Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi By Robert Kiyosaki

दोस्तों ऐसा कौन सा सीक्रेट है जिसकी वजह से एक अमीर बच्चा बड़ा होकर और अमीर बन जाता है और वहीँ मिडिल क्लास बच्चा मिडिल क्लास ही रह जाता है |

दोस्तों यदि आपको भी अमीर बनना है तो इस किताब को अवश्य पढ़े | वैसे भी ये किताब इतनी फेमस है की इसके बारे में हर कोई जानता ही है तो मै ऐसा क्या बता सकता हूँ ? शायद मेरे बताने का नजरिया अलग हो | वैसे भी इस किताब का नया एडिशन आ चुका है लेकिन मुझे पुराना एडिशन ही अच्छा लगा है और आगे भी मै पुराने एडिशन के बारे में ही बताऊंगा |

इस विडियो के अंत में मै इसके नए एडिशन के टॉपिक के बारे में बता दूंगा जिसके बारे में मुझे लगता है की आज के समय सभी जानते हैं इसीलिए मै अभी भी इस किताब के पुराने एडिशन को महत्व दे रहा हूँ जिसे जानना बहुत जरुरी है |

आपको यदि फाइनेंस के बारे में जानना है तो ये किताब सबसे बेहतर मानी जाती है इस किताब में अमीर लोगो के सीक्रेट बताये गये हैं जिसे जानकर आपको भी अमीर बनने का मन करने लगेगा |

दोस्तों इस किताब को फेमस ऑथर रोबर्ट कियोसाकी ने लिखा है इसमें उन्होंने अपने असली जीवन के दो पिता के बारे में बताया है उनके पहले पिता जो उनके असली पिता थे वे एक प्रोफेसर होने के बावजूद गरीब थे और उनके दुसरे पिता जो असल में उनके दोस्त माइक के पिता थे वे एक स्कूल-ड्रॉपआउट थे फिर भी अमीर थे |

लेखक ने अपने दोस्त के पिता को भी अपना पिता बना लिया था और उनसे अमीर बनने के काफी सीक्रेट जाने थे |

Also Read : Year Of YES Book Summary

Rich Dad Poor Dad Book Summary In Hindi | Rich Dad Poor Dad Audiobook Summary

इस किताब के मुख्यतः 6 सिद्धांत हैं जिन्हें जानकर आप भी अमीर बन सकते हैं :

1.The Rich Don’t Work For Money (Rich Dad Poor Dad Book In Hindi)

रोबर्ट बताते है की जब वे 9 साल के थे तो उन्होंने अपने अमीर पिता से पूछा की अमीर कैसे बना जाता है ? रिच डैड ने उन्हें सीक्रेट बताने के बदले रोबर्ट और उनके दोस्त माइक को एक स्टोर रूम की सफाई का काम दे दिया और उन्हें हफ्ते के 20 रूपये देते थे |

कुछ दिनों के बाद रोबर्ट निराश हो गया और उसके उस काम को छोड़ दिया क्योकि उसे इस काम को इतने कम पैसो में करना पड़ रहा था तभी रिच डैड ने उन्हें लाइफ का पहला सबक सिखाया की – अमीर लोग पैसो के लिए काम नही करते हैं |

वे चाहते थे की रोबर्ट को जॉब की असलियत के बारे में पता चले की कैसे 9-5 की जॉब में आप फंस जाते हो और आपकी सैलरी भी सीमित रह जाती है |

इससे रोबर्ट को प्रेरणा मिली | उसने जाना की एक जॉब में कितनी कम सैलरी मिलती है फिर उसे बिज़नस करने का आईडिया आया | उसने फिर से स्टोर की सफाई करते हुए देखा की वहां माइक का काफी सारी पुरानी कॉमिक्स पड़ी हुई हैं जिन्हें वे रेंट पर देकर अच्छा पैसा कम सकते हैं इसके लिए उन्होंने शुरुआत भी कर लिया और माइक की बहन को भी जॉब पर रख लिया | धीरे-धीरे उनका बिज़नस अच्छा चलने लगा |

इसी तरह से रोबर्ट ने सिर्फ 9 साल की उम्र में ही खुद की कंपनी शुरू कर ली थी उसे अच्छे पैसे भी मिल रहे थे और ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ रहा था उसे अब जॉब करने की जरूरत नही थी |

2.Why Teach Financial Literacy (Rich Dad Poor Dad Summary In Hindi)

हमको बचपन से ही स्कूल और कॉलेज में कोई भी प्रैक्टिकल ज्ञान नहीं दिया जाता है हमे सिर्फ रट्टा मारकर अच्छे नंबर लाने होते हैं जिससे हमारी अच्छी नौकरी लग जाए | लेकिन असलियत में कोई नौकरी हमे अमीर नहीं बनाती है |

बहुत सारे लोग डॉक्टर, इंजिनियर बन तो जाते हैं लेकिन वे सिर्फ एक upper middle class तक ही सीमित रह जाते हैं उपर से सारा समय अपने काम पर देना होता है लेकिन इसके विपरीत एक अमीर इंसान के पास इतना समय होता है की वो अपनी फॅमिली के साथ कभी भी और कहीं भी वेकेशन मनाने जा सकता है |

इन सब बातों के हटकर लेखक ने तो बातों पर फोकस किया है और वो हैं – Asset और Liabilities.

जिन्हें ये दोनों चीजे समझ आ गयी वो एक दिन अमीर बन जाता है | इसे और आसान भाषा में समझते हैं जिन चीजो से आपकी जेब में पैसा आता है वो asset होती है और जिन चीजो की वजह से आपकी जेब से पैसा निकलता है वो liabilities होती है |

उदाहरण के लिए यदि आप एक कार लोन पर लेते हो तो वो सिर्फ आपके लिए एक liability की तरह है क्योकि आपको उसमे पेट्रोल, मेंटेनेंस का भी ध्यान देना होता है जिसके लिए आपकी जेब से पैसा जा रहा है |

यदि आप उसी कार को ओला,उबर या अन्य रेंटल बिज़नस में लगा देते हो तो वो आपके लिए asset बना जाती है |

दोस्तों हैं ना बहुत महत्वपूर्ण जानकारी ???

इसी तरह लेखक ने 6 तरह के एसेट्स बताये हैं जिन पर aap ध्यान दे सकते हैं और वो हैं – Stocks, Bonds, Real Estate, Notes, Royalties From Intellectual Property Such As Music, Novels And Patent.

तो दोस्तों अब आपको एसेट्स पर ध्यान देना है liability पर नहीं |

Also Read : Outliers Book Summary In Hindi

3.Mind Your Own Business (Rich Dad Poor Dad Audiobook In Hindi)

अगर आपको अमीर बनना है तो एक साधारण सी नौकरी आपको कभी भी अमीर नहीं बना सकती है इसका मै आपको उदाहरण देना चाहता हूँ |

एक व्यक्ति जो कई फ्लेवर में चाय बनाता है और उसके कई जगह ब्रांच खुले हुए हैं उसके उन्ही चाय के कैफ़े में कई लोग काम भी करते हैं उसे अब कुछ खास काम करने की जरूरत नहीं पड़ती है वो अब करोड़ो में कमाता है क्या एक नौकरीपेशा इंसान अपनी लाइफ में इतना कमा सकता है ?

जिस तरह से बर्गर किंग सिर्फ बर्गर बेचता है और उसका बर्गर पूरी दुनिया में फेमस है |

इन रियल लाइफ के उदाहरणों से ये पता चलता है की जरुरी नहीं है की हमे बिज़नस शुरू करने के लिए बड़े-बड़े ऑफिस और स्टाफ की जरूरत है हम ये सब काम बहुत छोटे स्तर से भी कर सकते हैं |

आज के समय अनगिनत बिज़नस आइडियाज है जिनमे से आप कुछ भी कर सकते हैं |

4.The History Of Taxes And The Power Of Corporation

दोस्तों आज के समय अमीरों के पास टैक्स बचाने या छुपाने के कई तरीके होते हैं और एक मिडिल क्लास इंसान टैक्स देने से बच नहीं पाता है |

अमीर लोग टैक्स से बचने के लिए अपने फॅमिली मेम्बर या बिज़नस पार्टनर के नाम पर कंपनी खोल लेते हैं और सरकार इन कंपनी को काफी छूट भी देती है |

जैसे एक अमीर आदमी यदि कार लेता है या नया मकान लेता है तो वो ये सब अपने नाम पर लेने के बजाय कंपनी के नाम पर लेता है जिससे उसपर टैक्स नहीं लगता है या फिर कोई विदेशी ट्रिप पर जाना हो या कोई महंगा खर्चा करना हो | ये सब कंपनी के नाम पर किया जाता है |

इस तरह से अमीरों के पास कई तरीके होते हैं टैक्स से बचने के | और एक मिडिल क्लास इंसान अगर एक मकान बनाने के लिए लोन लेता है तो उसे पूरी लाइफ उस लोन को चुकाने में लग जाते हैं |

और अमीर लोग कंपनी की आड़ में बहुत सारा लोन ले लेते हैं और बाद में कंपनी फर्जी निकलती है या फिर उस कंपनी को दिवालिया घोषित कर लेते हैं |

लेकिन एक मिडिल क्लास के इंसान को पाई-पाई का लोन चुकाना होता है |

5.The Rich Invent Money (Rich Dad Poor Dad Audiobook Summary In Hindi)

दोस्तों लेखक ने इस चैप्टर में बताया है की कैसे अमीर आदमी पैसो से पैसा बनाते हैं इसके लिए हम कुछ उदहारण देखते हैं :

किसी शहर के पॉश इलाके में एक पुरानी बिल्डिंग होती है जो काफी खंडहर हालात में होती है उसे कोई खरीदता नहीं है एक दिन एक अमीर व्यक्ति आया और उसे सस्ते दाम में खरीद लेता है उसके बाद वो उस बिल्डिंग को अच्छे से रिपेयरिंग करता है और अच्छे दामो में बेच भी देता है |

इसी तरह से किसी को एक दिन लाटरी लग जाती है और वो उन पैसो को अपने छोटे से बिज़नस में लगा देता है जो बिज़नस वो सालो से करना चाहता था इस तरह से एक दिन वो काफी अमीर बन जाता है |

ये बात एकदम सच है की पैसो से ही पैसा बनता है |

Also Read : Zero To One Book Summary In Hindi

6.Work To Learn – Don’t Work For Money

लेखक का कहना है की अगर आपको बिज़नस करना है तो पहले किसी स्टार्टअप के साथ मिलकर काम करो, शुरुआत में पैसो के बारे में ना सोचो बल्कि ये सीखो की काम कैसे होता है

कोई भी बिज़नस या कंपनी चलाने के लिए आपको 3 चीजे आनी चाहिए :

The cash flow managament, Management of system and People management.

आज के समय एमबीए में भी यही चीजे सिखाई जाती हैं फिर भी 99% लोग अभी भी दूसरो के लिए ही नौकरी कर रहे होते हैं क्योकि उन्होंने सिर्फ थ्योरी सीखी है उन्होंने कभी प्रैक्टिकली implement नहीं किया होता है |

अब दोस्तों बात करते हैं की rich dad poor dad बुक के नए एडिशन के बारे में जिसमे लेखक ने नए-नए तरीको से ऑनलाइन asset बनाने के तरीके बताये हैं जो आजकल काफी फेमस भी हैं जैसे – Blogging, Affiliate Marketing, E-commerce and Dropshipping, Kindle direct publishing, Online Coaching & consulting and Freelancing.

I Hope आप रिच डैड पूर डैड बुक के नए एडिशन में बताये गये तरीको से अच्छे से वाकिफ होंगे | जिनपर आज के समय कई लोग लाखो-करोड़ो कमा भी रहे हैं | आपको अच्छे से समझने के लिए इस किताब को डिटेल में पढनी चाहिए |

Vikram mehra

मेरा नाम विक्रम मेहरा है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने B.sc (PCM) से की हुई है और मुझे टेक्नोलॉजी, साइंस और लोगो को अपने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देना बहुत पसंद है मेरा मकसद ऑनलाइन माध्यम से लोगो तक इनफार्मेशन पहुचाना है और साथ ही मुझे मूवीज देखना, घूमना बहुत पसंद है |

Leave a Reply