The Psychology Of Persuasion Book Summary In Hindi By Dr. Robert Cialdini

हेलो दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम बात करेंगे लेखक dr. robert cialdini की किताब the psychology of persuasion book की जिसमे हम इस किताब में बताये गये हर बात को संक्षिप्त में आपके सामने प्रस्तुत करेंगे कि आखिर लेखक इस किताब के माध्यम से लोगो को क्या बताना चाहता है और ऐसे क्या महत्वपूर्ण बिंदु हैं जिन्हें हम अमल कर सकते हैं |

दोस्तों लेखक ने इस किताब के माध्यम से ये बताने की कोशिश की है की कैसे हम लोगो को किसी भी काम के लिए मनवा सकते हैं क्योकि आज के समय अगर आप किसी से कुछ करवाना चाहते हो तो हर कोई मना करता है तो इस हालात में ऐसा क्या करें की हर कोई आपकी बात माने |

(The Psychology Of Persuasion book summary in hindi | The Psychology Of Persuasion book in hindi | The Psychology Of Persuasion in hindi | The Psychology Of Persuasion summary in hindi | The Psychology Of Persuasion in hindi pdf)

The Psychology Of Persuasion Book Summary In Hindi | Dr. Robert Cialdini Book Summary In Hindi

(1). Reciprocation :

आपने give and take वाली बात तो सुनी ही होगी जिसे हम आम भाषा में कहते हैं एक हाथ से लो दुसरे हाथ से दो, मतलब अगर आप दूसरो की मदद करोगे तो वो भी आपकी मदद करेगा| ये लगभग सभी की ऐसी फितरत होती है की अगर आपकी किसी ने मदद की होगी तो एक दिन आप भी उसकी मदद करोगे| लेखक ने इस किताब के माध्यम से ये बताने की कोशिश की है |

इसीलिए हमेशा दूसरो की मदद करनी चाहिए तभी एक दिन कोई आपकी भी मदद करेगा |

Also Read : The magic of thinking big book summary in hindi

(2). Commitment & Consistency (The Psychology Of Persuasion book in hindi) :

आज के समय अपनी जुबान पर कायम रहना हर किसी के बस की बात नहीं है हर कोई आज के समय मुकर जाता है लेकिन जो आज के समय अपनी जुबान के पक्के होते हैं लोग उन्ही की बात मानते हैं और उन्ही की बात सुनते है और उन्ही पर भरोसा करते हैं और उन्हें ही इज्जत देते हैं ऐसे लोगो को कोई नहीं पूछता जो बड़ी बड़ी बाते करता है और काम दो पैसे का नहीं करता है और ना ही अपना वादा निभा पाता है ऐसे लोगो पर भरोसा कोई नहीं करता है |

जैसे लोग उसी नेता को फॉलो करते हैं जो जनता की सुनता हो और उनकी सेवा करता हो, उसी टीचर को अच्छा मानते हैं जो अच्छा पढाता हो, उसी डॉक्टर के पास जाते हैं जो अच्छा ईलाज करता हो| इसीलिए अगर आप भी किसी से वचन लेते हो तो उसे निभाना भी आना चाहिए |

(3). Social Proof :

आपने देखा होगा की आपने आस पास समाज में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनकी काफी अच्छी इमेज होती है लोग उनकी काफी तारीफ़ करते हैं उनका अपने सर्किल में काफी अच्छी पहचान होती है |

अगर कोई ऐसे लोगो की तारीफ़ करता है तो लोगो को भी लगता है की वाकई में वो काफी अच्छा इंसान है उसमे कुछ तो ख़ास बात है समाज में हमे भी इसी तरह की इजत बनानी चाहिए हमे अपने सोशल प्रूफ को विकसित करना चाहिए आपके समाज के लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं ये काफी महत्व रखता है |

(4). Authority (The Psychology Of Persuasion summary in hindi) :

हम देखते और सुनते है की जो व्यक्ति काफी बुद्धिमान और प्रभावी होता है उसकी हर कोई सुनता है उसकी एक अलग ही वैल्यू होती है वो जो बोलता है सभी उसे मान लेते हैं और ऐसे लोगो की बात हर कोई सुनता है और फॉलो भी करता है जैसे एक बॉस की बात उसका हर कर्मचारी सुनता है, एक शिक्षक की बात हर छात्र सुनता है और एक डॉक्टर की बात हर मरीज सुनता है क्योकि वे अपने काम में एक्सपर्ट हैं उसमे उनके अलावा दूसरा एक्सपर्ट नहीं है ये बात सभी जानते हैं लेकिन जरुरी नहीं है की आपको भी उनकी तरह के प्रोफेशन को अपनाना है बल्कि आपको जिस चीज में रूचि है आप उसमे एक्सपर्ट बन जाओ आपकी भी समाज में एक अलग ही अथॉरिटी बन जाएगी |

(5). Liking :

हम उन्ही लोगो को लाइक करते हैं जिसमे हर तरह की quality होती हैं उसमे किसी भी तरह की बुराईया नहीं होती हैं वो हर किसी को भाता हो और सबकी रिस्पेक्ट करता हो जैसे कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें आमतौर पर पसंद किया जाता है जो दिखने में गुड लुकिंग हो, जो दूसरो की आलोचना नहीं करता हो, जो हमेशा लोगो को सपोर्ट करता हो, जो दूसरो के कामो की तारीफ करे, इस तरह के लोगो को हर कोई लाइक करता है |

अगर आप भी इस तरह की quality अपने अंदर लाये तो हर कोई आपको भी लाइक करेगा |

(6). Scarcity (The Psychology Of Persuasion book summary in hindi) :

आप देखते होंगे की मार्किट में जिस चीज की shortage होती है लोग उसे जल्दी जल्दी खरीदने की कोशिश करते हैं चाहे उसकी कीमत कितनी भी ज्यादा क्यों ना हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है जैसे गोल्ड, डायमंड या लिमिटेड एडिशन प्रोडक्ट|

इसीलिए आपने देखा होगा की इस तरह की चीजे जो आसानी से नहीं मिलती है वो हर किसी के पास नहीं होती है और लोग उसे पाने की हर संभव कोशिश करते हैं क्योकि उनकी वैल्यू ज्यादा होती है और availability बहुत कम होती है |

Also Read : The defining decade book summary in hindi

Final Word :

दोस्तों ऑथर dr. robert cialdini की किताब the psychology of persuasion book की ये संक्षिप्त summary आपको काफी पसंद आई होगी क्योकि लेखक ने इस किताब में ऐसी बातें बताई हैं जिन्हें अगर आप अमल में लाये तो आपकी समाज में एक अलग ही पहचान बन जाएगी |

अगर आपको ये किताब अच्छी लगी तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

Vikram mehra

मेरा नाम विक्रम मेहरा है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने B.sc (PCM) से की हुई है और मुझे टेक्नोलॉजी, साइंस और लोगो को अपने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देना बहुत पसंद है मेरा मकसद ऑनलाइन माध्यम से लोगो तक इनफार्मेशन पहुचाना है और साथ ही मुझे मूवीज देखना, घूमना बहुत पसंद है |

Leave a Reply