरो में जो स्टूडेंट पढ़ते है या जो जॉब करते है वोअपने रूम पर खाना नही बनाते हैं ज्यादातर, इसके लिए टिफ़िन सिस्टम सबसे बेहतर होता है वे लोग अपना महीने का टिफ़िन सर्विस लगाकर अपना काम आसान कर लेते हैं |
इस बिज़नेस का सबसे बढ़ा फायदा ये है की इसे आप पाने घर से ही चला सकते है या फिर अगर आपका खुद का होटल है तो इससे बेहतर कुछ और नही |
आप इस बिज़नेस को हॉस्टल के मालिक के साथ मिलकर भी चला सकते है |

Boys and girls hostel :
अगर आपके पास बहुत पैसे है इन्वेस्ट करने को तो आप अपना खुद का हॉस्टल खोल सकते है नही तो आप एक बढ़ा सा हॉस्टल टाइप का बिल्डिंग किराये पर लेकर भी हॉस्टल चला सकते हैं |
ये हॉस्टल आप स्कूल या कॉलेज के साथ मिलकर चला सकते है ये आपके लिए बेहतर होगा |

कोचिंग सेंटर (coaching center) :
ये काम भी आज के समय में बहुत ज्यादा चलता है अगर्र आपको पढ़ाने का शौक है तो इससे बढ़िया काम आपके लिए कोई और नही ये काम आप अपने घर में भी खोल सकते है या फिर आपको बढे लेवल पर ये काम करना है तो आप स्कूल और कॉलेज के नजदीक अपना कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं |
आज के समय में स्टूडेंट्स को कोचिंग की बहुत जरूरत होती है या फिर जो सरकारी नौकरी की या फिर किसी दुसरे एग्जाम की तैयारी करते हैं तो वो स्टूडेंट्स कोचिंग सेंटर से हो पढ़ते हैं |

फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी स्टूडियो :
इस प्रोफेशन का अपने आप में ही बहुत ज्यादा ट्रेंड है हर कोई किसी न किसी पार्टी समारोह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराता ही है |
इसमें आप अपना खुद का स्टूडियो खोल सकते हो और अपनी सर्विस दे सकते हो |
फ्रैंचाइज़ी (Franchise) :
फ्रैंचाइज़ी का मतलब होता है अगर आप कोई बिज़नेस खोलना चाहते हैं तो किसी बढे ब्रांड या कंपनी के नाम का इस्तेमाल करके उसका प्रोडक्ट को बेचते है इसमें बड़ी कंपनी अपना कुछ प्रॉफिट ऑफ़ शेयर लेती है वो हर कंपनी का अपना अपना नियम है की वो कितना लेती है |
इसमें पहले कंपनी को कुछ पैसा सिक्यूरिटी के तौर पर देना होता है फिर कंपनी अपना प्रोडक्ट और नाम देती है आप किस शहर में खोलना चाहते है वहां पर वो कंपनी खुद आपके लिए पूरा सेटअप कर देती है और अपना प्रोडक्ट भी देती है या फिर आप उनके नाम से अपना खुस का प्रोडक्ट बेच सकते है |
कंपनी इसके बदले आपके कुछ प्रतिशत चार्ज करती है किसी भी तरह के नुक्सान में कंपनी आपको पूरा सपोर्ट करती है|
अगर आपको इस तरह का बिज़नेस करना है तो आप इसमें अच्छे से रिसर्च करके ही करना क्योकि अगर आप बिना किसी इनफार्मेशन के करोगे तो आपको बहुत बढ़ा नुक्सान भी झेलना पढ सकता है |
और भी ऐसे बहुत सारे बिज़नेस है जो आप कर सकते है जिनमे आप बिनापसे लगाये भी कर सकते है और जो सबसे ज्यादा कमाई करके भी दे |
ऑफलाइन बिज़नेस स्टार्ट करने के फायदे :
- इस बिज़नेस का सबसे बढ़ा फायदा यह है की आप इसमें बहुत से लोगों के साथ मिलकर काम करते है और सिखने को बहुत कुछ मिलता है |
- अगर आपका बिज़नेस अच्छे से चल गया तो आप अपना बिज़नेस बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं |
- आप अपना बिज़नेस करके आत्मनिर्भर हो जाते हैं आर्थिक तौर पर |
- ये काम बहुत ही जिम्मेदारी का होता है जो आपको अनुशासन सिखा देती है |
- बिज़नेस अगर चल जाए तो मार्किट में आपका नाम भी चलता है लोग आपको एप्रोच करने लगते है |
घर बैठे बैठे कम पैसे में बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे?
मैंने कुछ ऐसे बिज़नेस बताए हैं जिनको करने में आपको बहुत कम पैसो की लागत होगी जैसे आप कोई भी एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस ले लीजिये जो आप कर सकते हैं चाहे ब्लॉग्गिंग, youtube, फ्रीलांसिंग, कंसल्टिंग, ऑनलाइन टीचिंग, होम ट्यूशन जैसे काम हैं जिनमे बहुत कम पैसो की जरूरत होती है वो भी सिर्फ शुरू करने के लिए |
सबसे ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस कौन से हैं?
सबसे ज्यादा कमाई वाला बिज़नेस बहुत सारे है जिनमे शायद आपका पैसा, समय या फिर दोनों ज्यादा लग सकते हैं मै किसी एक दो बिज़नेस को ये नही बोल सकता हु की सिर्फ यही ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस है मेरे द्वारा बताए गये कुछ ऐसे बिज़नेस हैं जिन्हें आप देखे तो सभी बिज़नेस ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस हैं |
बिना पैसे का बिज़नेस कैसे कर सकते है ?
बिना पैसे का बिज़नेस वैसे तो बहुत कम है लेकिन आप करना चाहते है तो आप जो भी ऑनलाइन तरीके है बिज़नेस करने के उसमे आपको पैसो की जरुरुत नही होती है जैसे youtube, ब्लॉग्गिंग, फ्रीलांसिंग, होम ट्यूशन इत्यादि ऐसे काम है जिनमे आपको पैसे लगाने की जरूरत नही पड़ती है |
खुद का बिज़नेस स्टार्ट करने के बाद opportunity क्या क्या हो सकती है ?
अब चाहे आपने ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बिज़नेस कुछ भी किया हो आपके आप बहुत सारे ऐसे मौके होते है जो आप कर सकते हो |
- आप अपने काम में लोगों को रोजगार दे सकते हो जो एक तरह से बहुत बढ़ा काम है |
- आप financially काफी मजबूत हो जाते है आपको किसी पर निर्भर नही होना पड़ता है |
- आप अपने बिज़नेस को अलग अलग जगह अपर बढ़ा सकते हैं |
Coclusion (निष्कर्ष) :
मैंने जो भी ऐसे तरीके बताये है वो सभी लोगों के द्वारा किये जा रहे बिज़नेस में से हैं और जिसमे लोग बहुत अच्छा कर भी रहे है मेरी तो यही राय है की आप जो भी काम करे उसे बहुत मेहनत और लगन से करे |
मेरे दिए गये सारे आईडिया बेहतरीन है आपका इनमे से किसी भी एक में इंटरेस्ट है तो उसे शुरू कर दीजिये |
मैंने सभी तरह के आईडिया दिए चाहे ऑनलाइन, ऑफलाइन, बिना पैसे के, घर बैठे बैठे और कम पैसे के आप किसी भी काम को कर सकते है |
मेरे द्वारा बताये गये आईडिया आपको अच्छा लगा और अप्कने अपनी लाइफ में इसे अमल भी कर लिए है तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी और इतना पड़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
आप नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं |