The Defining Decade Summary In Hindi By Meg Jay

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे मशहूर लेखक meg jay की किताब the defining decade की संक्षिप्त summary के बारे में जिसमे हम लेखक के द्वारा लिखी गयी एक किताब में सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ को छोटे छोटे शब्दों में जानने की कोशिश करेंगे की आखिर लेखक इस किताब के माध्यम से क्या कहना चाहता है |

(The Defining Decade book in hindi | The Defining Decade summary in hindi | The Defining Decade in hindi | The Defining Decade review in hindi | The Defining Decade book summary PDF)

The Defining Decade Summary In Hindi | Author Meg Jay Book Summary In Hindi

लेखक ने इस किताब के माध्यम से ये बताने की कोशिश की है की 20-30 साल की ये उम्र हमारी लाइफ के लिए एक defining decade की तरह होती है अर्थात इसी उम्र में पता चलता है की हमारी आने वाली लाइफ कैसे होगी क्या हम अपनी जिन्दगी में कुछ बड़ा कर पाएँगे की नहीं, या फिर हमारी जिन्दगी इतने में ही सिमट जाएगी |

दोस्तों लेखक ने इस किताब के माध्यम से हमे कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ को समझाने की कोशिश की है जिन्हें अगर हम ध्यान में रखे तो शायद ही हम अपनी लाइफ में काफी कुछ अचीव कर पायें |

(1). Build Identity Capital :

आपने आज के समय देखा होगा की हर कोई पैसो की तरफ भाग रहा है उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है की पैसे किस तरह से कमाए जाये उन्हें पैसो के आलावा बाकी कुछ और नहीं दिखाई देता है लेकिन लेखक का कहना है की हमे हमेशा अपनी indentity capital पर ध्यान देना चाहिए इसका अर्थ यह है की हमारा फोकस सिर्फ पैसा कमाने पर ही नहीं होना चाहिए वल्कि हमारा फोकस अपनी स्किल, नेटवर्किंग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी होना चाहिए अगर आपने इन चीजो पर काम किया है तो आपको पैसो के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होगी पैसा खुद बे खुद आपके पास आयेगा |

(2). Weak Ties Are Important (The Defining Decade in hindi) :

लेखक कहना चाहते हैं की हमे हमेशा मजबूत रिश्तो पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए हालाँकि मजबूत रिश्ते लम्बे समय के लिए आपका साथ निभाएँगे फिर भी कभी कभी छोटे और कमजोर रिश्ते काफी जरुरी होते हैं भले ही आप इन छोटे रिश्तो को समय नहीं दे पाते है लेकिन कभी कभी हमे ऐसे रिश्तो को समय देकर इनका हाल चाल पूछ लेना चाहिए |

क्योकि लाइफ में कभी ऐसा समय भी आता है जब मजबूत रिश्तो के बजाय ऐसे छोटे रिश्ते काफी काम आते है |

Also Read : The Magic Of Thinking Big Book Summary In Hindi

(3). Chase Your Dreams :

हमारे जीवन में हमारे सभी सपने पूरे नहीं होते है कुछ सपने समय के साथ बदल जाते है, कुछ सपने हम समय के साथ भूल जाते है, कुछ सपने हम पूरे नहीं कर पाते हैं लेकिन आपको हर बार ऐसे अपनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए अगर आपने किसी सपने को देखा और उसे पूरा करने का सोचा है तो अपने लाइफ में कुछ ऐसा समय भी निकालो जहाँ आप उन सपनो को पूरा कर सको |

(4). Beware Of Social Media (The Defining Decade book in hindi) :

सोशल मीडिया का आज के समय कितना प्रभाव है इसका अंदाजा आप अपने आस पास के लोगो को देखकर लगा सकते है की कैसे आखिर लोग दिन भर फ़ोन पर चिपके रहते हैं एक सामान्य इंसान औसतन दिन के 4-5 घंटे सोशल मीडिया पर बिताता ही है जब तक वो सारे अपडेट नहीं देख लेता उसे चैन नहीं आता है |

जाब ऐसे लोगो के दोस्त कही घूमने-फिरने जाते है और सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते है तो इन्हें काफी अफ़सोस होता है की मै कितना अकेला हो गया हु लेकिन वो ये नहीं देखते हैं की खुद वो बैठे बैठे कितना समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं आपको इस तरह के दुविधाओ से दूर रहना है और तनाव बिलकुल भी नहीं लेना है |

(5). The Customized Life :

आज के समय हमारा अपनी लाइफ में कण्ट्रोल नहीं रहा है हमारी लाइफ एक रोबोट की तरह हो गयी है लेखक का कहने का अर्थ यह है की हम अपनी लाइफ को एक निर्णायक ढंग से व्यतीत नहीं करते हैं हम बिना सोचे समझे कुछ भी कर लेते हैं उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है की जिस काम को वो कर रहे हैं उसका कोई आउटपुट भी होगा की नहीं |

हमे अपने लाइफ को अपने अनुसार बदलना है कब क्या जरुरी है और क्या नहीं उसे समझना है दुनिया आपके बारे में क्या सोचेगी उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है |

(6). New Age Romance (The Defining Decade summary in hindi) :

लेखक के कहने का मतलब यह है की आज के समय लड़के-लडकियों में hookup कल्चर काफी ट्रेंड पर है हर कोई रिलेशनशिप में रहना चाहता है या फिर रिलेशन बनाना चाहता है लोग इसके लिए ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन दोनों ही तरीके अपना रहे हैं |

लेकिन एक बार उन्हें लग गया की हमारा काफी समय बर्बाद हो गया है और ये रिश्ता ज्यादा नहीं चलेगा तो वे इस बात का काफी पश्चाताप करते हैं इसीलिए कोशिश करे तो जितना हो सके एक अच्छा और अटूट रिश्ता बनाने की कोशिश करें |

(7). Partner And Family :

ये दोनों चीजे इतनी महत्वपूर्ण है की इन दोनों में एक इंसान को तालमेल बैठा पाना काफी मुश्किल हो जाता है वो चाह कर भी किसी एक के खिलाफ नहीं जा सकता है उसे दोनों तरह के एक सामान सपोर्ट करना होता है |

अगर वो ओसे नहीं करता है दो किसी एक के साथ रिश्ते खराब हो जाते है और परिस्थिति गंभीर होने पर दोनों के साथ भी रिश्ते बिगड़ जाते हैं |

(8). Live-in Relationship (The Defining Decade review in hindi) :

आज के समय हर किसी की fantacy हो गयी है की उन्हें भी लिव इन रिलेशनशिप में रहना है और कुछ लोग को रहने भी लगते हैं लेकिन आधे से ज्यादा लोग इस रिश्ते में सफल नहीं हो पाते है और उनका रिश्ता कुछ ही समय में टूट जाता है |

अगर कोई इस रिश्ते को हमेशा के लिए निभाने की सोचता है तो वे इसे निभा नहीं पाते है शायद उन्हें समाज, फॅमिली का दबाव आ जाता है या फिर कुछ भी पर्सनल दिक्कते आ जाती है |

Also Read : Hyperfocus Book Summary In Hindi

(9). Reduce Your Cost :

आज के समय लोग काफी खर्चीले हो गये है लोग बेवजह की चीजो पर ज्यादा पैसा खर्च करते हैं उन्हें ये समझना चाहिए की हमे फिजूल के खर्चे बंद कर देने चाहिए आपको ये ध्यान में रखना है की जितने कम खर्चो में आप अपना काम कर सकते है उसे करने की कोशिश कीजिये |

अगर आपका सस्ते चीजो से काम चल सकता है तो महँगी चीजो को नहीं खरीदना चाहिए जितने low cost में आपना काम चलेगा उतने ही आपके खर्चे कम होंगे |

(10). Forward Thinking :

एक समय के बाद सभी लाइफ में आगे बड़ते है और उन्हें एक बड़ा निर्णय लेना पड़ता है चाहे स्कूल के बाद कॉलेज जाना हो, या फिर कॉलेज के बाद जॉब सर्च करनी हो, हमे सभी बातो को ध्यान देकर चलना होता है क्योकि हमारी लाइफ से काफी उम्मीदे होती हैं और इस बात का ख़ासा ध्यान देना होता है की हमारी आदते लिमिट से बहार ना हो हमे अपनी सोच को broad level से सोचना होता है |

(11). Calm Yourself (The Defining Decade in hindi by meg Jay) :

आज के समय बुरा-भला कहने वाले और आलोचकों की कोई कमी नहीं है आपको कई ऐसे लोग मिलेंगे जो आपकी आलोचना करेंगे लेकिन इन बातो से आपको उदास नहीं होना है आप कुछ भी करने जाओगे आपको टोकने वाले मिल जाएँगे और वे कभी आपकी सराहना नहीं करेंगे वे हमेशा आपको नेगेटिव ही बोलेंगे|

आपको ऐसे लोगो से हमेशा दूरियां बनाकर रखनी हैं और खुद को शांत रखना है |

(12). Getting Ahead With Goals :

हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहिए आपके जीवन में आपका कुछ न कुछ goals होना चाहिय बिना इसके आप दिशाहीन हो जाते हैं |

लक्ष्य ही आपको आगे बढ़ने का साहस देता है इसीलिए लक्ष्य का होना जरुरी है जिससे आप रास्ता नहीं भटकते हैं |

Final Word :

दोस्तों इस किताब के लेखक meg jay के इस किताब the defining decade के बारे में हमने संक्षिप में बताने की पूरी कोशिश की है और ऐसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर बात की जिसमे आपको ध्यान देने की सख्त जरूरत है | The defining dacade book summary in hindi का संक्षिप रूप आपको काफी पसंद आएगा |

Vikram mehra

मेरा नाम विक्रम मेहरा है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने B.sc (PCM) से की हुई है और मुझे टेक्नोलॉजी, साइंस और लोगो को अपने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देना बहुत पसंद है मेरा मकसद ऑनलाइन माध्यम से लोगो तक इनफार्मेशन पहुचाना है और साथ ही मुझे मूवीज देखना, घूमना बहुत पसंद है |

Leave a Reply