हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे की SIDBI के ग्रेड-ए असिस्टेंट मेनेजर के ऑनलाइन फॉर्म निकले हुए हैं जिन्हें आप जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं इस फॉर्म को भरने की लास्ट डेट से लेकर इसके एप्लीकेशन फीस, आयु सीमा, कुल पद और योग्यता तक की सारी जानकारी दी हैं जिसे आप अपने अनुसार और गहराई से जान सकते हैं |
SIDBI assistant manager online form 2022 | small industries development bank of india.
SIDBI assistant manager application date, exam date, admit card :
इस आवेदन फॉर्म को भरने के लिए इसके आवेदन 4 मार्च से शुरू हो गए हैं जिसे आप 24 मार्च तक भर सकते हैं इसके एडमिट कार्ड के लिए आपको जानकारी दे दी जाएगी और उसके बाद इसका एग्जाम 16 अप्रैल को होंगे जिसके बाद इसके इंटरव्यू मई के महीने में होंगे |
- आवेदन करने की पहली तारीख : 4 मार्च 2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 मार्च 2022
- एग्जाम की तारीख : 16 अप्रैल 2022
- इंटरव्यू की तारीख : मई 2022
SIDBI assistant manager application fees, age limit :
इस एप्लीकेशन फॉर्म में दिए जाने वाले फीस की बात करे तो general, obc, ews के लिए 1100 रूपये और sc, st और दिव्यांग को 175 रूपये की फीस भुगतान करने होंगे |
और इस फॉर्म के लिए आयु सीमा की बात करे तो निम्न आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष मांगी है |
- General/OBC/EWS : 1100
- SC/ST/PH : 175
- Age Limit : 21-28 years
SIDBI assistant manager posts, post name, eligibility :
इस फॉर्म में कुल 100 पोस्ट निकाली गयी है और पोस्ट का नाम असिस्टेंट मेनेजर की हैं और इसमें शैक्षिक योग्यता बैचलर डिग्री इन लॉ और इंजीनियरिंग या फिर इसके आलावा मास्टर डिग्री या फिर पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा आवेदक की कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए |
- Total post : 100
- Post Name : Assistant manager
- Eligibility : Bachelor degree in law OR Bachelor degree in eng. OR Master degree OR CA/CS/CWA/CFA OR P.hd
- Min 60% marks required.
- For SC/ST candidates 55% marks required.
नोट : फॉर्म भरने से पहले इसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट जो भी चाहिए उसके लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इसके सभी जरुरी स्टेप आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट से चेक कर सकते हो|
SIDBI Official Link : Click Here