Lateral Thinking Book Summary In Hindi By Edward De Bono

हेलो दोस्तों क्या आपको लगता है की आप हमेशा तर्कपूर्ण ही सोचते हो? या फिर किसी भी समस्या का सही समाधान ढूँढने की कोशिश करते हो तो इसी को lateral thinking कहा जाता है तो आज के किताब के माध्यम से हम जानेंगे की कैसे हम lateral thinking से अपने सोचने की शक्ति को कई गुना increase कर सकते हैं |

Also Read : Getting To YES Book Summary In Hindi

Lateral Thinking Book Summary In Hindi | Lateral thinking audiobook summary in hindi

What Is Lateral Thinking ? (Lateral Thinking Book In Hindi)

दोस्तों हमे लाइफ में हमेशा vertical thinking के बारे में बताया जाता है जोकि सिर्फ लॉजिक पर आधारित होती है इस तरह की सोच में एक के बाद एक स्टेप लिया जाता है और किसी भी समस्या को हल किया जाता है |

लेकिन इसके विपरीत lateral thinking होती है जिसमे हम किसी भी समस्या को नए तरीके से हल करने की कोशिश करते हैं जिसके बारे में पहले नहीं सोचा होता है |

आपको लगता होगा की ये तो बहुत आसान है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है मान लो आपके अंदर कुछ नया करने का आईडिया आया हो लेकिन आपने उसे करने की कोशिश नहीं की, क्योकि आपके vertical thinking ने कहा होगा की ये काम बहुत कठिन है इसीलिए आपको अपनी vertical thinking को develop करना चाहिए क्योकि हो सकता है आपके पास कोई बेहतर प्लान या फिर आईडिया हो जिसे आप हल कर ले और इससे आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं |

Also Read : The Psychology Of Money Book Summary

Method Of Lateral Thinking : (Lateral Thinking Summary In Hindi)

दोस्तों लेखक ने lateral thinking के कुछ महत्वपूर्ण method बताये हैं :

Think Of Alternatives

किसी भी समस्या का हल निकालने के लिए आपको उसके एक-दो नहीं बल्कि दस solution के बारे में सोचना चाहिए और उनकी लिस्ट बनानी चाहिए | फिर उसके बाद कौन सा solution आपके लिए बेहतर हो सकता है उसपे काम करिये तभी जाकर आपकी समस्या का हल मिलेगा |

हमे सभी चीजो को दिमाग में रखने की आदत होती है लेकिन lateral thinking के लिए आपको लिखने की आदत भी होनी चाहिए |

Question Your Assumptions (Lateral Thinking Audiobook Summary In Hindi)

हमारे दिमाग के हर किसी अवस्था, प्राणी के लिए गलत धारणायें होती हैं जिससे हमारे मन और दिमाग में वैसी ही धारणा बनती हैं |

जैसे आप किसी दुसरे धर्म के बारे में कुछ गलत सोचते हैं जिसका आपके धर्म और आपसे कोई लेना-देना नहीं होता है ऐसे में आप खुद से ये सवाल पूछे की आखिर इसमें गलत क्या है जो आपको ऐसा लगता है |

कई बार हम किसी बड़े आदमी से बात करते समय डरते हैं की आखिर वो क्या बोलेगा या फिर मै कैसे बात करूँगा | ऐसे में खुद से ये सवाल पूछो की क्या वह आदमी आपको गोली मार देगा जो आप इतना डर रहे हो| ज्यादा से ज्यादा गुस्सा होगा या फिर भड़क जाएगा| ऐसे में आपकी गलती हो तो आप sorry बोल सकते हो |

Also Read : Start With WHY Book Summary In Hindi

Multiple Ideas

मान लो आपको कोई बिज़नस करना है तो इसके लिए आप कई तरह के आइडियाज सोच ले और उसे नोट भी कर ले| फिर उसके हिसाब से आप उसपे काम करें |

Lateral thinking के लिए सबसे जरुरी यह है की आपको एक्शन लेना बहुत जरुरी है आप एक्शन लेते हुए भी अपनी प्रॉब्लम को solve कर सकते हो| सिर्फ एक जगह बैठकर सोचने से समस्या हल नहीं होगी |

इसीलिए किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले तब जाकर आपको जो भी आइडियाज मिलते हैं उसे implement कर सकते हैं |

Divide Work In Fractions (Lateral Thinking Review In Hindi)

कई बार समस्या काफी जटिल होती हैं जिसे हल कर पाना मुश्किल होता है इसके लिए आप उस काम में छोटे-छोटे टुकडो में बाँट सकते हैं जिसे हम fractionation कहते हैं उसके बाद आपको उन सभी छोटे-छोटे प्रॉब्लम को solve करने की कोशिश की जानी चाहिए |

किसी भी काम को जल्दबाजी में करने की मत सोचो, अगर आप सोचते है की मै इसे जल्दी निपटा लूँगा बिना उसे जाँचे परखे तो तो आपके लिए एक परेशानी का सबब बन सकती हैं |

हर काम के अलग-अलग हिस्से को अपना समय दीजिये तभी जाकर आपका काम आसान होगा|

Reversal Thinking

हम लोग ज्यादातर समस्याओं के बारे में सीधा ही सोचते हैं जिसे हम फॉरवर्ड thinking कहते हैं लेकिन काफी प्रॉब्लम इस तरह से हल नहीं होती हैं जिसके लिए हमे reverse thinking करनी पड़ती है |

जैसे मान लो कोई एक्टर या डायरेक्टर बनना चाहता है और उसे कोई काम नहीं मिल रहा है तो तब तक उसे साइड by साइड पार्ट टाइम जॉब कर लेनी चाहिए और अपने पैशन को अचीव करने के लिए कोशिश करते रहनी चाहिए |

Also Read : Mindset Book Summary In Hindi

Love Randomness (Lateral Thinking Audiobook Summary)

लेखक करते हैं की भटकना सीखो क्योकि जब बहुत सारे लोग कही नयी जगह जाते हैं तो वे पहले ही सारी जानकारी ले लेते हैं और फिर जाकर वहां जाते हैं |

लेकिन ऐसे भी लोग होते हैं जो नयी जगह भटक जाते हैं और फिर घबरा जाते हैं |

lateral thinking के अनुसार भटकना अच्छी बात है ऐसे में आपको घबराना नहीं चाहिए बल्कि ऐसी नयी जगह को एन्जॉय करना चाहिए आपको ऐसी नयी जगह से काफी सिखने को मिलेगा, आपको नये-नए लोगो से बात करने को मिलेगा |

Start With Dominant Idea

आपको किसी भी समस्या का dominant हिस्सा ढूंढना चाहिए ऐसे किसी को एक्टर बनना है तो उसका सबसे dominant part एक्टिंग नहीं है बल्कि कैसे बड़े-बड़े प्रोडूसर और डायरेक्टर से मिलना है वह होगा |

अगर आप किसी बड़े प्रोडूसर और डायरेक्टर से अच्छी जान पहचान बना लेते हो तो आपको एक अच्छी फिल्म में रोल मिल सकता है जिससे आपको अच्छी पहचान मिलेगी और अगर फिल्म हिट हो गयी तो आपको और फिल्म मिलने की सम्भावना बढ़ जाएगी |

क्योकि कई नए एक्टर अपने करियर की शुरुआत में सुधार लाने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन अपनी नेटवर्किंग नहीं बना पाते हैं |

Brainstroming

आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में बैठकर किसी भी आईडिया पर डिस्कशन कर सकते हैं और उस आईडिया पर brainstorming करना शुरू कर दीजिये| सबसे पहले आप उन्हें अपना आईडिया बता सकते हैं जिसके बात वे आपके आईडिया पर ऑब्जेक्शन पे ऑब्जेक्शन करेंगे और उन्हें ऐसा करने दीजिये |

आपको उनके हर ऑब्जेक्शन का जवाब देना है और फिर उनकी राय भी लें जिसे आप नोट कर सकते हैं और अंत में जाने की किस ऑब्जेक्शन का कोई हल नहीं मिल रहा है |

इसी तरह से आपको अलग-अलग लोगो के ओपिनियन मिलेंगे जिससे पता चलेगा की आपके आईडिया में दम है की नहीं |

इसी तरह जब कोई राइटर, डायरेक्टर, प्रोडूसर मिलकर किसी फिल्म की स्टोरी पर काम करते हैं तो वे भी सभी की राय लेते हैं तब जाकर वे अपने अंतिम नतीजे पर पहुचते हैं जिसमे brainstorming करना बहुत जरुरी होता है |

Suspended Thinking (Lateral Thinking Audiobook By Edward De Bono)

कई बार हमें किसी समस्या का कोई हल नहीं मिलता है हम उसके पीछे पड़े रहते हैं ऐसे में आपको उसे छोड़ देना चाहिए और आप देखेंगे की कुछ दिनों के बाद या तो वे समस्या खत्म हो गयी है या फिर आपको उसका हल मिल गया होता है |

जिस तरह से बरसात के महीनो में पशु-पक्षी कुछ नहीं करते हैं वे सिर्फ बरसात का महीना जाने का इन्तेजार करते हैं क्योकि उनके कण्ट्रोल में कुछ नहीं होता है उसके बाद में वे काफी एन्जॉय करते हैं |

Final Word :

तो दोस्तों lateral thinking की book summary पढ़कर आपको काफी बेहतर आइडियाज मिले होंगे जिसे पढ़कर/सुनकर आप vertical और lateral thinking के बारे में जान गये होगे और कैसे हर समस्या को हल करना है उसे समझ गये होंगे | अगर आपको ये summary अच्छी लगी तो आप ये किताब पूरी पढ़ सकते हैं |

Vikram mehra

मेरा नाम विक्रम मेहरा है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने B.sc (PCM) से की हुई है और मुझे टेक्नोलॉजी, साइंस और लोगो को अपने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देना बहुत पसंद है मेरा मकसद ऑनलाइन माध्यम से लोगो तक इनफार्मेशन पहुचाना है और साथ ही मुझे मूवीज देखना, घूमना बहुत पसंद है |

Leave a Reply