What is data science in hindi with full information.

नमस्कार, मै इस topic पर आप सभी को data science के बारे में full information दुंगा, जिससे आप लोग इसके बारे में जान सके और अपने doubt clear कर सकते हैं|

Data science क्या है?

इसका मतलब ये है की बहुत सारे डाटा का समूह जिनका उपयोग useful information प्राप्त करने के लिए किया जाता है, उए डाटा किसी भी format में हो सकता है, चाहे number, text, images, audio, या फिर vidoes किसी भी format में हो सकता है| इस डाटा का इस्तेमाल बहुत बड़ी बड़ी companies करती है useful information collect करने में, इस पुरे process को data science कहते हैं|

“इसको और easy way में समझ सकते हैं, मान लो हमने बहुत सारा डाटा लिया जो हम daily इन्टरनेट के माध्यम से consume करते हैं और उसे अपने अनुसार analyse किया और उसके behalf में कोई decision लिया”

Data science का इस्तेमाल हर एक industry में हो रहा है, जैसे marketing & sales, finance, health, weather forecast, cyber security में हो रहा है|

मान लीजिये आप के पास 5000 तक का data है तो उसे आप excel में कर सकते है लेकिन अगर आपके पास 50000-100000 या फिर इससे ज्यादा डाटा हो तो उसे आपको excel में करने में problem हो सकती है इसके लिए programming की जरूरत होती है| जैसे python, R, SAS |

Data scientist का काम होता है, हमारे द्वारा consume किये गये डाटा को analyse करके useful information को collect करना |

Skill set to become a data scientist in hindi:

Skill set हम दो भागों में divide करते हैं, Hard skill और  soft skill | अभी हम Hard skill के बारे में बात करेंगे:

  • सर्वप्रथम आपको programing knowledge होनी चाहिए,जैसे: python, java, R, SAS|

लेकिन मै आप सभी को prefer करूंगा की आप python को select कीजिए क्युकी market में इसी की बहुत demand है, और python बहुत ही popular programing language है|

  • आपको mathametics की knowledge होना बहुत जरुरी है जिसमे probability, statistics, linear algebra इत्यादि के बारे में deep knowledge होना चाहिए|
  • आपको database management system (DBMS) का knowlege होना जरुरी है, इसमें SQL, mongoDB, mysql जैसे डाटाबेस language का आना भी जरुरी है|
  • Big data Hadoop का knowledge भी जरुरी है
  • Machine learning and deep learning का knowledge भी जरुरी है|

Soft skill:

  • आपको business domain का knowledge होना जरुरी है|
  • जिस domain में आप कम करेंगे उसके बारे में curiosity & interest होना चाहिए|
  • Communication skill होना बहुत ही आवश्यक है|

उपर दिए गये स्टेप को follow करोगे तो कम से कम 6 महीनो में आप ये सभी skill सीख सकते हैं| और कोई भी data scientist बन सकता है, ये इतना मुश्किल भी नही है की आप नही कर सकते हैं अगर आप google में search करोगे तो आपको पता चलेगा की कितने सारे लोगों अपना profession transition किया है, जो लोग पहले software engineer, finance, marketing के field में थे उन्होंने अपना career data science में switch कर लिया है |

Qualification (योग्यता ):

  • अगर आपको data scientist बनाना है तो आपको कम से कम graduate होना जरुरी है
  • Graduation : B-tech, Bachelor of science, Bachelor of commerce, BCA, BBA, B.sc IT इत्यादि |
  • Post graduation: M-tech, Master of science, master of commerce, MCA, BBA, M.sc IT इत्यादि|
  • लेकिन आज के time पर बहुत सारे certification program भी होते है जो बहुत सारे colleges करवाते हैं, आप वो भी कर सकते हैं|

Future in Data science in hindi:

अब बात करते हैं की future या फिर career की तो आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं की आज के समय में बहुत से लोग अपना career switch कर रहे हैं data science की तरफ, और यही trend चल रहा है, यही आने वाला future है क्युकी data की market में बहुत demant गई| अब वो आपको तय करना है की आपका interest इसमें है की नही |

Salary of data scientist in hindi:

अब बात करे अगर सैलरी की तो आप खुद से search कर सकते हैं की आने वाले समय में इसका कितन महत्व है, इसी के हिसाब से इसकी demand भी बहुत ज्यादा है| खासतौर पर india की बात करे तो जो india में top level की companies हैं वो एक fresher data scientist को 10L to 15L तक का package देती हैं मै maximum companies की बात कर रहा हु | Amazon जैसी company  का package ज्यादा हो सकता है|

Data scientist बनने के लिए  कहाँ से सीखे?

उत्तर : अगर आपके पास पैसो की दिक्कत है और आपको free of cost सीखना हैं जिसमे आपको कोई course करने की जरूरत नही पड़े या फिर आप job करते है और आपको job के साथ साथ सीखना है तो आप ऑनलाइन सीख सकते हैं, ऑनलाइन ऐसे बहुत सरे plateform हैं जो बहुत अच्छा सिखाते हैं|

youtube में बहुत सारे ऐसे tutorials  हैं जिनसे आप start कर सकते हैं मै आपको कुछ ऐसे नाम बताऊंगा जो बहुत अच्छा सिखाते हैं :

  • Krishna naik
  • Edureka
  • Simplilearn
  • Intellipath
  • Codebasics

ये सारे youtube channels के नाम हैं अगर आप youtube पर search करोगे तो आपको इनके बारे में पता चल जाएगा और आप किसी को भी follow कर सकते हैं |

नही तो आप udemy, coursera जैसे plateform का use कर सकते हैं| लेकिन अगर आपको certification program करना है तो आप great learning, upgrad, applied AI course, iNeuron (Krishna naik) का program join कर सकते हैं |

Edureka, Simplilearn, Intellipath जिनका नाम मैने ऊपर mention किया था उनका भी certification program चलता है आप उनको भी checkout  कर सकते हैं|

Conclusion (निष्कर्ष):

अब हम बात करते है की मैंने जो कुछ भी आपको बताया है वो मैंने लोगों का review check किया और खुद ही बहुत सारा information collect करके आपको अच्छे से बताने की कोशिश की है जिससे आपको confuse होने की जरुरत नही, सारी चीजे एक ही topic में हमने discuss कर लिया है बाकी सारी चीजे आप पर depend करता है, की आप कितने passionate हो अपने काम को लेकर, मैंने आपको एक simple सी भाषा में explain करने की कोशिश की है अगर आपको details में information चाहिए तो वो एक ही article में possible नही हो सकता है, इसके लिए मैंने आपको जो भी online resourses बताये हैं आप अगर उनको अच्छे से follow करोगे तो आपको सरे जवाब मिल जाएँगे

मै आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा बताई गई information से बहुत कुछ सिखने को मिला होगा और मै आगे भी यही कोशिश करता रहूँगा धन्यवाद |

FAQs…

क्या डाटा साइंस सिखने के लिए प्रोग्रामिंग/कोडिंग की जरूरत पड़ती है ?

बिलकुल जरूरत पड़ती है क्योकि बिना कोडिंग/प्रोग्रामिंग की मदद से आप नही सीख सकते हो आपको बाकि चीजे तो आनी ही चाहिए लेकिन प्रोग्रामिंग बहुत ही जरुरी है |

डाटा साइंस आज के समय इतना पोपुलर क्यों है ?

क्योकि आज के समय में हर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है जिसमे लोगों का डाटा हमे मिलता है और उस डाटा की मदद से हम दुनिया में सुधार करने के लिए डाटा का इस्तेमाल करते है जिससे हमे पता चलता है की एक उपभोक्ता की क्या क्या जरुरत है और इसमें भागीदारी होती है एक डाटा साइंस की |

कौन कौन से फील्ड में डाटा साइंस का इस्तेमाल होता है ?

डाटा साइंस का इस्तेमाल हेल्थ, फाइनेंस, मार्केटिंग, सुरक्षा, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन जैसे फील्ड में इस्तेमाल होता है |

डाटा साइंस का भविष्य क्या है ?

मै अगर भविष्य की बात करू तो आज के टाइम पर इन्टरनेट पर डाटा के माध्यम से काम होता है लोगों को पता है डाटा का कितना महत्व है और लोग अपनी फील्ड से आकर डाटा साइंस के फील्ड में अपना करियर बना रहे है |

क्या मै डाटा साइंटिस्ट बन सकता हु बिना किसी अनुभव के ?

बिलकुल बन सकते हो, लेकिन आपको छोटी छोटी बातो का ध्यान देना होगा, आपको बेसिक से सारी चीजो में अपनी कमांड मजबूत करनी होगी चाहे वो मैथ्स, डोमेन नॉलेज, कम्युनिकेशन स्किल, प्रोग्रामिंग स्किल हो, आपको इन बातो का ध्यान देना होगा तभी आप एक डाटा साइंटिस्ट बन सकते हो |

Vikram mehra

मेरा नाम विक्रम मेहरा है मै उत्तराखंड का रहने वाला हु मैंने B.sc (PCM) से की हुई है और मुझे टेक्नोलॉजी, साइंस और लोगो को अपने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा देना बहुत पसंद है मेरा मकसद ऑनलाइन माध्यम से लोगो तक इनफार्मेशन पहुचाना है और साथ ही मुझे मूवीज देखना, घूमना बहुत पसंद है |

Leave a Reply