Python programming language में career कैसे बनाये in 2022.

Hello दोस्तों इस topic में हम बात करेंगे python programming language के बारे में, जिसमे हम इसके बारे में पूरी details में बात करेंगे |

Introduction of python programming language in hindi:

Python एक general purpose, high level, interpreted dynamically typed programming language है, इसका आविष्कार 1991 में Guido Van Rossum ने किया, एक interesting fact इस programming language के बारे में ये है की इसका नाम python कैसे पड़ा? इसका नाम एक comedy show जिसका नाम  “monty python’s flying circus” नाम से रखा गया है|

Python programming language क्यों सीखना चाहिए :

  • ये भाषा सीखना बहुत ही easy और समझना भी बहुत ही आसान है |
  • ये free and open source language है |
  • इसको लिखने में time भी बहुत कम लगता है और बाकी languages जैसे C++, Java की तुलना में इसके syntax भी बहुत आसान हैं
  • Python language data scientists के द्वारा approved language है|
  • सबसे बड़ी बात ये है की इस भाषा की बहुत बड़ी community है|
  • इस language का खुद की बहुत सारी libraries हैं जो एस भाषा हो एक multi tasker बनाता है|

Features of python in hindi:

  • सर्वप्रथम बात करे तो ये एक object oriented programming language है, जो इसके code को साफ सुथरा बनाती है |
  • Cross plate form independent language : अगर आप इसके code को किसी भी operating system में लिखोगे तो चाहे Linux, Windows, Mac OS किसी में भी python का code आसानी से run करता है,
  • Large standard library की सुविधा इस language के साथ मिलता है|
  • Integrated with other programming language : इसके source code में अन्य programming language के code भी डाले जा सकते हैं python को अन्य दुसरे भाषा C और C++ के साथ आसानी से integrate किया जा सकता है|
  • ये एक Interpreted language है|
  • ये easy to use और इसका syntax बहुत ही elegant हैं|

Applications of python in hindi:

  • Web application (Django, flask)
  • Desktop application (pyGTK, cocoa)
  • Data analysis (Panda, numpy)
  • Machine learning, deep learning, data science (SK learn, tensorflow, theano, NLTK, spark)
  • Game development (pygame)
  • Automation (using selenium)
  • Web scraping
  • Hardware programing (Raspberry pi)
  • Cloud & DevOps (open stack APIs, fabric)

ऊपर मैंने जो भी application के बारे में बताया हैं python का इस्तेमाल उतने जगह होता है|

Salary:

जो भी आंकड़े मैंने ऊपर बता रखे हैं वो USA base average salary के अनुसार बता रखा है|

Career opportunity in hindi:

लेकिन आप india में अपना career बना रहे हो तो यहाँ की companies एक fresher को minimum 15000-20000 तक शुरुआत में मिल जाता है अगर आप किसी startup या फिर level-2 की companies को join करते हैं लेकिन कोई टॉप कालेज से graduation करने के बाद placement लेते हैं तो आप को 10 lakh से 15 lakh तक का annual package मिल जाता है वो भी amazon, airtel, adobe, TCS, wipro, infosys जैसी company की बात कर रहे हैं| अब आपको सोचना है की आपको किस लेवल की तैयारी करनी है |

Python की बात करे तो ये सबसे ज्यादा demanding language है, ये अभी तक की top 5 programming language में से एक है, और इस भाषा नए सबसे ज्यादा career opportunity  है, अगर आप inline plate form जैसे indeed.com, naukri.com, fresherworld.com जैसे sites में check करोगे तो आपको इसके trend के बारे में पता चल जाएगा

Qualification (योग्यता):

Graduation :

B.tech, B.sc in computer science, B.sc IT, BBA, BCA, B.com किसी भी stream से किया हो | कुछ कुछ companies सिर्फ IT background को ही prefer करते हैं लेकिन अगर आप non IT background से हो तो आप शुरुआत में startups को join कर सकते हैं उसके बाद experience लेकर बाद में बड़ी company में try कर सकते हैं |

Certification :

आज के समय में बहुत सी अच्छी university हैं जो certification programs करवाती हैं अगर आप को कोई IT related  program join करना है तो आप ये प्रोग्राम join कर सकते हैं |

Career in python in hindi:

  • Web development
  • Data science/ML/DL
  • Software testing
  • Desktop application
  • Game development
  • Database administrative
  • Security
  • Cloud infrastructure

उपर दिए गये लिस्ट में python की बहुत demand हैं और opportunity भी उतनी ही ज्यादा है 

अगर python की popularity की बात करे तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की इसका उपयोग Google, Dropbox, Facebook, Bit Torrent, NASA, NETFLIX, Youtube, Yahoo, Instagram, Pinterest, Spotify और National security agency (NSA) जैसे top organization और companies इसका इस्तेमाल करती हैं इस बात से आपका भी doubt clear हो जाएगा |

कहाँ कहाँ से आप python सीख सकते हैं :

  • Udemy : इसमें आप free में सीख सकते हैं बहुत से paid भी होते हैं लेकिन बहुत ही कम price में आप सीख सकते हैं|
  • Codecademy : ये paid और free दोनों में उपलब्ध है, अब ये आप पर depend करता है|
  • Google’s python class नाम से google भी free of cost कोर्स करवाता है |
  • Microsoft’s free python course : ये भी free of cost कोर्स करवाता है |
  • Coursera (paid/free)

Learning tips in hindi:

  • अगर आप के अंदर सिखने का जूनून है तो time waste मत करो और start करो|
  • सिखने की कोई उम्र नही होती है अगर आप ऐसा सोचते हैं की हमारी उम्र ज्यादा हो गई और हमसे नही हो पाएगा तो आप गलत सोचते हो |
  • ये मत सोचो की हम IT field से नही हैं और एक non IT person को कैसे मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसे नही हैं अगर आपके अंदर talent है तो आप कुछ भी पा सकते हो |
  • Basics से शुरुआत करनी है और रोज के 2 से 3 घंटे का समय देना है सिखने के लिए | अगर continue सीखते रहोगे तो 2-3 महीनों में आप बहुत अच्छे से सीख जाओगे
  • अगर youtube से सीखना चाहते हो तो youtube में भी बहुत अच्छे अच्छे trainer हैं जो बहुत ही अच्छा सिखाते हैं अगर आप खुद सर्च करोगे तो आपको मिल जाएँगे

इसे भी पढ़े : 12th science के बाद सबसे best career option girls and boys के लिए

Conclusion (निष्कर्ष):

अभी तक मैंने जो भी चीजे बता रखी है python programming language सिखने के लिए एक beginner को समझने के लिए बहुत है इसी में सारी चीजे बता दिया है आपको कही और जाने की जरूरत नही है अब आपको अगला स्टेप सिखने की तरफ ध्यान देना है समय बहुत कीमती है मै उम्मीद करता हु की मैंने जो भी चीजे बता रखी हैं उससे आपको काफी मदद मिली होगी और यही मेरा उद्देश्य है धन्यवाद |

FAQs..

क्या पाइथन C और C++ में लिखा गया है ?

नही, पाइथन भी इनकी तरह एक object ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है लेकिन ऐसा नही है की पाइथन c और c++ में लिखा गया है इनके अलग अलग syntax है |

पाइथन के तीन फायदे क्या क्या हैं ?

पहला : ये एक आसानी से सीखी जाने वाली भाषा है क्युकी इसके syntax बहुत ही कम और आसन हैं

दूसरा : इसकी खुद की बहुत सी लाइब्रेरी है जो इसे बहुत पावरफुल बना देती है

तीसरी : ये एक interpreted language है जो किसी भी दूसरी भाषा के साथ compile हो जाता है

क्या पाइथन सिखने में java, c, c++ से भी आसान है ?

बिलकुल, क्योकि ये लिखने में और समझने में इतना आसान है की कोई भी नॉन technical वाला भी इसे आसानी से सीख सकता है|

क्या पाइथन एक हाई लेवल language है ?

बिलकुल हाँ, आप इसकी लोकप्रियता और इसकी functionality से अंदाजा लगा सकते है की ये हाई लेवल language है की नही |

क्या मै पाइथन तीन से पांच दिन में सीख सकता हु?

ऐसा सिर्फ वो ही कर सकता है जो प्रोग्रामिंग में एक्सपर्ट हो और बहुत सारा अनुभव भी हो |

पाइथन किस चीज में अच्छा नही है ?

जहाँ तक मैंने सुना है पाइथन बाकी की तुलना में थोडा धीमा है |

क्या पाइथन भविष्य हो सकता है ?

हाँ, बिलकुल बोल सकते हैं की पाइथन भविष्य है क्योकि जिस तरह से पाइथन में इतने सारे काम होते हैं उससे तो यही लगता है की पाइथन एक भविष्य है |

किस तरह के जॉब में पाइथन का इस्तेमाल होता है ?

पाइथन में हम वेब डेवलपमेंट, गेम डेवलपमेंट, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, सिक्यूरिटी, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जैसे और भी फील्ड की जॉब हैं जिसमे पाइथन का उपयोग होता है |

कितना समय लगता है पाइथन सीखकर जॉब पाने में ?

वो आप पर निर्भर करता है की अगर आप पहली बार कोई भाषा सीख रहे हो तो आपको कम से कम दो से तीन महीने अलग जाएँगे वो भी हर दिन दो से तीन घंटे देने पड़ेंगे, अगर आपको पहले से कोई भाषा आती है तो मुश्किलसे 15 से 20 दिन में ही सीख जाओगे |

क्या पाइथन java और c++ को हटा सकता है ?

ऐसा नही है ये language भी अपनी फील्ड में पोपुलर है इनका भी कोई मुकाबला नही, कुछ ऐसे टास्क होते है जो सिर्फ java या फिर c, c++ में ही हो सकते हैं पाइथन में नही और यही बात पाइथन के लिए भी लागू होती हैं |

पाइथन का नाम पाइथन से हुआ ?

इसका नाम पाइथन एक कॉमेडी शो “monty python’s flying circus” के नाम से पढ़ा |

Vikram mehra

मेरा नाम विक्रम मेहरा है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने B.sc (PCM) से की हुई है और मुझे टेक्नोलॉजी, साइंस और लोगो को अपने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देना बहुत पसंद है मेरा मकसद ऑनलाइन माध्यम से लोगो तक इनफार्मेशन पहुचाना है और साथ ही मुझे मूवीज देखना, घूमना बहुत पसंद है |

Leave a Reply