हैलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने और इसके लिए क्या क्या स्टेप लाइन चाहिए अगर हमे सच में करना है तो क्योकि अगर आप ये सोच के आ रहे है की इसमें बहुत सारा पैसे है और हम करोडपति बन जाएँगे तो ऐसा नही है वाकेई में अच्छा पैसा है और करियर भी अच्छा है लेकिन आपको सच ,ए करना है तो ये आपके लिए बेस्ट है |
फोटोग्राफी क्या होती है?
फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसमे हम अपने टैलेंट के माध्यम से लोगों को फोटो में अपनी क्रिएटिविटी और कला दिखाते हैं जिसमे हम एक सच्चाई को दिखाने की कोशिश करते हैं और दूसरो तक इस बात को पहुचाते हैं एक फोटो के माध्यम से |
डिजिटल फोटोग्राफी क्या है?
डिजिटल फोटोग्राफी आज के दौर की एक नई तकनीक है इसमें हम एडवांस तरीके का इस्तेमाल करते है पहले के टाइम पर रील का इस्तेमाल होता था और फोटो लेने के बाद हमें दो तीन दिन के बाद मिलता था लेकिन अब के समय में फोटो लेने के बाद एक छोटे से मेमोरी कार्ड में इसको सेव करके हम उसी समय फोटो निकाल सकते हैं और उसे अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं |
फोटोग्राफी के प्रकार :
- फैशन फोटोग्राफी : इसमें आज के टाइम पर बढ़े बढ़े मॉडल और फैशन डिज़ाइनर से जुढ़े लोगों के साथ फोटोग्राफी की जाती है |
- मीडिया फोटोग्राफी : इसमें अखबारों और मीडिया के लिए फोटोग्राफी की जाती है|
- portrait फोटोग्राफी : इसमें इस तरह की फोटोग्राफी होती है जिसमे शब्दों का वर्णन किया गया हो और लगे की किसी शब्द के माध्यम से कुछ समझाने की कोशिश की जा रही हो |
- candid फोटोग्राफी : इस तरह की फोटो को बिना किसी उद्देश्य के ली जाती है और उसमे भी कुछ क्रिएटिविटी देखि जाती है |
- लैंडस्केप फोटोग्राफी : इसमें हम इस तरह की फोटो लेते हैं जिसमे किसी फोटो की रिकॉर्ड के लिए नही बल्कि उसके पीछे की ख़ूबसूरती के लिए ये फोटोग्राफी की जाती है |
- विज्ञापन फोटोग्राफी : इसमें विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स का प्रचार करने के लिए किया जाता है |
- स्टूडियो फोटोग्राफी : इसमें छोटी छोटी इवेंट के लिए इनकी जरूरत होती है |
- मोबाइल फोटोग्राफी : आज के टाइम में लोग पोर्टेबल चीजे ही अपने साथ ले जाना पसंद करते है जिसमे वो नही चाहते की अपने साथ कोई बढ़ा कैमरा साथ में हो इसके लिए वो मोबाइल से फोतोग्रप्ग्य करते है |
- वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी : इसमें जीव जन्तुओ और पेड़ पौधों के डॉक्यूमेंटेशन के लिए किया जाता है |
- फोरेंसिक फोटोग्राफी : इसमें किसी क्राइम सीन के दौरान ली जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
- साइंस फोटोग्राफी : इसमें साइंस के संबंध में कोई रिसर्च के लिए फोटोग्राफी की जाती है |
- फिल्म फोटोग्राफी : फिल्म की शूटिंग के दौरान जब कोई फिल्म बनती है तो इनका इस्तेमाल होता है |
- इवेंट फोटोग्राफी : इसमें शादी समारोह, कोई छोटे छोटे फंक्शन चाहे बर्थडे, सेरेमनी, इंगेजमेंट जैसे अवसर पर फोटोग्राफी की जाती है|
Qualification (योग्यता):
इसमें अपको शुरुआत करने के लिए 10+2 कर लेना चाहिए उसके बाद आपको अगर डिग्री लेनी है तो आप तीन साल की इसके रिलेटेड कोई भी डिग्री ले सकते है नही तो डिप्लोमा भी कर सकते हैं जो एक साल का होता है |
फोटोग्राफी के लिए कोर्सेज :
- certification कोर्सेज इन फोटोग्राफी
- डिप्लोमा इन फोटोग्राफी
- बैचलर इन फोटोग्राफी
- बैचलर इन सिनेमा एंड फिल्म मेकिंग
- बैचलर इन मास कम्युनिकेशन
- डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
- बैचलर ऑफ़ fine आर्ट्स
फोटोग्राफी कोर्स करने से पहले आपको किन किन बातो का जरुरी ध्यान रखना होता है :
- आपको सबसे पहले ये सोचना है की आप को सच में इंटरेस्ट है या फिर आप ऐसे ही टाइम पास करने के लिए करना चाहते हैं
- जिस भी कॉलेज से करना चाहते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए की उसमे फैकल्टी, कैंपस, फी structure, कोर्सेज कौन कौन से करवाता है और प्लेसमेंट में हेल्प करता है की नही और भी बहुत सी चीजे होती हैं
- आपको ये जानना भी जरुरी है की ये करने के बाद मै आगे अपना करियर बना सकता हु की नही क्योकि मार्किट में बहुत ज्यादा कम्पटीशन है और आपको उनमे से आगे निकलना है |
- आपको आगे जॉब करना है या फिर खुद का स्टूडियो खोलना है ये आप पर निर्भर करता है |

Top फोटोग्राफी colleges इन इंडिया. :
- फिल्म & टेलीविज़न इंस्टिट्यूट न्यू दिल्ली
- पिक्सेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फोटोग्राफी न्यू दिल्ली
- एशियाई अकादमी ऑफ़ फिल्म & टेलीविज़न नॉएडा (AAFT)
- दिल्ली कॉलेज ऑफ़ फोटोग्राफी
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फोटोग्राफी मुंबई
- जवाहरलाल नेहरु आर्किटेक्चर एंड fine आर्ट्स यूनिवर्सिटी हैदराबाद
- सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ़ फोटोग्राफी पुणे
- रघु राइ सेंटर ऑफ़ फोटोग्राफी गुडगाँव
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजिटल आर्ट्स & एनीमेशन कोलकाता
- Ferguson कॉलेज पुणे
- J J स्कूल ऑफ़ एप्लाइड आर्ट्स मुंबई
- लाइट एंड लाइफ अकादमी ऊटी, तमिलनाडु (LLA)
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन अहमदाबाद (NID)
- क्रिएटिव हट इंस्टिट्यूट of फोटोग्राफी
एक अच्छे फोटोग्राफर बनने के लिए उसके पास क्या क्या साधन होने चाहिए ?
एक अच्छे फोटोग्राफर बनने के लिए आपको इस बात का ध्यान देना होता है की आप जिस भी परिस्थिति में फोटो खीचते हो उस समय पर किन चीजो की जरुरत पड़ सकती है आपके पास वो सामान हर समय होना चाहिए नही तो आप एक बेहतर गुणवता नही दे सकते है जैसे की आपके पास एक अच्छा कैमरा, लेन्स, फ़्लैश, लाइटिंग का सामान, डिफ्यूज, बैटरी, trypod, कैमरा बैग और भी बाकि के सेटअप जो जरुरी होते है |
चाहे आप डिजिटल, candid, portrait, wildlife, स्टॉक इमेजेज या फिर वेडिंग फोटोग्राफी करना चाहते हो या बनना चाहते हो सभी में आपको अच्छे साधन की जरुरत होती है |
conclusion (निष्कर्ष):
दोस्तों जैसे की मैंने आपको इस टॉपिक में वो सारी बाते बता दी है जो एक फोटोग्राफर के लिए जरुरी होता है वो सारी बाते आपको इसमें मिल जाएंगी अगर आपको ये जानना है इ एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने तो वो सारी बाते मैंने आपको बता दी है और अगर आपको जानना है की इंडिया के टॉप फोटोग्राफी कॉलेज कौन कौन है तो ये भी मैंने आपको बता दी है अगर आपको मेरे द्वारा बताई गयी जानकारी अच्छी लगी तो इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद |
FAQs.
मै फोटोग्राफी कैसे सीख सकता हु ?
इसके लिए आपको बारहवी के बाद डिग्री या फिर कोई डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हो वो भी एक अच्छे कॉलेज से, जो आपको एक प्रोफेशनल तरीके से सीखेंगे |
एक फोटोग्राफर को कितनी सैलरी मिलती है शुरूआती समय में?
शुरुआती दौर में एक फोटोग्राफर को 15 हजार से 20 हजार तक मिल सकते हैं अगर आप अच्छे से काम कर सकते हो वैसे भी मार्किट में बहुत कम्पटीशन है |
क्या फोटोग्राफी बहुत आसान है सीखना?
हम ऐसा नही कह सकते हैं की फोटोग्राफी बहुत आसान है या फिर बहुत कठिन है अगर आपके अन्दर पैशन और क्रिएटिविटी है तो ये आपके लिए आसन हो जाएगा नही तो सारी चीजे कठिन हो जाती हैं |
की फोटोग्राफी खुद से सीखी जा सकती है ?
बिलकुल, मै तो आपको ये राय दूंगा की अगर आप स्कूल में हो तो तुरंत की पार्ट टाइम फोटोग्राफी स्टार्ट कर लो याफिर किसी प्रोफेशनल के साथ काम सीख सकते हो या फिर किसी स्टूडियो को ज्वाइन कर सकते हो ये एक अच्छा माध्यम हो सकता है |
क्या फोटोग्राफी बिना कैमरे के सीखी जा सकती है ?
फोटोग्राफी एक ऐसी चीज है जो पूरी तरह प्रैक्टिकल तरीके से होता है इसे हम याद नही कर सकते और न ही लिख सकते है तो फिर बिना कैमरे के कैसे सीख सकते है मान लीजिये हमे गाडी सीखनी है तो बिना गाडी के कैसे सीखेंगे, जब तक गाडी में नही बैठेंगे तबतक नही सीख पाएँगे, वैसे ही बिना कैमरे के हम भी फोटोग्राफी नही कर सकते |