दोस्तों आपको ये जानकर हैरानी होगी की इंसानों को तीसरा चिम्पैंजी कहा जाता है और इस किताब को पढकर आप जानोगे की ऐसा क्यों कहा जाता है इसके अलावा आपको ये भी पता चलेगा की हम इंसानों ने कला, संस्कृति और विज्ञान को क्यों इतना विकसित किया |
तो चलिए आज इस किताब को एक summary के माध्यम से पढ़ते हैं इस किताब में 5 भाग हैं जिसे एक-एक करके समझते हैं |
The Third Chimpanzee Book Summary In Hindi | The Third Chimpanzee Audiobook Summary
Also Read : Sapiens Book Summary In Hindi
(1). The Chimpanzee’s Closest Relatives (The Third Chimpanzee Book In Hindi)
किताब के इस भाग में बताया है की इंसानों का सबसे करीबी सम्बन्ध चिम्पैंजी ही होता है क्योकि इंसान और चिम्पैंजी के डीएनए में केवल 1.6% ही अंतर होता है | जबकि चिम्पैंजी और गोरिल्ला के डीएनए में 2.3% का ही अंतर पाया जाता है |
आपने देखा होगा की इंसान गोरिल्ला की तरह हिंसक नहीं होते हैं जबकि चिम्पैंजी हमारी तरह काफी समझदार होते हैं वे हमारी तरह ही कई चीजो का इस्तेमाल कर लेते हैं |
चिम्पैंजी वास्तव में दो तरह के पाए जाते हैं- Common Chimpanzee और Bonobo Chimpanzee.
लेखक कहते हैं की इंसान, चिम्पैंजी के इतने करीब हैं की उन्हें भी third chimpanzee बोलना चाहिए और इनका वैज्ञानिक नाम Pan से Homo कर देना चाहिए | इस तरह से इनका पूरा नाम Pan Troglodytes के बदले Homo Troglodytes हो जाना चाहिए |
Also Read : Modern Romance Book Summary
(2). Sexual Selection By Female (The Third Chimpanzee Summary In Hindi)
ह्यूमन फीमेल बहुत ही ध्यान से अपने लिए पार्टनर का सिलेक्शन करती हैं क्योकि उन्हें आगे चलकर ये देखना होता है की उन्हें अपने बच्चो की देख-रेख और उनका बेहतर तरीके से रखरखाव और देखभाल करनी होती है |
ऐसे में वे सुनिश्चित करना चाहती है की उनका पार्टनर अपने बच्चो का पालन-पोषण और सुरक्षा की जिम्मेदारी ले सकता है की नहीं और यही कारण है की अक्सर सभी महिलाए नौकरी पेशा पुरुषो को ही ज्यादा पसंद करती हैं बजाय ऐसे पुरुष जो बेरोजगार हो |
ऐसे behavior से समाज की और भी कई दूसरी चीजे जुडी रहती हैं जैसे समाज ने बच्चो के लिए बचपन से लेकर बुढापे तक कई तरह के पालिसी और नियम बनाये हुए हैं जैसे बच्चो के पैदा होते ही उनके लिए टीकाकरण शुरू हो जाता है जिससे वे सुरक्षित रहे और आगे चलकर स्कूल, कॉलेज भी उनके शिक्षा, करियर के लिए बनाये जाते हैं |
ऐसे में इमारा behavior इस बात को सुनिश्चित करता है की हमारी प्रजाति हर हाल में सुरक्षित रहे | विज्ञान और तकनिकी ने सभी क्षेत्र में काफी विकास कर लिया है फ़ूड क्रांति की वजह से कोई भी भूखा नहीं है |
मेडिकल जगत ने बहुत सारी बीमारियों पर विजय प्राप्त करी है पहले के जमाने में चेचक जैसे बीमारी ने पूरा शहर ही उजाड़ दिया था लेकिन आज ऐसी बीमारियों का ईलाज मौजूद है |
ये सबकुछ ह्यूमन इंटेलिजेंस की वजह से हुआ है जो समय के साथ-साथ चिम्पैंजी से कहीं ज्यादा बढ़ गयी हैं |
Also Read : Designing Your Life Book Summary
(3). Sexual Selection By Male (The Third Chimpanzee Audiobook In Hindi)
इस भाग में लेखक ने बताया है की ह्यूमन मेल और फीमेल को puberty के बाद से ही एक पार्टनर की इच्छा होना शुरू होने लगती है ऐसे में वे दोनों ही अपनी तरफ से एक-दुसरे को सिग्नल भेजते रहते हैं ताकि वे एक-दुसरे की तरफ आकर्षित हो सके |
इसी के चलते काफी क्षेत्र में विकास भी हुआ, जैसे कला, संस्कृति, विज्ञान और भाषा |
जैसे जब एक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करता है तो लोग उसकी तारीफ करते हैं और ऐसे में वो कलाकार काफी पैसा भी कमाता है जब एक फेमल जोकि उसकी कला में रूचि रखती है वो उस कलाकार की तरफ आकर्षित हो जाएगी | ऐसे में वो देखेगी की उसके पास पैसा भी है और वो बच्चो का अच्छे से ख्याल रख सकता है |
ऐसा ही सभी मेल के साथ भी होता है लेकिन सभी फीमेल, मेल की तरफ आकर्षित नहीं हो सकती है उसका खुद का स्वभाव भी इसका फैसला करता है |
Also Read : Lateral Thinking Book Summary
(4). World Conquest (The Third Chimpanzee Book Review In Hindi)
समय-समय पर कुछ ह्यूमन ग्रुप ने दुसरे ह्यूमन पर अधिकार भी जमाया था जैसे यूरोपियन लोगो ने अफ्रीकन लोगो को अपना गुलाम बनाया था इसका Gene से लेना देना नहीं था ऐसा भौगोलिक स्थिति और क्लाइमेट की वजह से हुआ था |
क्योकि यूरोप और एशिया का क्लाइमेट ऐसा था जहाँ कृषि बहुत विकसित हुई | यहाँ के ठन्डे वातावरण की वजह से यहाँ के लोगो में बीमारियों से लड़ने के लिए ज्यादा इम्युनिटी विकसित हो गयी और एग्रीकल्चर भी काफी विकसित हुआ और ऐसे में वे बहुत सम्पन्न हुए और उन पैसो से उन्होंने साइंस और टेक्नोलॉजी में काफी विकास किया |
जबकि अफ्रीका के गर्म वातावरण में कृषि हो नहीं पाती है जो कुछ भी होता है उसे कीड़े बर्बाद कर देते हैं ऐसे में वे ज्यादातर शिकारी बन गये और इससे वे ज्यादा आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं बन पाए |
इसके अलावा ज्यादा गर्मी की वजह से बीमारी भी ज्यादा पनपती है अपने अच्छे क्लाइमेट की वजह से यूरोपियन और एशियाई लोग ज्यादा विकसित हो गये | बाद में साम्राज्यवाद फैला तो इन्होने अफ्रीकन और बाकी लोगो को अपना गुलाम बना लिया |
Also Read : Start With WHY Book Summary
(5). Environmental Impact And Extinction
लेखक ने आखिरी भाग में बताया है की इंसानों की सोसाइटी हमेशा लड़ाई-झगडे में ही लिप्त रही हैं ऐसे में कुछ खुद हो ज्यादा सुपीरियर मानती थी और इसके चक्कर में वे एक-दुसरे पर हमला कर देती थी साथ ही डेवलपमेंट के लिए प्रकृति के रिसोर्सेज का भी दुरूपयोग किया |
जंगल के जंगल काटे जाते हैं ताकि अपनी जरुरतो को पूरा किया जा सके और नदियों में बाँध बनाने से जलीय प्राणी विलुप्त हो गये हैं बड़ी-बड़ी सड़के और रेलवे लाइन से जंगल बंट गये हैं और जंगली जानवर एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पाते हैं ऐसे में उनके विलुप्त होने का खतरा बढ़ गया है |
प्रदूषण की समस्या भी हमने ही पैदा की है प्लास्टिक, कूड़ा, घातक गैसें और फैक्ट्री के गंदे कचरे हमारे पर्यावरण को बर्बाद कर रही हैं इससे कई प्रकार की बीमारी भी हो रही है |
हमारी पूरी धरती ही संकट से गुजर रही है परमाणु हथियारों से तो इंसानों को खतरा है ही लेकिन उसकी तबाही से पूरी धरती बर्बाद हो सकती है |
इसीलिए लेखक ने हमे सावधान किया है की इंसानों को अपने लालच पर कण्ट्रोल पाकर sustainable development पर ध्यान देना चाहिए |
Also Read : Activate Your Brain Book Summary
Final Word :
तो दोस्तों the third chimpanzee book की summary पढकर आपने जान लिया होगा की ह्यूमन को तीसरा चिम्पैंजी क्यों बोला जाता है | अगर आपको ये किताब की summary पढकर अच्छी लगी तो आप इस किताब को पूरी जरुर पढ़े और अपने लाइफ में implement करें |