The Almanack Of Naval Ravikant Book Summary In Hindi

दोस्तों भारतीय मूल के अमेरिकी इंटरप्रेन्योर नवल रविकांत जिन्होंने कई फेमस स्टार्टअप जैसे- Uber, Twitter, Postmates में इन्वेस्ट किया हुआ है जिससे वे काफी अमीर बन गये हैं और उन्हें काफी कुछ जानने और सिखने को मिला है उनके अपनी इस किताब The almanack of naval ravikant book में अमीर बनने के आलावा खुश रहने के सुझाव भी दिए हैं तो आज हम इस किताब के माध्यम से इसकी संक्षिप्त summary जानने की कोशिश करते हैं |

The Almanack Of Naval Ravikant Book Summary In Hindi

1.Create Enough Wealth

इस किताब के ऑथर नवल रविकांत का कहना है की wealthy होने का मतलब सिर्फ ये नहीं है की आपके पास बहुत पैसे हैं wealth वो चीज है जो सोते हुए या बिना कुछ किये ही पैसा बनाता हो | जैसे इन्वेस्टमेंट, बिज़नस या कोई प्रोडक्ट इत्यादि, लोग आपकी अनुपस्थिति में भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं इसीलिए वे आपको pay करते हैं |

इसीलिए आपको wealthy बनना है तो जॉब के अलावा ऐसी चीजो पर भी काम करें |

Also Read : The Power Of Habit In Hindi

2.Talent, Knowledge And Skill (The Almanack Of Naval Ravikant Book In Hindi)

हर किसी में कुछ न कुछ टैलेंट होता ही है लेकिन शुरुआत में वो टैलेंट कोयले में गढ़े हीरे की तरह होता है  जिसकी चमक का हर किसी को पता नहीं होता है | ऐसे में हमे उस टैलेंट के उपर लगे दाग हो मिटाना होता है या कहे तो अपने टैलेंट पर मेहनत करके उसे चमकाना पड़ता है |

अगर आपके पास सिंगिंग का टैलेंट है तो आप पहले ही दिन बेहतर सिंगर नहीं बन सकते हैं बल्कि सालो की मेहनत और प्रैक्टिस से आप अंत में एक बेहतर सिंगर बन पाते हैं | इसी तरह से अगर आपको एक्टर बनना है तो आपको काफी सालो तक अपनी एक्टिंग पर काम करना होता है तब जाकर आपके एक्टिंग में निखार आता है |

टैलेंट के अलावा आपमें अपने क्षेत्र का बेहतर नॉलेज भी हो सकता है जैसे आप एक CA हो तो आपको फाइनेंस का बेहतर नॉलेज होगा |

दोस्तों टैलेंट, नॉलेज या फिर कोई भी स्किल आपको wealthy बना सकती है इसीलिए आपको इनमे खुद को develop करना होगा |

3.Wealth Comes In Long-Terms

दोस्तों wealth रातोंरात नहीं बनती हैं बल्कि ये तो सालो का खेल है जैसे अगर आप आज आम का पेड़ लगाते हो तो क्या वो आपको कुछ ही महीनो में फल देने लगेगा ? बिलकुल भी नहीं | बल्कि इसमें काफी साल लग जाते हैं |

लेकिन जब वो पेड़ एक बार फल देना शुरू कर देता है तो सालो तक फल देते रहता है शुरुआत में तो आपको उस पेड़ को पानी, खाद देना ही पड़ता है लेकिन बाद में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है |

दोस्तों इन्वेस्टमेंट के साथ भी ऐसा ही खेल है आपको आज से ही इन्वेस्टमेंट के पौधे लगा देने चाहिए | इसका सबसे बेहतर उदहारण, PPF, म्यूच्यूअल फंड्स, शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट हैं |

4.Power Of Leverage (The Almanack Of Naval Ravikant Summary In Hindi)

दोस्तों leverage का अर्थ है की ऐसा टूल जो आपकी अनुपस्थिति में भी आपको प्रॉफिट बना कर दे | इसे एक उदाहरण से समझते हैं मान लीजिये दो लोग जो की एक ही तरह का बिज़नस करते हैं उनमे से पहला वाला बंदा अपने बिज़नस को सिर्फ ऑफलाइन ही करता है और दूसरा बंदा अपने बिज़नस को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी करता है जिससे उसके बिज़नस का नाम और उसके प्रोडक्ट की पहचान सभी तक पहुच गयी है क्योकि उसे ऑनलाइन माध्यम से leverage मिल जाएगी और वो पहले वाले बन्दे से कहीं ज्यादा पैसा कमाएगा |

इसी तरह से आपको भी हर क्षेत्र में leverage करना चाहिए जैसे आप बार-बार किसी को एक ही चीज की जानकारी देना चाहते हो तो उसके बजाय आप विडियो बनाकर या किताब लिखकर जानकारी दे सकते हो जिससे वो यूजर उसे बार-बार इस्तेमाल कर सकेगा और कोई दूसरा भी कर सकता है |

आज के समय में इन्टरनेट के माध्यम से आप चीजो को leverage कर सकते हैं |

Also Read : Getting To YES Book Summary In Hindi

5.Always Enjoy Life

दोस्तों आपको अपनी wealth बनाते हुए उसमे मजा आना चाहिए ये काम आपको बोझ नहीं लगना चाहिए | कुछ लोग फ्रॉड और स्कैम करके बहुत पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन इस तरह की दौलत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती हैं ऐसे में वे बहुत बड़े मुश्किलों में फंस जाते हैं |

लोग उन्हें चोर, भ्रष्ट और धोखेबाज तक कहने लगते हैं ऐसे इंसान को समाज स्वीकार नहीं करता है वो हमेशा दर-दर की ठोकरे ही खाता है |

इसीलिए ऐसे गलत कामो से अपनी wealth बनाने की कोशिश ना करें |

काफी लोग सिर्फ पैसो के ही पीछे भागते हैं ऐसे में वे अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय भी नहीं कर पाते हैं उन्हें लगता है की पैसा ही सबकुछ होता है | दोस्तों ऐसी wealth का क्या करना जिसका इस्तेमाल आप खुद नहीं कर पा रहे हैं |

ऐसी स्थिति में आपको अपने जॉब के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट भी कर देना चाहिए और सही समय पर एक साइड बिज़नस भी शुरू करें फिर उसे धीरे-धीरे ग्रो करें | ऐसा करते रहने से आप एकदिन wealthy बन जाओगे |

6.Develop Attitude Of Happiness

खुश रहना या ना रहना ये हमारे attitude पर निर्भर करता है कुछ लोग बड़े-बड़े महलो में रहने के बावजूद खुश नहीं रह पाते हैं लेकिन कुछ लोग झोपड़ियो में रहके भी बहुत खुश रहते हैं इसीलिए आपको अपना mindset ऐसा बनाना चाहिए की आप हर हाल में खुश रहो |

लोग थोड़ी से परेशानी में ही दुखी हो जाते हैं लेकिन ऐसे परेशान होने के बजाय आपको उसका solution खोजना चाहिए | इसी तरह कुछ लोग अपनी किस्मत को ही कोसते हैं वे अपने लक्ष्य पर डेट रहने के बजाय इधर-उधर भटकते रहते हैं |

अगर आपको ख़ुशी पाना है तो लॉ ऑफ़ अट्रैक्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये लॉ कहता है की जिसे आप अपने दिमाग में सोचते हैं वो चीज आपको अपनी तरफ आकर्षित करती हैं |

ऐसे में आपको सोने से पहले खुद को खुश देखना और सोचना है इसी तरह से सुबह उठते हुए भी मन को खुश रखना है इसी तरह से आप मैडिटेशन भी कर सकते हैं |

ऐसा सबकुछ करने से आपके अंदर एक नयी उर्जा भर जाएगी और आपका पूरा दिन ख़ुशी से बीतेगा |

7.Build Happiness (The Almanack Of Naval Ravikant Audiobook In Hindi)

ख़ुशी सिर्फ एक दो दिन का ही नहीं होता है बल्कि आपको इसे पाने के लिए हर दिन काम करना पड़ता है इसी तरह की सच्ची ख़ुशी पाने के लिए आपको तीन भागो में काम करना चाहिए – wealth, health और society.

ऐसे में सबसे पहले आपको wealth पर काम करना चाहिए जिसके बारे में मैंने पहले ही बता दिया है भले ही पैसा सबकुछ नहीं होता है फिर भी बहुत कुछ होता है |

इसके बाद आपको अपनी हेल्थ पर ध्यान देना होगा | आपको healthy diet के साथ-साथ एक्सरसाइज पर भी ध्यान देना चाहिए |

ख़ुशी पाने का तीसरा तरीका है सोसाइटी में अपनी पहचान और इज्जत बनाना | ऐसे में आपको स्वार्थी नहीं बनना है बल्कि समाज में अपना योगदान देना है ऐसे में जब आपको मदद की जरूरत होगी तो लोग भी आपके साथ खड़े होंगे |

Also Read : The Psychology Of Money Book Summary

8.Self Caring

आज के समय युवा बहुत परेशान रहता है उस पर उसके करियर और समाज का भी दबाव रहता है वे कुछ न कुछ करते रहते हैं जिसमे वे असफल भी होते हैं और ऐसे में मानसिक तनाव उन्हें घेर लेती हैं इसका कारण है की वे खुद पर काफी प्रेशर ले लेते हैं |

उन्हें शार्ट टर्म में ही सफलता पानी होती है जिसमे वे जल्दबाजी करते हैं और यही वजह उन्हें स्ट्रेस देती है आप सभी को समझना चाहिए की करियर ग्रोथ या बिज़नस ग्रोथ एक फलदार पेड़ की तरह है समय आने पर ही वो आपको फल देगी | आपको अपने एम्बिशन पर काम करते रहना है |

इसीलिए आप चाहे कुछ भी करें उस काम में ज्यादा स्ट्रेस ना लें | आपको अपनी फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखना होता है |

9.Keep Growing (The Almanack Of Naval Ravikant In Hindi)

समय के साथ-साथ जब हम बड़े होते हैं तो हमारा स्वभाव और आदतें बदलती रहती हैं बचपन में कुछ और होता है तो बड़े होकर कुछ और होता है | लेकिन एक स्टेज के बाद हम कुछ को बदलना छोड़ देते हैं ऐसा ज्यादातर नौकरी या शादी के बाद होता है |

लेकिन लेखक कहते हैं की हमे हमेशा ग्रो करते रहना चाहिए और अपनी पर्सनालिटी में भी बदलाव करते रहना चाहिए |

अगर आपको स्विमिंग करनी है तो स्टार्ट कर दीजिये, अगर सिंगिंग करनी है तो स्टार्ट कर दीजिये और यदि कहीं घूमने जाना है तो जल्दी से प्लान बना लीजिये |

इसी तरह से आपको हर उम्र के पड़ाव में अपनी पर्सनालिटी में ग्रोथ करते रहना है |

10.Find The Meaning Of Life

हर किसी के लिए जिन्दगी का मतलब अलग-अलग होता है क्या सबकुछ एकदिन में ही खत्म हो जाएगा ?

कई बड़े-बड़े लोगो ने बड़े-बड़े आविष्कार किये, बड़ी-बड़ी कंपनीज स्थापित की | लेकिन आज वे इस दुनिया में नहीं हैं सभी लोग सक्सेस के पीछे भाग रहे हैं लेकिन एकदिन मिल जाने के बाद क्या होगा ? वो सबकुछ यहीं रह जाना है |

जब हमे पता चलता है की हमारी लाइफ का कोई मतलब ही नहीं है उसके बाद ही हमारा असली काम शुरू होता है असलियत में हमारा काम है लाइफ को मीनिंग देना |

हम हाथ में हाथ धरे बैठ नहीं सकते हैं की एकदिन सब खत्म हो जाएगा | इसके विपरीत हर किसी को एक दुसरे की जरूरत होती है ऐसे में हम दूसरो की मदद को अपना मकसद बना सकते हैं तभी आपको अपनी लाइफ का मीनिंग पता चलेगा |

इसीलिए पहले अपनी ख़ुशी ढूंढो फिर दूसरो की मदद करो | जैसे अगर आप अमीर हैं तो थोड़ी बहुत गरीबो की मदद कर सकते हैं इसी तरह हर कोई अपनी लाइफ में खुद का मकसद ढूढ़ सकते हैं और अपनी लाइफ को महान बना सकते हैं |

Final Word :

तो दोस्तों आपको नवल रविकांत की ये किताब The Almanack की summary पढ़कर/सुनकर काफी कुछ सिखने को मिला होगा | अगर आपको ये summary अच्छी लगी तो इस किताब को पूरी अवश्य पढ़िए |

Vikram mehra

मेरा नाम विक्रम मेहरा है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने B.sc (PCM) से की हुई है और मुझे टेक्नोलॉजी, साइंस और लोगो को अपने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देना बहुत पसंद है मेरा मकसद ऑनलाइन माध्यम से लोगो तक इनफार्मेशन पहुचाना है और साथ ही मुझे मूवीज देखना, घूमना बहुत पसंद है |

Leave a Reply