दोस्तों लेखक ने इस किताब के माध्यम से बताया है की कैसे आज के समय में लोग अपने लव पार्टनर को ऑनलाइन एप्प के माध्यम से ढूंढना पसंद कर रहे हैं इन चीजो के क्या-क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं इन सभी के बारे में इस किताब में बताया गया है |
अगर आप भी ऐसे ऑनलाइन डेटिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो ये बुक आपको अवश्य पढनी चाहि
Also Read : Designing Your Life Book Summary
Modern Romance Book Summary In Hindi | Modern Romance Audiobook Summary
Chapter-1 : Search For A Soul Mate (Modern Romance Book In Hindi)
आज के समय हर कोई अपना लाइफ पार्टनर ढूंढता ही है पहले के समय में ये सब चीजे नहीं होती थी |
लेखक ने अपने सर्वे में कुछ पुरानी पीढ़ी के लोगो से पूछा की उन्होंने अपने पत्नी से शादी किस वजह से की थी फिर उन्होंने बताया की क्योकि वह एक अच्छी और संस्कारी लड़की थी इसी तरह किसी महिला से भी पुछा गया तो उन्होंने बोला की उन्हें पास एक अच्छी नौकरी थी |
उस दौरान इश्क-मोहब्बत के आधार पर शादी नहीं होती थी लेकिन अब ऐसा हो रहा है हर कोई उससे शादी करना चाहता है जिससे वो प्यार करता है |
आज के समय की पीढ़ी अपना पार्टनर डेटिंग एप्प से ढूंढ रही है वे अपने मनपसन्द मैच के आधार पर फ़िल्टर करके अपने लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढ रहे हैं |
जिससे उनके लिए अच्छा लाइफ पार्टनर ढूंढना आसान हो गया है लेकिन आज के समय इन ऑनलाइन डेटिंग एप्प में सावधानी बरतने की सख्त जरूरत हैं जिसके बारे में लेखक आगे बात करने वाले हैं |
Also Read : Lateral Thinking Book Summary
Chapter-2 : The Initial Chat (Modern Romance Summary In Hindi)
जब कुछ लोग इन डेटिंग एप्प पर बात करना शुरू करते हैं तो उन्हें पता ही नहीं होता है की शुरुआत कैसे करें | वे अपनी शुरुआत चैटिंग से करते हैं जहाँ ज्यादातर लोग कॉल पर बात करने के बजाय text करना पसंद करते हैं लेकिन ऐसे डेटिंग एप्प में texting की कुछ limitation होती हैं जहाँ आप अपने सामने वाले के हाव-भाव नहीं जान पाते हैं और कई बार हम कुछ बातो का गलत मतलब भी निकाल लेते हैं |
हमे कई बार ज्ञात भी नहीं होता है की सामने वाला हमसे मजाक कर रहा है या फिर वह सीरियस है क्योकि हम उसके चेहरे में भाव नहीं देख पाते हैं | इसी तरह कई बार हमसे चैट करते समय mistake हो जाती है जिससे वे आपको अनपढ़ समझ बैठती है और तरह से आप एक दुसरे को जज करते हैं |
इस तरह से आपको ऑनलाइन चैटिंग में कई बातों का ध्यान देना होता है |
Chapter-3 : Online Dating (Modern Romance Audiobook In Hindi)
अगर आपकी शुरुआत अच्छी हो गयी है और आप एक दुसरे से convince हो तो इसके बात आप आमने-सामने की डेट फिक्स कर लेते हैं ऐसे में अगर आपके पास ज्यादा आप्शन हो जाए तो आप काफी choosy भी हो जाते हैं |
मान लो आपको दुसरे की कुछ बातों में से एक बात अच्छी नहीं लगी तो आप एकदम से दूसरी प्रोफाइल में चले जाते हैं |
ऐसे में फिजिकल डेटिंग में भी आप किसी के सारे traits एक बार में ही देख और समझ नहीं पाते हैं इसके लिए आपको सालो की रिलेशनशिप से एक-दुसरे के बारे में पता चलता है |
ऑनलाइन डेटिंग में काफी हद तक सारी चीजे पता चल जाती हैं जैसे पसंदीदा फ़ूड, पसंदीदा मूवी, पसंदीदा एक्टर-एक्ट्रेस, पसंदीदा डेस्टिनेशन इत्यादि | लेकिन इन बातो में कितनी सच्चाई होती है ये जब तक आप सामने नही मिलोगे तब तक पता नहीं चलता है |
इसी तरह से एक सही पार्टनर पसंद करना ऑनलाइन डेटिंग एप्प में आसान भी है और कठिन भी है |
Also Read : Atlas Of The Heart Book Summary
Chapter-4 : Too Many Options (Modern Romance Audiobook Summary)
आज के समय ऑनलाइन डेटिंग इतना पॉपुलर हो गया है की हमे काफी ज्यादा आप्शन मिल जाते हैं मानो आप शॉपिंग करने गये हो और कपडे देखकर आपका दिमाग चकरा गया हो |
पहले के समय में लोगो की शादी के बाद उनका रिलेशन काफी लम्बे समय तक चलता था और उस समय पर डेटिंग एप्प का जमाना भी नहीं था लेकिन आज के समय अगर आप इन डेटिंग एप्प पर रजिस्टर करते हैं तो आपको अनगिनत प्रोफाइल मिल जाते हैं |
जहाँ आज के समय लोग एक-दुसरे की सुन्दरता की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं हर कोई ज्यादा ब्यूटीफुल या handsome चेहरे से ही बात करना चाहता है |
लेकिन कई बार आपको भी इन डेटिंग एप्प में रिजेक्शन मिल सकता है जिससे आपका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है आपको लगता है की आपमें ही कोई कमी है |
लेकिन आपको इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए की external beauty से ज्यादा internal beauty matter करती है लेकिन ये चीजे ऑनलाइन पता नहीं चल पाती है इसीलिए इन सभी चीजो से सतर्क रहना चाहिए |
Chapter-5 : International Dating (Modern Romance Review In Hindi)
इस चैप्टर में लेखक ने इंटरनेशनल डेटिंग से तुलना की है जहाँ एक विकासशील देश में ये चीजे इतनी प्रचलित नहीं है क्योकि लोग ऐसे परिवेश में रहते हैं जहाँ उन पर समाजिक दवाब काफी ज्यादा रहता है अगर एक लड़का-लड़की एक साथ जाए तो लोग बाते करना शुरू कर देते हैं ऐसे में उनकी डेटिंग नहीं हो पाती हैं |
लेखक ने जापान के लोगो के बारे में बताया है की वहां का यूथ शादी नहीं करना चाहता है वे ज्यादातर अपने पैरेंट के साथ ही रहना चाहते हैं इसके मुख्यतः दो कारण है- एक तो जिन लडकियों का अच्छा स्टेटस और करियर है उनसे उन्हें हीन भावना आती है और दूसरा वे अपने पैरेंट के साथ सुरक्षित महसूस करते हैं |
ऐसे में वहां के लोग केवल ऑनलाइन डेटिंग पसंद करते हैं जब उन्हें मन हो तभी वे डेट करते हैं ऐसे में वे कभी रिलेशनशिप में नहीं फंसते हैं जिसकी वजह से आज जापान की जनसँख्या कम होते जा रही है |
इसके विपरीत अर्जेंटीना में ऐसा नहीं है वहां किसी को ऑनलाइन डेटिंग एप्प से पंसद करने के बजाय सीधे बात कर लेते हैं और सामने वाले को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं |
लेकिन अमेरिका में इस तरह के काम को अपराध माना जाता है जहाँ इसके लिए सजा का प्रावधान है |
Also Read : Start With WHY Book Summary
Chapter-6 : Problems Sexting, Cheating And Snooping
ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में आज के समय में बहुत क्राइम भी हो रही है जहाँ आज के युवा अपनी नासमझी में फंस जाते हैं सबसे पहले तो वे sexting करते हैं और फिर बहुत सारे लोग एक-दुसरे को अश्लील फोटो और मैसेज भी भेजते हैं |
इस तरह के काम आज के समय शादीशुदा लोग भी कर रहे हैं इस तरह के काम को committed रिलेशनशिप वाले बहुत बड़ा धोखा मानते हैं मान लो आप शादीशुदा है और सामने से कोई आपको ऐसे काम में एप्रोच करता है और आप भी उसका साथ देने लगते हैं तो ऐसे में आपका पार्टनर इसे धोखा मान लेता है और आपका एक-दुसरे से भरोसा टूट जाता है आप एक-दुसरे की ख़ुफ़िया जानकारी निकालने लगते हैं जिसे snooping कहते हैं |
ऑनलाइन डेटिंग में ब्रेकअप भी बहुत जल्दी होता है कुछ लोग सिर्फ अपनी जरुरतो के लिए डेट करते हैं वो जरूरत पूरी होने पर ब्रेकअप कर लेते हैं |
Chapter-7 : Setting Down (Modern Romance Book Summary)
कई लोग ऑनलाइन डेटिंग के जरिये ही जब अपना पार्टनर ढूंढ लेते हैं तो उसके बाद वे committed रिलेशनशिप में आ जाते हैं लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें लगता है की ये रिलेशन ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा और बाद में प्रॉब्लम आ सकती है |
क्योकि शुरू के एक-दो साल तो हनीमून फेज में बोला जाता है जब आपकी रिलेशनशिप काफी बरकरार रहती है लेकिन धीरे-धीरे ये सब कम होने लगता है और आप कम्पैनियन फेज में चले जाते हैं और बहुत सारे लोगो का इस फेज में ब्रेकअप हो जाता है क्योकि ऐसे समय में उन्हें समझ नहीं होती है |
उन्हें लगने लगता है की अब मेरा प्यार खत्म होने लगा है बल्कि कम्पैनियन फेज में लोग एक-दुसरे को अच्छे से समझ सकते हैं और एक दुसरे की बुरे वक्त में साथ दे सकते हैं |
ऐसे में वे फिर से ऑनलाइन चैटिंग शुरू कर देते हैं जिससे उनके extra marital अफेयर शुरू हो जाते हैं |
Also Read : Mindset Book Summary In Hindi
Chapter-8 : Conclusion Modern Romance
आज के समय अब डेटिंग काफी जटिल हो गयी है क्योकि लोग ऑनलाइन तकनीक से अब अपने लिए पार्टनर ढूंढ रहे हैं भले ही लोग एक-दुसरे से ऑनलाइन चैटिंग कर रहे हो लेकिन एक बात हमेशा याद रखना की दूसरी तरफ से भी एक इंसान है जिसकी भी कुछ फीलिंग हैं |
इसीलिए जब भी ऑनलाइन चैटिंग कर रहे हो तो बात करते वक्त ये ध्यान में रखे की सामने वाला आपकी बातों से hurt ना हो |
इसके साथ ही चैट करते समय ऐसे बर्ताव ना करे की आप सामने वाले पर हावी हो रहे हैं या फिर आप काफी desperate हैं और आपके मैसेज में ये ना लगे की आपको उनसे कोई इंटरेस्ट नहीं है आपको बैलेंस बनाकर चैट करनी चाहिए |
वैसे भी चैटिंग के जरिये दूसरो को समझ पाना मुश्किल है इसीलिए आमने-सामने बात करना भी जरुरी है |
अगर आप ऐसी तमाम बातो को ध्यान में रखे तो आप भी ऑनलाइन डेटिंग से अच्छा लाइफ पार्टनर ढूंढ सकते हैं |